लखनऊ : उत्तर प्रदेश के अमेठी के रहने वाले एक युवक के नाम से फर्जी आधार और पैन कार्ड बनवा कर लाखों रुपये का लोन करा लिया गया. अलग-अलग बैंकों से रिकवरी के लिए नोटिस पहुंचने के बाद पीड़ित को फर्जीवाड़े का पता चला. इसके बाद पीड़ित ने विभूतिखंड कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस जांच कर रही है.
विभूतिखंड इंस्पेक्टर राम सिंह (Vibhutikhand Inspector Ram Singh) ने बताया कि अमेठी नोनखार (Amethi Nonkhar) निवासी मनोज तिवारी के मुताबिक उनके नाम से पीजीआई स्थित आश्रम एल्डिको कॉलोनी (Ashram Eldeco Colony) के पते पर आधार और पैन कार्ड बनवाया गया है. जिसका इस्तेमाल करते हुए एचडीएफसी, एक्सिस, एलडी फाइनेंस और होम क्रेडिट इंडिया से वाहन और पर्सनल लोन लिया गया है. आरोपियों ने 75 हजार की बाइक और 17 लाख 21 हजार रुपये की कार भी फाइनेंस कराई है. फर्जी दस्तावेज पर मनोज की फोटो उसके दस्तावेजों के नंबर भी डाले गए हैं.
एचडीएफसी बैंक (HDFC bank) ने मनोज के अमेठी स्थित घर पर रिकवरी नोटिस नोटिस भेजा तो मनोज रायबरेली स्थित बैंक की ब्रांच में गए. जहां पता चला कि मनोज के नाम पर अलग-अलग कंपनियों से कई लोन चल रहे हैं, लेकिन किसी में भी किस्त अदा नहीं की गई है. मनोज ने एसपी रायबरेली से मिल कर घटना की शिकायत की थी. जिस पर उन्हें विभूतिखंड कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराने के लिए कहा गया. पीड़ित मनोज की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें : फर्जी दस्तावेज़ से सस्ते दाम पर बेच रहा था LDA की जमीनें, पांच साल बाद चढ़ा हत्थे