लखनऊ : पिछले कुछ महीनों से परेशान कर रहे टमाटर ने राहत देनी शुरू कर दी है, लेकिन या था कि नई मुसीबत सामने आ गई है. टमाटर के कम होते भाव के बीच प्याज के भाव चढ़ने का खतरा सिर पर मंडरा रहा है. प्याज का इस्तेमाल लगभग हर भारतीय घरों की रसोई में होता है. ऐसे में प्याज के भाव बढ़ने से हर किसी के लिए रसोई के बजट को संभालना मुश्किल हो रहा है. मौजूदा समय में खुदरा बाजार में प्याज 30-35 रुपये किलो के भाव में मिल जा रहा है. बताया जा रहा है कि सितंबर के शुरुआत महीने के दौरान प्याज के भाव और भी तेजी से बढ़ सकते हैं. प्याज के भाव डबल हो जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है. आइए जानते हैं एक सितंबर को बाजारों में क्या रहे साब्जियों के भाव.
दुबग्गा सब्जी मंडी अध्यक्ष परवेज हुसैन बताते हैं कि सितंबर महीने में प्याज के भाव 60-70 रुपये किलो तक पहुंच सकते हैं. इसका मतलब हुआ कि आने वाले दिनों में आपको प्याज अभी की तुलना में डबल भाव में पड़ने वाला है. जिस प्याज के लिए अभी आप बाजार में 30-35 रुपये किलो का भाव चुका रहे हैं. आने वाले दिनों में उसी प्याज के लिए आपको 60-70 रुपये प्रति किलो के हिसाब से भुगतान करना पड़ सकता है. हालांकि इस मामले में राहत की बात बस इतनी है कि प्याज के भाव टमाटर की तरह महीनों तक परेशान नहीं करने वाले होंगे.
लखनऊ में सब्जियों के दाम (फुटकर भाव) :
टमाटर - 60 रुपये किलो
घुइयां - 30 रुपये किलो
पालक - 50 रुपये किलो
गाजर - 50 रुपये किलो
आलू - 25 रुपये किलो
लहसुन - 130 रुपये किलो
नीबू - 70 रुपये किलो
भिंडी - 25 रुपये किलो
तोरई - 20 रुपये किलो
कद्दू - 20 रुपये किलो
लौकी - 25 रुपये किलो
सेम - 40 रुपये किलो
परवल - 40 रुपये किलो
करेला - 40 रुपये किलो
हरी धनिया - 120 रुपये किलो
हरी मिर्च - 80 रुपये किलो
अदरक - 140 रुपये किलो
फूल गोभी - 20 रुपये/प्रति पीस
प्याज- 35 रुपये किलो
यह भी पढ़ें : आलू-प्याज और लहसुन हुआ महंगा, हरी सब्जियों के दाम नरम
सुलतानपुर: फल-सब्जी आढ़तियों पर गिरी गाज, 13 लाइसेंस सस्पेंड 8 को नोटिस