ETV Bharat / state

जब मार्च में पड़ रही मई-जून की गर्मी तो आगे क्या होगा, जानें क्या कहता है मौसम विभाग - लखनऊ लेटेस्ट न्यूज

उत्तर प्रदेश में मार्च महीने में पड़ रही भीषण गर्मी से आम जनमानस परेशान है. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक फिलहाल उत्तर प्रदेश में गर्मी से राहत मिलने के आसार भी नहीं हैं. खबर में जानें अभी कब तक ऐसा मौसम रहने वाला है.

etv bharat
मई-जून की गर्मी
author img

By

Published : Mar 31, 2022, 2:03 PM IST

लखनऊ: मार्च महीने में पड़ रही भीषण गर्मी से आम जनमानस परेशान है. सुबह से ही तेज धूप खिल रही है, दोपहर होते-होते पारा 40 डिग्री के पार पहुंचने से सड़कों पर सन्नाटा रहता है. सुबह से ही भीषण गर्मी होने की वजह से लोग गर्मी से बचने के लिए घरों में कैद होने को मजबूर हैं. बढ़ते तापमान के साथ गर्म हवाओं के थपेड़ों ने सब को हिला दिया है. मार्च माह में जिस तरह की गर्मी पड़ रही है, आम जनमानस सोचने को मजबूर है कि आने वाले दिनों में इस बार भीषण गर्मी से जूझना पड़ेगा.

मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक फिलहाल उत्तर प्रदेश में गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. आने वाले दिनों में मौसम शुष्क रहेगा बारिश की संभावना नहीं है. मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के पूर्वी व पश्चिमी इलाकों में गर्म हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है. मौसम विज्ञान विभाग ने पश्चिमी इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी करने के साथ ही पूर्वी इलाकों में यलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही मौसम विज्ञान विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलें. बाहर निकलने पर पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहने.

प्रमुख शहरों का तापमान-

लखनऊ- राजधानी में बुधवार को न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से लगभग 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को लखनऊ में आसमान साफ रहेंगे. अधिकतम तापमान 39 व न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कानपुर नगर- कानपुर में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य है. वहीं अधिकतम तापमान लगभग 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

गोरखपुर- जिले में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 3.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

वाराणसी- जिले में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

यह भी पढ़ें- देश के सबसे शक्तिशाली लोगों में PM मोदी नंबर 1, CM योगी किस नंबर पर?

प्रयागराज- जिले में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य है. वहीं अधिकतम तापमान लगभग 42 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मेरठ- जिले में न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

आगरा- जिले में न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

हवाओं के बदलने से मिलेगी कुछ राहत- मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि पश्चिमी हवाओं के चलने से उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है. आने वाले 8 से 10 दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा. बारिश की संभावना नहीं है. डॉ. गुप्ता ने बताया कि इस समय प्रदेश में पश्चिमी हवाएं चल रही हैं. तीन-चार दिनों बाद हवाओं में परिवर्तन होने की संभावना है. हवाओं के बदलने से कुछ राहत मिल सकती है.

मार्च माह में भीषण गर्मी- डॉ. जेपी गुप्ता के मुताबिक मार्च के महीने में अमूमन पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने या अन्य कारणों की वजह से बारिश या पहाड़ों पर बर्फबारी होती थी, जिससे मार्च महीने में मौसम खुशनुमा रहता था. लेकिन इस बार कोई विक्षोभ सक्रिय नहीं हुआ है और पश्चिमी हवाएं चल रही है. इस वजह से मार्च माह में भीषण गर्मी पड़ रही है. डॉ. गुप्ता ने बताया कि मई-जून के महीने में भी तापमान लगभग यही रहेगा. इससे ज्यादा तापमान होने की संभावना कम है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: मार्च महीने में पड़ रही भीषण गर्मी से आम जनमानस परेशान है. सुबह से ही तेज धूप खिल रही है, दोपहर होते-होते पारा 40 डिग्री के पार पहुंचने से सड़कों पर सन्नाटा रहता है. सुबह से ही भीषण गर्मी होने की वजह से लोग गर्मी से बचने के लिए घरों में कैद होने को मजबूर हैं. बढ़ते तापमान के साथ गर्म हवाओं के थपेड़ों ने सब को हिला दिया है. मार्च माह में जिस तरह की गर्मी पड़ रही है, आम जनमानस सोचने को मजबूर है कि आने वाले दिनों में इस बार भीषण गर्मी से जूझना पड़ेगा.

मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक फिलहाल उत्तर प्रदेश में गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. आने वाले दिनों में मौसम शुष्क रहेगा बारिश की संभावना नहीं है. मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के पूर्वी व पश्चिमी इलाकों में गर्म हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है. मौसम विज्ञान विभाग ने पश्चिमी इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी करने के साथ ही पूर्वी इलाकों में यलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही मौसम विज्ञान विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलें. बाहर निकलने पर पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहने.

प्रमुख शहरों का तापमान-

लखनऊ- राजधानी में बुधवार को न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से लगभग 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को लखनऊ में आसमान साफ रहेंगे. अधिकतम तापमान 39 व न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कानपुर नगर- कानपुर में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य है. वहीं अधिकतम तापमान लगभग 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

गोरखपुर- जिले में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 3.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

वाराणसी- जिले में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

यह भी पढ़ें- देश के सबसे शक्तिशाली लोगों में PM मोदी नंबर 1, CM योगी किस नंबर पर?

प्रयागराज- जिले में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य है. वहीं अधिकतम तापमान लगभग 42 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मेरठ- जिले में न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

आगरा- जिले में न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

हवाओं के बदलने से मिलेगी कुछ राहत- मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि पश्चिमी हवाओं के चलने से उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है. आने वाले 8 से 10 दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा. बारिश की संभावना नहीं है. डॉ. गुप्ता ने बताया कि इस समय प्रदेश में पश्चिमी हवाएं चल रही हैं. तीन-चार दिनों बाद हवाओं में परिवर्तन होने की संभावना है. हवाओं के बदलने से कुछ राहत मिल सकती है.

मार्च माह में भीषण गर्मी- डॉ. जेपी गुप्ता के मुताबिक मार्च के महीने में अमूमन पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने या अन्य कारणों की वजह से बारिश या पहाड़ों पर बर्फबारी होती थी, जिससे मार्च महीने में मौसम खुशनुमा रहता था. लेकिन इस बार कोई विक्षोभ सक्रिय नहीं हुआ है और पश्चिमी हवाएं चल रही है. इस वजह से मार्च माह में भीषण गर्मी पड़ रही है. डॉ. गुप्ता ने बताया कि मई-जून के महीने में भी तापमान लगभग यही रहेगा. इससे ज्यादा तापमान होने की संभावना कम है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.