ETV Bharat / state

पिछले साल की तुलना में इस साल कम छात्र देंगे यूपी बोर्ड की परीक्षा, जानिए कितनी है संख्या - बोर्ड परीक्षा 2024

माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा 2024 में इस बार 55 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे. यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 10 सितंबर तक फार्म भरने का समय विद्यार्थियों को दिया गया था. अंतिम तिथि के बाद 5503863 ने परीक्षा फार्म भरा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 12, 2023, 10:03 AM IST

लखनऊ : माध्यमिक शिक्षा परिषद में शैक्षिक सत्र 2023-24 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 सितंबर को समाप्त हो गई. इसके बाद परिषद ने कक्षा-9 व 11 में अग्रिम पंजीकरण के लिए तथा वर्ष 2024 की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आनलाइन पंजीकरण कराने वाले परीक्षार्थियों की संख्या जारी कर दी है. परिषद की ओर से जारी संख्या के अनुसार, फरवरी 2024 में होने वाले यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में बीते साल की तुलना में इस बार 3 लाख 81 हजार कम परीक्षार्थी बोर्ड की परीक्षा में बैठेंगे. माध्यमिक शिक्षा परिषद को इस बार हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 55,03,863 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं, जबकि साल 2023 में हुए बोर्ड परीक्षा के लिए यूपी बोर्ड में कुल 5885745 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया था. ऐसे में इस साल बड़ी संख्या में छात्रों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है.


माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से शैक्षिक सत्र 2023-24 में कक्षा नौ से लेकर 12वीं तक प्रवेश पाने वाले छात्र-छात्राओं का आकड़ा सोमवार को जारी कर दिया है. बोर्ड की ओर से ये आकड़ा वेबसाइट पर भी अपलोड किया गया है. माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने बताया कि 'शैक्षिक सत्र 2023-24 के लिए कक्षा में कक्षा नौ में 27 लाख 51 हजार 807 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया है, जबकि कक्षा 11 में 25 लाख 23 हजार 793 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया है. इस तरह दोनों ही कक्षाओं में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 52 लाख 75 हजार 600 हो चुकी है. इसी तरह से कक्षा 10 में रेगुलर परीक्षार्थियों की संख्या 29 लाख 42 हजार 916 है, वहीं प्राइवेट फॉर्म भरने वालों की संख्या 11 हजार 120 है.'

सचिव ने कहा कि 'इस तरह 10वीं में कुल इस बार 29 लाख 54 हजार 036 परीक्षार्थी हैं, वहीं कक्षा 12वीं में रेगुलर परीक्षार्थियों की संख्या 24 लाख 08 हजार 479 है. प्राइवेट परीक्षार्थियों की संख्या 1 लाख 41 हजार 348 है. इस तरह से कुल 25 लाख 49 हजार 827 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. सचिव ने बताया कि दसवीं और बारहवीं में कुल परीक्षार्थियों की बात करें तो रेगुलर परीक्षार्थियों की संख्या 53 लाख 51 हजार 395 है. प्राइवेट परीक्षार्थियों की संख्या 1 लाख 52 हजार 468 है. इस तरह से कुल परीक्षार्थियों की संख्या 55 लाख 03 हजार 863 है.'

परीक्षार्थियों की संख्या के अनुसार बनेंगे केन्द्र : सचिव परिषद दिव्यकांत शुक्ला ने बताया कि 'इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में 55 लाख 3 हजार 863 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. इन परीक्षार्थियों की संख्या के अुनसार ही केन्द्रों का निर्धारण किया जायेगा. उन्होंने बताया कि केन्द्र निर्धारण की गाइडलाइन पहले ही जारी की जा चुकी है. जारी गाइडलाइन के अनुसार, केन्द्र निर्धारण प्रक्रिया नवंबर माह में पूरी हो जायेगी. साल 2023 के बोर्ड परीक्षा के लिए परिषद की ओर से 8753 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. इस साल परीक्षार्थियों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है ऐसे में केंद्रों की संख्या में भी कमी देखने को मिलेगी.'

भौतिक सत्यापन रिपोर्ट में न करें खेल : सचिव ने बताया कि 'केन्द्र निर्धारण के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कॉलेजों का ब्योरा व प्रबंधकों की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार ही भौतिक सत्यापन कराये जाने का आदेश है. सचिव ने कहा कि केन्द्र निर्धारण की प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता रहे इस पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि सभी डीआईओएस को भी निर्देश दिए गये हैं कि किसी भी प्रकार से लापरवाही न होने पाये. संभवत: इस बार परीक्षाएं 10 फरवरी से शुरू हो सकती हैं.'

कक्षा 9वीं व 11वीं सत्र (2023-24)
कक्षा 9वीं 27,51,807
कक्षा 11वीं 25,23,793
कुल (9वीं+11वीं) 52,75,600
कक्षा 10वीं परीक्षा2024
नियमित 29,42,916
निजी 11,120
कुल 29,54,036
कक्षा 12वीं परीक्षा2024
नियमित24,08,479
निजी1,41,348
कुल 25,49,827
कुल कक्षा 10वीं+12वीं परीक्षा2024
नियमित53,51,395
निजी1,52,468
कुल 55,03,863

लखनऊ : माध्यमिक शिक्षा परिषद में शैक्षिक सत्र 2023-24 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 सितंबर को समाप्त हो गई. इसके बाद परिषद ने कक्षा-9 व 11 में अग्रिम पंजीकरण के लिए तथा वर्ष 2024 की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आनलाइन पंजीकरण कराने वाले परीक्षार्थियों की संख्या जारी कर दी है. परिषद की ओर से जारी संख्या के अनुसार, फरवरी 2024 में होने वाले यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में बीते साल की तुलना में इस बार 3 लाख 81 हजार कम परीक्षार्थी बोर्ड की परीक्षा में बैठेंगे. माध्यमिक शिक्षा परिषद को इस बार हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 55,03,863 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं, जबकि साल 2023 में हुए बोर्ड परीक्षा के लिए यूपी बोर्ड में कुल 5885745 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया था. ऐसे में इस साल बड़ी संख्या में छात्रों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है.


माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से शैक्षिक सत्र 2023-24 में कक्षा नौ से लेकर 12वीं तक प्रवेश पाने वाले छात्र-छात्राओं का आकड़ा सोमवार को जारी कर दिया है. बोर्ड की ओर से ये आकड़ा वेबसाइट पर भी अपलोड किया गया है. माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने बताया कि 'शैक्षिक सत्र 2023-24 के लिए कक्षा में कक्षा नौ में 27 लाख 51 हजार 807 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया है, जबकि कक्षा 11 में 25 लाख 23 हजार 793 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया है. इस तरह दोनों ही कक्षाओं में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 52 लाख 75 हजार 600 हो चुकी है. इसी तरह से कक्षा 10 में रेगुलर परीक्षार्थियों की संख्या 29 लाख 42 हजार 916 है, वहीं प्राइवेट फॉर्म भरने वालों की संख्या 11 हजार 120 है.'

सचिव ने कहा कि 'इस तरह 10वीं में कुल इस बार 29 लाख 54 हजार 036 परीक्षार्थी हैं, वहीं कक्षा 12वीं में रेगुलर परीक्षार्थियों की संख्या 24 लाख 08 हजार 479 है. प्राइवेट परीक्षार्थियों की संख्या 1 लाख 41 हजार 348 है. इस तरह से कुल 25 लाख 49 हजार 827 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. सचिव ने बताया कि दसवीं और बारहवीं में कुल परीक्षार्थियों की बात करें तो रेगुलर परीक्षार्थियों की संख्या 53 लाख 51 हजार 395 है. प्राइवेट परीक्षार्थियों की संख्या 1 लाख 52 हजार 468 है. इस तरह से कुल परीक्षार्थियों की संख्या 55 लाख 03 हजार 863 है.'

परीक्षार्थियों की संख्या के अनुसार बनेंगे केन्द्र : सचिव परिषद दिव्यकांत शुक्ला ने बताया कि 'इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में 55 लाख 3 हजार 863 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. इन परीक्षार्थियों की संख्या के अुनसार ही केन्द्रों का निर्धारण किया जायेगा. उन्होंने बताया कि केन्द्र निर्धारण की गाइडलाइन पहले ही जारी की जा चुकी है. जारी गाइडलाइन के अनुसार, केन्द्र निर्धारण प्रक्रिया नवंबर माह में पूरी हो जायेगी. साल 2023 के बोर्ड परीक्षा के लिए परिषद की ओर से 8753 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. इस साल परीक्षार्थियों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है ऐसे में केंद्रों की संख्या में भी कमी देखने को मिलेगी.'

भौतिक सत्यापन रिपोर्ट में न करें खेल : सचिव ने बताया कि 'केन्द्र निर्धारण के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कॉलेजों का ब्योरा व प्रबंधकों की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार ही भौतिक सत्यापन कराये जाने का आदेश है. सचिव ने कहा कि केन्द्र निर्धारण की प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता रहे इस पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि सभी डीआईओएस को भी निर्देश दिए गये हैं कि किसी भी प्रकार से लापरवाही न होने पाये. संभवत: इस बार परीक्षाएं 10 फरवरी से शुरू हो सकती हैं.'

कक्षा 9वीं व 11वीं सत्र (2023-24)
कक्षा 9वीं 27,51,807
कक्षा 11वीं 25,23,793
कुल (9वीं+11वीं) 52,75,600
कक्षा 10वीं परीक्षा2024
नियमित 29,42,916
निजी 11,120
कुल 29,54,036
कक्षा 12वीं परीक्षा2024
नियमित24,08,479
निजी1,41,348
कुल 25,49,827
कुल कक्षा 10वीं+12वीं परीक्षा2024
नियमित53,51,395
निजी1,52,468
कुल 55,03,863
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.