ETV Bharat / state

लखनऊ: 7 सितंबर से शुरू होगी मेट्रो, गो स्मार्ट कार्ड के साथ मिलेगी टोकन की सुविधा - मेट्रो सेवा

राजधानी लखनऊ में 7 सितंबर से शहरवासियों को एक बार फिर मेट्रो से सफर की सुविधा मिलने लगेगी. यात्री स्मार्ट कार्ड के साथ टोकन लेकर भी मेट्रो से यात्रा कर सकेंगे. हालांकि पहले यह तय किया गया था कि स्टेशन पर यात्रियों को टोकन नहीं मिलेगा, सिर्फ स्मार्ट कार्ड से ही सफर कर सकेंगे.

lucknow news
7 सितंबर से लखनऊ मेट्रो सेवा शुरू होगी
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 11:40 AM IST

लखनऊ: आगामी 7 सितंबर से शहरवासियों को एक बार फिर लखनऊ मेट्रो से सफर की सुविधा मिलने लगेगी. पहले यह तय किया गया था कि स्टेशन पर यात्रियों को टोकन नहीं मिलेगा, सिर्फ स्मार्ट कार्ड के जरिये ही सफर कर सकेंगे. लेकिन अब स्टेशनों पर टोकन लेकर भी यात्री मेट्रो से अपनी मंजिल तक पहुंच सकेंगे. खास बात यह भी है कि सरकार ने शनिवार को लॉकडाउन खत्म कर दिया है, लेकिन रविवार को शहर में लॉकडाउन जारी रहेगा. इसके बावजूद लखनऊ मेट्रो यात्रियों के लिए रविवार को भी उपलब्ध होगी.

lucknow news
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव.
साढे़ पांच माह बाद आखिरकार 7 सितंबर से एक बार फिर लखनऊ मेट्रो यार्ड से बाहर निकलकर पटरी पर दौड़ती हुई नजर आएगी. यह शहरवासियों के लिए काफी राहत भरी खबर है. दफ्तर तक मेट्रो से आने-जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी. यह भी फैसला लिया गया है कि लखनऊ मेट्रो सभी 21 स्टेशनों पर यात्रियों के लिए रुकेगी. इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने बताया कि हम सभी स्टेशनों को जोड़ते हुए मेट्रो का संचालन करेंगे.

कोरोना से बचाव के लिए खास व्यवस्था की गई है. सभी कोच सैनिटाइज होने के बाद ही यात्रियों के लिए उपलब्ध होंगे. सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ख्याल रखा जाएगा. इसके अलावा उन्होंने बताया कि स्टेशन के अंदर सभी यात्रियों के स्मार्टफोन में आरोग्य सेतु ऐप की भी चेकिंग की जाएगी. आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड और उपयोग में होने पर ही एंट्री दी जाएगी. जिन यात्रियों के स्मार्टफोन में ऐप इंस्टॉल नहीं होगा उन्हें रजिस्टर में अपनी पूरी डिटेल नोट करने के बाद ही प्रवेश मिलेगा.

साढ़े पांच माह तक मेट्रो का संचालन बंद रहने से जिन यात्रियों के पास गो स्मार्ट कार्ड है, उसकी वैधता समाप्त हो चुकी है. लेकिन मेट्रो कॉर्पोरेशन ने फैसला लिया है कि अब ऑटोमैटिक गो स्मार्ट कार्ड एक्टिवेट हो जाएगा. जिनके कार्ड में धनराशि मौजूद होगी, उन्हें अतिरिक्त रिचार्ज की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.

लखनऊ: आगामी 7 सितंबर से शहरवासियों को एक बार फिर लखनऊ मेट्रो से सफर की सुविधा मिलने लगेगी. पहले यह तय किया गया था कि स्टेशन पर यात्रियों को टोकन नहीं मिलेगा, सिर्फ स्मार्ट कार्ड के जरिये ही सफर कर सकेंगे. लेकिन अब स्टेशनों पर टोकन लेकर भी यात्री मेट्रो से अपनी मंजिल तक पहुंच सकेंगे. खास बात यह भी है कि सरकार ने शनिवार को लॉकडाउन खत्म कर दिया है, लेकिन रविवार को शहर में लॉकडाउन जारी रहेगा. इसके बावजूद लखनऊ मेट्रो यात्रियों के लिए रविवार को भी उपलब्ध होगी.

lucknow news
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव.
साढे़ पांच माह बाद आखिरकार 7 सितंबर से एक बार फिर लखनऊ मेट्रो यार्ड से बाहर निकलकर पटरी पर दौड़ती हुई नजर आएगी. यह शहरवासियों के लिए काफी राहत भरी खबर है. दफ्तर तक मेट्रो से आने-जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी. यह भी फैसला लिया गया है कि लखनऊ मेट्रो सभी 21 स्टेशनों पर यात्रियों के लिए रुकेगी. इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने बताया कि हम सभी स्टेशनों को जोड़ते हुए मेट्रो का संचालन करेंगे.

कोरोना से बचाव के लिए खास व्यवस्था की गई है. सभी कोच सैनिटाइज होने के बाद ही यात्रियों के लिए उपलब्ध होंगे. सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ख्याल रखा जाएगा. इसके अलावा उन्होंने बताया कि स्टेशन के अंदर सभी यात्रियों के स्मार्टफोन में आरोग्य सेतु ऐप की भी चेकिंग की जाएगी. आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड और उपयोग में होने पर ही एंट्री दी जाएगी. जिन यात्रियों के स्मार्टफोन में ऐप इंस्टॉल नहीं होगा उन्हें रजिस्टर में अपनी पूरी डिटेल नोट करने के बाद ही प्रवेश मिलेगा.

साढ़े पांच माह तक मेट्रो का संचालन बंद रहने से जिन यात्रियों के पास गो स्मार्ट कार्ड है, उसकी वैधता समाप्त हो चुकी है. लेकिन मेट्रो कॉर्पोरेशन ने फैसला लिया है कि अब ऑटोमैटिक गो स्मार्ट कार्ड एक्टिवेट हो जाएगा. जिनके कार्ड में धनराशि मौजूद होगी, उन्हें अतिरिक्त रिचार्ज की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.