ETV Bharat / state

होली पर 'प्रहलाद नगरी' फालेन में निभाई गई सदियों पुरानी परंपरा...पढ़िये देश-विदेश की बड़ीं खबरें..

धधकती होलिका के बीच से निकला मोनू पंडा, 'प्रहलाद नगरी' फालेन में निभाई गई सदियों पुरानी परंपरा...बटेश्वर धाम में बुलडोजर का कमाल, अतिक्रमणकारियों ने खुद हटा लिया सरकारी जमीन से अवैध कब्जा...द कश्मीर फाइल्स पर बोले नाना पाटेकर, कहा भारत हिंदू और मुसलमान दोनों का देश...पढ़िये अब तक की 10 बड़ी खबरें...

etv bharat
top ten 10 am
author img

By

Published : Mar 18, 2022, 10:06 AM IST

यहां होली को विजय पर्व के रूप में मानते हैं लोग... जानें क्या है इसके पीछे की कहानी

प्रयागराज में मुगल शासक के सिपहसालार के जुल्मों का अंत होली के दिन किया गया था. तभी से जमुनीपुर कोटवा इलाके में होली के दिन विजय जुलूस निकालकर पर्व मनाने की परंपरा शुरू हुई, जो आजतक चलती आ रही है.

धधकती होलिका के बीच से निकला मोनू पंडा, 'प्रहलाद नगरी' फालेन में निभाई गई सदियों पुरानी परंपरा

प्रहलाद नगरी के नाम से मशहूर मथुरा जिले के फालेन गांव में होलिका दहन के बाद धधकती आग और लपटों के बीच से निकलने की सदियों पुरानी परंपरा पूरी की गई. इसे देखने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु फालेन गांव पहुंचे.

Holi 2022: कजरी-चैती की धुन पर खिलखिलाया बनारस

वाराणसी: होली का त्यौहार रंग खुशहाली और गीत-संगीत के साथ मनाया जाता है. इस त्यौहार में हर रंग देश की संस्कृति व परंपरा को बयां करते हैं. खैर, होली के हुड़दंग के बीच अगर लोक कलाकारों की संगीत की महफिल न सजे तो फिर यह त्यौहार थोड़ा फीका लगता है. वहीं, बात अगर काशी की करें तो फिर यह शहर तो संगीत की नगरी है.

बटेश्वर धाम में बुलडोजर का कमाल, अतिक्रमणकारियों ने खुद हटा लिया सरकारी जमीन से अवैध कब्जा

आगरा के तीर्थ धाम बटेश्वर में सरकारी जमीन पर पर अवैध कब्जा करने वालों की बुलडोजर देखकर हवा निकल गई. बाबा का बुलडोजर देखकर अतिक्रमणकारियों ने खुद ही अतिक्रमण हटा लिया है.

योगी का होली गिफ्ट... तीन दिनों तक उत्तर प्रदेश में नहीं होगी बिजली कटौती

योगी सरकार ने होली के अवसर पर तीन दिनों तक पूरे प्रदेश में निर्बाध बिजली आपूर्ति के निर्देश दिए हैं. इसके बाद उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन ने निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए कमर कस लिया है.

द कश्मीर फाइल्स पर बोले नाना पाटेकर, कहा भारत हिंदू और मुसलमान दोनों का देश

कश्मीर घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन के मुद्दे पर बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर हो रही बहस में जानेमाने अभिनेता नाना पाटेकर ने भी बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, किसी फिल्म को लेकर विवाद खड़ा होना अच्छा नहीं है.

ममता का सनसनीखेज दावा, 'पेगासस खरीदने की हुई थी पेशकश'

पेगासस विवाद पर प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सनसनीखेज दावा किया है. उन्होंने कहा कि करीब तीन साल पहले पेगासस सॉफ्टवेयर को बनाने वाली कंपनी ने उनसे संपर्क किया था. इसकी कीमत 25 करोड़ बताई गई थी. लेकिन हमने इस सौदेबाजी को इजाजत नहीं दी.

रूस यूक्रेन पर कर रहा अंधाधुंध हमला, G-7 ने की निंदा, मानवीय सहायता के लिए भारत आया आगे

आज जंग का 23वां दिन है. यूक्रेन के मेरेफा में स्कूल, सामुदायिक केंद्र पर बमबारी में 21 लोगों के मारे जाने की खबर है. खबरों की माने तो यूक्रेन की अभिनेत्री ओक्साना श्वेत्स की कीव में एक आवासीय इमारत पर किए गए रूसी रॉकेट हमले में मौत हो गई है. जी-7 ने यूक्रेन पर रूस के 'अंधाधुंध हमलों' की निंदा की है.

UN ने तालिबान शासित अफगानिस्तान के साथ औपचारिक रिश्ते स्थापित किए

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने अफगानिस्तान में अपने राजनीतिक मिशन के लिए एक मजबूत प्रस्ताव को बृहस्पतिवार को मंजूरी दे दी. यह नया प्रस्ताव लैंगिक समानता, महिलाओं और बालिकाओं के सशक्तिकरण, सभी अफगानी नागरिकों के मानवाधिकारों और एक समावेशी व प्रतिनिधि सरकार को बढ़ावा देने के मिशन को अधिकृत करता है.

हिजाब के मसले को सही तरीके से समझने की कोशिश नहीं की गयीः कल्बे जवाद

कर्नाटक राज्य में हिजाब विवाद में अदालत के फैसले पर शिया धर्मगुरु मौलाना सैय्यद कल्बे जवाद ने बयान जारी कर कहा कि इस मसले को सही तरीके से समझने की कोशिश नहीं की गयी.

यहां होली को विजय पर्व के रूप में मानते हैं लोग... जानें क्या है इसके पीछे की कहानी

प्रयागराज में मुगल शासक के सिपहसालार के जुल्मों का अंत होली के दिन किया गया था. तभी से जमुनीपुर कोटवा इलाके में होली के दिन विजय जुलूस निकालकर पर्व मनाने की परंपरा शुरू हुई, जो आजतक चलती आ रही है.

धधकती होलिका के बीच से निकला मोनू पंडा, 'प्रहलाद नगरी' फालेन में निभाई गई सदियों पुरानी परंपरा

प्रहलाद नगरी के नाम से मशहूर मथुरा जिले के फालेन गांव में होलिका दहन के बाद धधकती आग और लपटों के बीच से निकलने की सदियों पुरानी परंपरा पूरी की गई. इसे देखने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु फालेन गांव पहुंचे.

Holi 2022: कजरी-चैती की धुन पर खिलखिलाया बनारस

वाराणसी: होली का त्यौहार रंग खुशहाली और गीत-संगीत के साथ मनाया जाता है. इस त्यौहार में हर रंग देश की संस्कृति व परंपरा को बयां करते हैं. खैर, होली के हुड़दंग के बीच अगर लोक कलाकारों की संगीत की महफिल न सजे तो फिर यह त्यौहार थोड़ा फीका लगता है. वहीं, बात अगर काशी की करें तो फिर यह शहर तो संगीत की नगरी है.

बटेश्वर धाम में बुलडोजर का कमाल, अतिक्रमणकारियों ने खुद हटा लिया सरकारी जमीन से अवैध कब्जा

आगरा के तीर्थ धाम बटेश्वर में सरकारी जमीन पर पर अवैध कब्जा करने वालों की बुलडोजर देखकर हवा निकल गई. बाबा का बुलडोजर देखकर अतिक्रमणकारियों ने खुद ही अतिक्रमण हटा लिया है.

योगी का होली गिफ्ट... तीन दिनों तक उत्तर प्रदेश में नहीं होगी बिजली कटौती

योगी सरकार ने होली के अवसर पर तीन दिनों तक पूरे प्रदेश में निर्बाध बिजली आपूर्ति के निर्देश दिए हैं. इसके बाद उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन ने निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए कमर कस लिया है.

द कश्मीर फाइल्स पर बोले नाना पाटेकर, कहा भारत हिंदू और मुसलमान दोनों का देश

कश्मीर घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन के मुद्दे पर बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर हो रही बहस में जानेमाने अभिनेता नाना पाटेकर ने भी बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, किसी फिल्म को लेकर विवाद खड़ा होना अच्छा नहीं है.

ममता का सनसनीखेज दावा, 'पेगासस खरीदने की हुई थी पेशकश'

पेगासस विवाद पर प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सनसनीखेज दावा किया है. उन्होंने कहा कि करीब तीन साल पहले पेगासस सॉफ्टवेयर को बनाने वाली कंपनी ने उनसे संपर्क किया था. इसकी कीमत 25 करोड़ बताई गई थी. लेकिन हमने इस सौदेबाजी को इजाजत नहीं दी.

रूस यूक्रेन पर कर रहा अंधाधुंध हमला, G-7 ने की निंदा, मानवीय सहायता के लिए भारत आया आगे

आज जंग का 23वां दिन है. यूक्रेन के मेरेफा में स्कूल, सामुदायिक केंद्र पर बमबारी में 21 लोगों के मारे जाने की खबर है. खबरों की माने तो यूक्रेन की अभिनेत्री ओक्साना श्वेत्स की कीव में एक आवासीय इमारत पर किए गए रूसी रॉकेट हमले में मौत हो गई है. जी-7 ने यूक्रेन पर रूस के 'अंधाधुंध हमलों' की निंदा की है.

UN ने तालिबान शासित अफगानिस्तान के साथ औपचारिक रिश्ते स्थापित किए

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने अफगानिस्तान में अपने राजनीतिक मिशन के लिए एक मजबूत प्रस्ताव को बृहस्पतिवार को मंजूरी दे दी. यह नया प्रस्ताव लैंगिक समानता, महिलाओं और बालिकाओं के सशक्तिकरण, सभी अफगानी नागरिकों के मानवाधिकारों और एक समावेशी व प्रतिनिधि सरकार को बढ़ावा देने के मिशन को अधिकृत करता है.

हिजाब के मसले को सही तरीके से समझने की कोशिश नहीं की गयीः कल्बे जवाद

कर्नाटक राज्य में हिजाब विवाद में अदालत के फैसले पर शिया धर्मगुरु मौलाना सैय्यद कल्बे जवाद ने बयान जारी कर कहा कि इस मसले को सही तरीके से समझने की कोशिश नहीं की गयी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.