लखनऊ: उत्तर प्रदेश में शीत ऋतु धीरे धीरे अपने शबाब पर आती जा रही है. शीत ऋतु के आते ही सुबह व शाम कोहरा गिरना शुरू हो गया है. अभी शहरी क्षेत्रों में हल्का कोहरा पड़ रहा है. वही गांव व आइसोलेटेड स्थानों पर सुबह व शाम के समय कोहरे के साथ दिन में बादल भी छाए रहने की वजह से ठंड में इजाफा हो रहा है.
अरब सागर मे बने निम्न दबाव का असर कम होने के कारण उत्तर प्रदेश में मौसम साफ हुआ है. आंशिक रूप से बादल छाए हुए थे हल्की बूंदाबांदी के बाद आसमान साफ हो गए हैं. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 7 दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा. बारिश की संभावना नहीं है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी.
रविवार को राजधानी लखनऊ में सुबह हल्के कोहरे के बाद तेज धूप निकली. जिससे दिन भर मौसम खुशनुमा बना रहा. न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी व अधिकतम तापमान सामान्य होने की वजह से राजधानी वासियों को सर्दी का एहसास कम हुआ.
सर्दी से निपटने के लिए प्रशासन ने कसी कमर
सर्दी के मौसम को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन को सभी तैयारियां पूर्ण करने के दिशा निर्देश जारी किए हैं. मुख्यमंत्री ने सभी रेन बसेरा को दुरुस्त करने और अलाव की व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश जारी किए हैं.
प्रमुख शहरों का तापमान
राजधानी लखनऊ में रविवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है. वहीं न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को राजधानी लखनऊ में आसमान साफ रहेंगे. सुबह व शाम के समय घोड़े के साथ हल्की धुंध छाई रहेगी. अधिकतम तापमान 28 डिग्री व न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
गोरखपुर
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.
वाराणसी
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है. वहीं अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है.
प्रयागराज
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2.2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मेरठ
मेरठ में न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.
आगरा
आगरा में न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1.7 डिग्री सेल्सियस कम है.
इसे भी पढे़ं- हवाओं का रुख बदलने से बारिश के आसार, ऐसा रहेगा यूपी में मौसम का हाल
मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश में आने वाले 7 दिनों तक आसमान साफ रहेंगे. सुबह व शाम के समय कोहरा छाया रहेगा. बारिश की संभावना नहीं है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट होगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप