ETV Bharat / state

आमजन की रसोई में पहुंचने लगीं स्वाद बढ़ाने वाली हरी सब्जियां, जानें आज क्या रहे सब्जियों के भाव - सब्जी मंडियों

सब्जी मंडियों (vegetable markets) में क्षेत्रीय किसानों की फसल बाजार पहुंचने के कारण हरी सब्जियों के दाम काफी कम हो गए हैं. अभी तक दूसरे प्रदेशों से सब्जियां आ रही थीं. इसके चलते हरी सब्जियों के दाम काफी बढ़े हुए थे. बहरहाल अब आम आदमी की थाली में स्वाद बढ़ाने वाली सब्जियां पहुंचने लगी हैं.

c
c
author img

By

Published : Dec 30, 2022, 6:32 AM IST

लखनऊ : घर की रसोई (home kitchen) का बजट बिगाड़ने वाली हरी सब्जियों (Budget Busters Green Vegetables) का स्वाद अब आम आदमी को भी मिलने लगा है. महंगाई के कारण लाल हुआ टमाटर अब सस्ता होने लगा है. वहीं जिन सब्जियों के भाव (prices of vegetables) आसमान छू गए थे, अब उन सभी सब्जियों के दाम औंधे मुंह गिर चुके हैं. कभी महंगाई के चलते भिंडी और तरोई (Okra and Taroi) जो आम आदमी की पहुंच से दूर हो गई थी. अब इन दोनों के सब्जियों के दाम आधे हो गए हैं.

पिछले 10 दिनों में हरी सब्जियों के दामों में भारी गिरावट (Heavy fall in the prices of green vegetables) देखने को मिली है. रसोई का स्वाद बढ़ाने वाली दो दर्जन सीजनल सब्जियां अब आमजन की जेब का बजट नहीं बिगाड़ेंगी. आने वाले दिनों में इनके दाम और गिरने की सम्भावना जताई जा रही है. सब्जी के कारोबारियों (vegetable traders) की मानें तो पिछले 10 दिनों में दामों में काफी गिरावट आ चुकी है. आने वाले दिनों में अभी और गिरावट आएगी. इससे आमजन के जेब पर पड़ रहे अतिरिक्त भार से उन्हें मुक्ति मिलेगी. आइए जानते हैं शुक्रवार (30 दिसंबर) को क्या रहे सब्ज़ियों के दाम.

बाजारों में हरी मिर्च-40 रुपये किलो, अदरक-30 रुपये किलो, फूल गोभी- 10 रुपये/प्रति पीस, टमाटर 20 रुपये किलो, हरा मटर-30 रुपये किलो, पालक-20 रुपये किलो, गाजर-15 रुपये किलो, पुराना आलू -15 रुपये किलो, नयाआलू - 30 रुपये किलो, लहसुन- 25रुपये किलो, प्याज 35 रुपये किलो, नीबू -35 रुपये किलो, भिंडी-35 रुपये किलो, तरोई-30 रुपये किलो, कद्दू-20 रुपये किलो, लौकी- 20 रुपये किलो, सेम-40 रुपये किलो, परवल-30 रुपये किलो, करेला-40 रुपये किलो बिका.

यह भी पढ़ें : क्षेत्र पंचायत सदस्य से रंगदारी मांगने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

लखनऊ : घर की रसोई (home kitchen) का बजट बिगाड़ने वाली हरी सब्जियों (Budget Busters Green Vegetables) का स्वाद अब आम आदमी को भी मिलने लगा है. महंगाई के कारण लाल हुआ टमाटर अब सस्ता होने लगा है. वहीं जिन सब्जियों के भाव (prices of vegetables) आसमान छू गए थे, अब उन सभी सब्जियों के दाम औंधे मुंह गिर चुके हैं. कभी महंगाई के चलते भिंडी और तरोई (Okra and Taroi) जो आम आदमी की पहुंच से दूर हो गई थी. अब इन दोनों के सब्जियों के दाम आधे हो गए हैं.

पिछले 10 दिनों में हरी सब्जियों के दामों में भारी गिरावट (Heavy fall in the prices of green vegetables) देखने को मिली है. रसोई का स्वाद बढ़ाने वाली दो दर्जन सीजनल सब्जियां अब आमजन की जेब का बजट नहीं बिगाड़ेंगी. आने वाले दिनों में इनके दाम और गिरने की सम्भावना जताई जा रही है. सब्जी के कारोबारियों (vegetable traders) की मानें तो पिछले 10 दिनों में दामों में काफी गिरावट आ चुकी है. आने वाले दिनों में अभी और गिरावट आएगी. इससे आमजन के जेब पर पड़ रहे अतिरिक्त भार से उन्हें मुक्ति मिलेगी. आइए जानते हैं शुक्रवार (30 दिसंबर) को क्या रहे सब्ज़ियों के दाम.

बाजारों में हरी मिर्च-40 रुपये किलो, अदरक-30 रुपये किलो, फूल गोभी- 10 रुपये/प्रति पीस, टमाटर 20 रुपये किलो, हरा मटर-30 रुपये किलो, पालक-20 रुपये किलो, गाजर-15 रुपये किलो, पुराना आलू -15 रुपये किलो, नयाआलू - 30 रुपये किलो, लहसुन- 25रुपये किलो, प्याज 35 रुपये किलो, नीबू -35 रुपये किलो, भिंडी-35 रुपये किलो, तरोई-30 रुपये किलो, कद्दू-20 रुपये किलो, लौकी- 20 रुपये किलो, सेम-40 रुपये किलो, परवल-30 रुपये किलो, करेला-40 रुपये किलो बिका.

यह भी पढ़ें : क्षेत्र पंचायत सदस्य से रंगदारी मांगने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.