ETV Bharat / state

यह हैं लखनऊ के टॉप मिशनरी स्कूल, नर्सरी में दाखिले के लिए लगती है लाइन

author img

By

Published : Nov 23, 2021, 10:15 PM IST

अगर, आप भी अपनी बेटियों को टॉप स्कूल में दाखिला दिलाना चाहते हैं तो राजधानी लखनऊ में कई ऑप्शन मौजूद हैं. आप नीचे संबंधित स्कूलों की लिस्ट देख सकते हैं.

ये हैं लखनऊ के बेस्ट कॉलेज
ये हैं लखनऊ के बेस्ट कॉलेज

लखनऊ: राजधानी में नर्सरी स्कूलों में दाखिले की दौड़ शुरू हो गई है. हर अभिभावक अपने बच्चे को अच्छी शिक्षा देना चाहता है. इसके लिए बेहतर विकल्प भी तलाशता है. शहर के कौन-कौन से नामचीन मिशनरी स्कूल हैं ? इनमें दाखिले कब और कैसे होते हैं? अभिभावकों के ऐसे ही सवालों के जवाब के लिए पेश है एक विशेष रिपोर्ट.



ला मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेजः 152 साल पुराना है इतिहास


ला मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज की गिनती यूपी ही नहीं, बल्कि देश और दुनिया के बेहतरीन स्कूलों में की जाती है. इसकी स्थापना 1869 में मोती महल परिसर में 100 से कम छात्रों और कर्मचारियों के साथ की गई थी. आज, इसमें 2700 छात्र (110 बोर्डर) और 247 कर्मचारी हैं. भारत के शीर्ष 10 सभी लड़कियों के बोर्डिंग स्कूलों में दर्जा दिया गया है. फ्रांस के एक अधिकारी मेजर जनरल क्लाड मार्टिन ने इसकी स्थापना की थी. वह ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी की बंगाल सेना में मेजर जनरल के पद तक पहुंचे.



ऐसे होते हैं दाखिलेः नर्सरी में दाखिले के लिए हर साल नम्बर के पहले सप्ताह में आवेदन की प्रक्रिया शुरू होती है. सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए आवेदन लिए गए हैं. 15 से 28 नवंबर तक विलंब शुल्क के साथ पंजीकरण का मौका मिलेगा. पहली मार्च 2017 से 28 फरवरी 2018 के बीच जन्मी बच्चियों के लिए ही आवेदन स्वीकार होगा.



ला मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेजः 176 साल का इतिहास समेटे है यह कॉलेज

ला मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज की स्थापना 1845 में हुई थी. इसकी स्थापना भी मेजर जनरल क्लाड मार्टिन ने की. 1857 की क्रांति का यह गवाह रहा है. इसका निर्माण क्लाउड मार्टिन ने खुद अपने रहने के लिए कराया था. इसमें तुर्की और परशियन कारीगरी का बेजोड़ नमूना नुमाया होता है. मरने के बाद क्लाउड मार्टिन यहीं तहखाने में दफना दिए गए. उनका मकबरा यहां आज भी मौजूद है.




ऐसे कर सकते हैं आवेदनः पिछले साल तक यहां नवंबर में आवेदन लिए जाते थे लेकिन, सत्र 2022-23 नर्सरी के आवेदन फॉर्म 4 से 17 जनवरी तक स्वीकार किए जाएंगे. फॉर्म कॉलेज की वेबसाइट www.lamartinierelucknow.org पर मिलेंगे. पंजीकरण शुल्क 5000 रुपये तय है. इस पर टैक्स भी लिया जाएगा.




लोरेटो कॉन्वेंट कॉलेज

बड़े-बड़े खड़े होते हैं कतार में: लोरेटो कॉन्वेंट लखनऊ की स्थापना 1872 में की गई. संचालन इंस्टीट्यूट ऑफ द ब्लैस्ड वर्जिन मैरी के प्रबंधन की ओर से किया जाता है. यह शहर के उन चुनिंदा संस्थानों में हैं जहां बड़े बड़े रसूखदार लोग अपनी बेटियों को पढ़ाने की चाह रखते हैं. इसके लिए दाखिले के समय यहां लम्बी लम्बी कतारें लगती हैं.


ऐसे कर सकते हैं आवेदनः इस स्कूल में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया सितंबर माह में शुरू हो जाती है. 2022-23 में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो गई है.



सेंट फ्रांसिस कॉलेजः दो बच्चों से हुई थी शुरुआत

सेंट फ्रांसिस कॉलेज की शुरुआत 1885 में फादर नॉर्बर्ट ने की थी. यह कैथेलिक डायसिस ऑफ लखनऊ के अधीन संचालित मिशनरी स्कूल है. दो बच्चों के साथ इसकी शुरुआत की गई थी. आज हजारों की संख्या में छात्र यहां से पढ़कर निकलने हैं और देश दुनिया में स्कूल, घर, देश और समाज का नाम रोशन कर रहे हैं.



ऐसे होते हैं दाखिलेः नर्सरी में दाखिले के लिए आवेदन फॉर्म दिसंबर के अंतिम सप्ताह से मिलेंगे. फॉर्म कॉलेज की वेबसाइट (https://www.stfrancislucknow.org/) पर ऑनलाइन भरे जा सकेंगे.




जानिए कब और कैसे होते हैं कॉलेजों में दाखिले



1. माउंट कार्मलः महानगर स्थित माउंट कार्मल कॉलेज की एलकेजी कक्षा में दाखिले के लिए आवेदन फॉर्म नवंबर के पहले दूसरे सप्ताह में आते हैं. अभिभावक कॉलेज की वेबसाइट www.mountcarmelcollegelucknow.org से फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं.



2. कैथेड्रल स्कूलः नर्सरी में दाखिले के फॉर्म दिसंबर के पहले सप्ताह में आते हैं. वेबसाइट www.cscampuscare.in पर ऑनलाइन फार्म भरे जाते हैं. 2022-23 के आवेदन फार्म दिसंबर में आएंगे. रजिस्ट्रेशन शुल्क 1500 रुपये है, जो ऑनलाइन जमा करना होगा.

इसे भी पढ़ें-कर्नाटक में छोटे बच्चों के लिए आज से खुलेंगे स्कूल



3. सेंट एग्नेसः इस कॉलेज की नर्सरी क्लास में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन सितम्बर में आते हैं. इस साल के आवेदन हो चुके हैं. आवेदन के लिए कॉलेज की वेबसाइट www.stagnesloretolko.com जाएं.

लखनऊ: राजधानी में नर्सरी स्कूलों में दाखिले की दौड़ शुरू हो गई है. हर अभिभावक अपने बच्चे को अच्छी शिक्षा देना चाहता है. इसके लिए बेहतर विकल्प भी तलाशता है. शहर के कौन-कौन से नामचीन मिशनरी स्कूल हैं ? इनमें दाखिले कब और कैसे होते हैं? अभिभावकों के ऐसे ही सवालों के जवाब के लिए पेश है एक विशेष रिपोर्ट.



ला मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेजः 152 साल पुराना है इतिहास


ला मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज की गिनती यूपी ही नहीं, बल्कि देश और दुनिया के बेहतरीन स्कूलों में की जाती है. इसकी स्थापना 1869 में मोती महल परिसर में 100 से कम छात्रों और कर्मचारियों के साथ की गई थी. आज, इसमें 2700 छात्र (110 बोर्डर) और 247 कर्मचारी हैं. भारत के शीर्ष 10 सभी लड़कियों के बोर्डिंग स्कूलों में दर्जा दिया गया है. फ्रांस के एक अधिकारी मेजर जनरल क्लाड मार्टिन ने इसकी स्थापना की थी. वह ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी की बंगाल सेना में मेजर जनरल के पद तक पहुंचे.



ऐसे होते हैं दाखिलेः नर्सरी में दाखिले के लिए हर साल नम्बर के पहले सप्ताह में आवेदन की प्रक्रिया शुरू होती है. सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए आवेदन लिए गए हैं. 15 से 28 नवंबर तक विलंब शुल्क के साथ पंजीकरण का मौका मिलेगा. पहली मार्च 2017 से 28 फरवरी 2018 के बीच जन्मी बच्चियों के लिए ही आवेदन स्वीकार होगा.



ला मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेजः 176 साल का इतिहास समेटे है यह कॉलेज

ला मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज की स्थापना 1845 में हुई थी. इसकी स्थापना भी मेजर जनरल क्लाड मार्टिन ने की. 1857 की क्रांति का यह गवाह रहा है. इसका निर्माण क्लाउड मार्टिन ने खुद अपने रहने के लिए कराया था. इसमें तुर्की और परशियन कारीगरी का बेजोड़ नमूना नुमाया होता है. मरने के बाद क्लाउड मार्टिन यहीं तहखाने में दफना दिए गए. उनका मकबरा यहां आज भी मौजूद है.




ऐसे कर सकते हैं आवेदनः पिछले साल तक यहां नवंबर में आवेदन लिए जाते थे लेकिन, सत्र 2022-23 नर्सरी के आवेदन फॉर्म 4 से 17 जनवरी तक स्वीकार किए जाएंगे. फॉर्म कॉलेज की वेबसाइट www.lamartinierelucknow.org पर मिलेंगे. पंजीकरण शुल्क 5000 रुपये तय है. इस पर टैक्स भी लिया जाएगा.




लोरेटो कॉन्वेंट कॉलेज

बड़े-बड़े खड़े होते हैं कतार में: लोरेटो कॉन्वेंट लखनऊ की स्थापना 1872 में की गई. संचालन इंस्टीट्यूट ऑफ द ब्लैस्ड वर्जिन मैरी के प्रबंधन की ओर से किया जाता है. यह शहर के उन चुनिंदा संस्थानों में हैं जहां बड़े बड़े रसूखदार लोग अपनी बेटियों को पढ़ाने की चाह रखते हैं. इसके लिए दाखिले के समय यहां लम्बी लम्बी कतारें लगती हैं.


ऐसे कर सकते हैं आवेदनः इस स्कूल में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया सितंबर माह में शुरू हो जाती है. 2022-23 में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो गई है.



सेंट फ्रांसिस कॉलेजः दो बच्चों से हुई थी शुरुआत

सेंट फ्रांसिस कॉलेज की शुरुआत 1885 में फादर नॉर्बर्ट ने की थी. यह कैथेलिक डायसिस ऑफ लखनऊ के अधीन संचालित मिशनरी स्कूल है. दो बच्चों के साथ इसकी शुरुआत की गई थी. आज हजारों की संख्या में छात्र यहां से पढ़कर निकलने हैं और देश दुनिया में स्कूल, घर, देश और समाज का नाम रोशन कर रहे हैं.



ऐसे होते हैं दाखिलेः नर्सरी में दाखिले के लिए आवेदन फॉर्म दिसंबर के अंतिम सप्ताह से मिलेंगे. फॉर्म कॉलेज की वेबसाइट (https://www.stfrancislucknow.org/) पर ऑनलाइन भरे जा सकेंगे.




जानिए कब और कैसे होते हैं कॉलेजों में दाखिले



1. माउंट कार्मलः महानगर स्थित माउंट कार्मल कॉलेज की एलकेजी कक्षा में दाखिले के लिए आवेदन फॉर्म नवंबर के पहले दूसरे सप्ताह में आते हैं. अभिभावक कॉलेज की वेबसाइट www.mountcarmelcollegelucknow.org से फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं.



2. कैथेड्रल स्कूलः नर्सरी में दाखिले के फॉर्म दिसंबर के पहले सप्ताह में आते हैं. वेबसाइट www.cscampuscare.in पर ऑनलाइन फार्म भरे जाते हैं. 2022-23 के आवेदन फार्म दिसंबर में आएंगे. रजिस्ट्रेशन शुल्क 1500 रुपये है, जो ऑनलाइन जमा करना होगा.

इसे भी पढ़ें-कर्नाटक में छोटे बच्चों के लिए आज से खुलेंगे स्कूल



3. सेंट एग्नेसः इस कॉलेज की नर्सरी क्लास में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन सितम्बर में आते हैं. इस साल के आवेदन हो चुके हैं. आवेदन के लिए कॉलेज की वेबसाइट www.stagnesloretolko.com जाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.