लखनऊ: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर उत्तर प्रदेश के मैदानी इलाकों में देखा जा सकता है. उत्तर प्रदेश के तराई वाले क्षेत्रों में सुबह-शाम शीतलहर भी चल रही है. वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में इसका एहसास दिन में भी होने लगा है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि इस साल कड़ाके की ठंड पड़ेगी. जिसकी शुरुआत इस महीने के अंत में हो सकती है.
राजधानी लखनऊ में शनिवार को अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 29 डिग्री व न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
प्रयागराज में शनिवार को न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को अधिकतम तापमान 30 व न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. गोरखपुर में शनिवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.
वाराणसी में शनिवार को न्यूनतम तापमान 13.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को अधिकतम तापमान 29 व न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
लखनऊ आंचलिक विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश में आने वाले 7 दिनों तक मौसम सामान्य रहेगा. तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस गिरावट होगी. ग्रामीण क्षेत्रों में हल्का कोहरा छाया रहेगा. नवंबर माह के अंत से कड़ाके की सर्दी शुरू हो जाएगी.
इसे भी पढे़ं- UP Weather Update: पहाड़ों हो रही बर्फबारी से मैदानी क्षेत्रों में बढ़ी ठंड, जानें मौसम का हाल