ETV Bharat / state

600 रुपये होगा लखनऊ से गाजीपुर तक पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का टोल टैक्स

लखनऊ से पूर्वांचल को जोड़ने के लिए 340.82 किलोमीटर लंबा छह लेन वाला पूर्वांचल एक्सप्रेस वे बनाया गया है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समय मिलते ही इस एक्सप्रेस वे का लोकार्पण किया जाएगा. इस एक्सप्रेस वे के बन जाने से अब गाजीपुर से लखनऊ का सफर साढ़े तीन घंटे में पूरा किया जा सकेगा.

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे
author img

By

Published : Oct 11, 2021, 10:37 PM IST

लखनऊ: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर टोल टैक्स लगभग 600 रुपये का होगा, जो कि गाजीपुर से लखनऊ के पूरे रास्ते पर एक तरफ के लिए मान्य होगा. इसके अलावा अलग-अलग कट पर रेट कम होते जाएंगे. अब एक्सप्रेस-वे पर टोल प्लाजा का निर्माण किया जा रहा है. इसके अलावा जन सुविधाएं भी जल्द शुरू की जाएंगी. टोल वसूली के लिए कंपनी का चयन करने के लिए तकनीकी बिड खोली जा चुकी है और अब वित्तीय बिड बहुत जल्द खोली जाएगी.

लखनऊ से पूर्वांचल को जोड़ने के लिए 340.82 किलोमीटर लंबा छह लेन वाला पूर्वांचल एक्सप्रेस वे बनाया गया है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समय मिलते ही इस एक्सप्रेस वे का लोकार्पण किया जाएगा. इस एक्सप्रेस वे के बन जाने से अब गाजीपुर से लखनऊ का सफर साढ़े तीन घंटे में पूरा किया जा सकेगा. भविष्य में इस एक्सप्रेस वे को आठ लेन का किया जा सकता है, इसके लिए जमीन छोड़ी गई है.

यूपीडा के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीश चंद वर्मा ने इस बारे में बताया कि जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समय मिलेगा. एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण कर दिया जाएगा. टोल को लेकर टेक्निकल बिड ओपन हो चुकी है और फाइनेंशियल बिड बहुत जल्द खुलेगी. कंपनी से रेट तय होते ही टोल वसूली का भी आगाज हो जाएगा.

एक्सप्रेस-वे एक नजर में

  • 23,000 करोड़ रुपये की लागत से बना 340 किमी लंबा एक्सप्रेस-वे.
  • पूर्वी यूपी के लिए लाइफलाइन कहा जा रहा है पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे.
  • अवध और पूर्वी यूपी के 9 जिलों से होता हुआ गुजरेगा ये एक्सप्रेस-वे.
  • लिंक रोड के जरिए जुड़ रहे हैं गोरखपुर और वाराणसी जैसे अहम शहर.

इसे भी पढ़ें- मोदी और जॉनसन ने टीका प्रमाणन, व्यापार, जलवायु सम्मेलन पर चर्चा की

लखनऊ: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर टोल टैक्स लगभग 600 रुपये का होगा, जो कि गाजीपुर से लखनऊ के पूरे रास्ते पर एक तरफ के लिए मान्य होगा. इसके अलावा अलग-अलग कट पर रेट कम होते जाएंगे. अब एक्सप्रेस-वे पर टोल प्लाजा का निर्माण किया जा रहा है. इसके अलावा जन सुविधाएं भी जल्द शुरू की जाएंगी. टोल वसूली के लिए कंपनी का चयन करने के लिए तकनीकी बिड खोली जा चुकी है और अब वित्तीय बिड बहुत जल्द खोली जाएगी.

लखनऊ से पूर्वांचल को जोड़ने के लिए 340.82 किलोमीटर लंबा छह लेन वाला पूर्वांचल एक्सप्रेस वे बनाया गया है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समय मिलते ही इस एक्सप्रेस वे का लोकार्पण किया जाएगा. इस एक्सप्रेस वे के बन जाने से अब गाजीपुर से लखनऊ का सफर साढ़े तीन घंटे में पूरा किया जा सकेगा. भविष्य में इस एक्सप्रेस वे को आठ लेन का किया जा सकता है, इसके लिए जमीन छोड़ी गई है.

यूपीडा के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीश चंद वर्मा ने इस बारे में बताया कि जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समय मिलेगा. एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण कर दिया जाएगा. टोल को लेकर टेक्निकल बिड ओपन हो चुकी है और फाइनेंशियल बिड बहुत जल्द खुलेगी. कंपनी से रेट तय होते ही टोल वसूली का भी आगाज हो जाएगा.

एक्सप्रेस-वे एक नजर में

  • 23,000 करोड़ रुपये की लागत से बना 340 किमी लंबा एक्सप्रेस-वे.
  • पूर्वी यूपी के लिए लाइफलाइन कहा जा रहा है पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे.
  • अवध और पूर्वी यूपी के 9 जिलों से होता हुआ गुजरेगा ये एक्सप्रेस-वे.
  • लिंक रोड के जरिए जुड़ रहे हैं गोरखपुर और वाराणसी जैसे अहम शहर.

इसे भी पढ़ें- मोदी और जॉनसन ने टीका प्रमाणन, व्यापार, जलवायु सम्मेलन पर चर्चा की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.