लखनऊ: आगामी 7 सितंबर से शहरवासियों को एक बार फिर लखनऊ मेट्रो से सफर की सुविधा मिलने लगेगी. पहले यह तय किया गया था कि स्टेशन पर यात्रियों को टोकन नहीं मिलेगा, सिर्फ स्मार्ट कार्ड के जरिये ही सफर कर सकेंगे. लेकिन अब स्टेशनों पर टोकन लेकर भी यात्री मेट्रो से अपनी मंजिल तक पहुंच सकेंगे. खास बात यह भी है कि सरकार ने शनिवार को लॉकडाउन खत्म कर दिया है, लेकिन रविवार को शहर में लॉकडाउन जारी रहेगा. इसके बावजूद लखनऊ मेट्रो यात्रियों के लिए रविवार को भी उपलब्ध होगी.
कोरोना से बचाव के लिए खास व्यवस्था की गई है. सभी कोच सैनिटाइज होने के बाद ही यात्रियों के लिए उपलब्ध होंगे. सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ख्याल रखा जाएगा. इसके अलावा उन्होंने बताया कि स्टेशन के अंदर सभी यात्रियों के स्मार्टफोन में आरोग्य सेतु ऐप की भी चेकिंग की जाएगी. आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड और उपयोग में होने पर ही एंट्री दी जाएगी. जिन यात्रियों के स्मार्टफोन में ऐप इंस्टॉल नहीं होगा उन्हें रजिस्टर में अपनी पूरी डिटेल नोट करने के बाद ही प्रवेश मिलेगा.
साढ़े पांच माह तक मेट्रो का संचालन बंद रहने से जिन यात्रियों के पास गो स्मार्ट कार्ड है, उसकी वैधता समाप्त हो चुकी है. लेकिन मेट्रो कॉर्पोरेशन ने फैसला लिया है कि अब ऑटोमैटिक गो स्मार्ट कार्ड एक्टिवेट हो जाएगा. जिनके कार्ड में धनराशि मौजूद होगी, उन्हें अतिरिक्त रिचार्ज की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.