लखनऊ: पश्चिम बंगाल में बन रहे निम्न दबाव के क्षेत्रफल के कारण उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाकों में 16 से लेकर 20 अक्टूबर तक बारिश हो सकती है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. वहीं, पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई है.
मानसून समाप्त होने के बाद उत्तर प्रदेश में मौसम लगातार शुष्क बना हुआ है. बादल साफ होने की वजह से तेज धूप पड़ रही है. जिससे गर्मी में वृद्धि हुई है. मौसम में नमी होने के कारण व पश्चिम बंगाल में निम्न दबाव के प्रभाव से एक बार फिर से उत्तर प्रदेश में बारिश होने के संभावना है.
बुधवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2.1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 4.9 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
राजधानी लखनऊ में पिछले 1 सप्ताह से मौसम शुष्क बना हुआ है. आसमान साफ होने के साथ ही तेज धूप निकलने से राजधानी वासियों को गर्मी का दंश झेलना पड़ रहा है. तापमान 35 डिग्री सेल्सियस पार होने की वजह से अक्टूबर में भी मई-जून वाली गर्मी पड़ रही है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गुरुवार को राजधानी लखनऊ में मौसम साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 35 व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. जहां बारिश की संभावना नहीं है.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि मानसून का प्रभाव उत्तर प्रदेश में समाप्त हो चला है. वहीं, पश्चिम बंगाल में बन रहे निम्न दबाव के क्षेत्रफल की वजह से 16 अक्टूबर से लेकर 19 अक्टूबर तक उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाकों में तेज बारिश की संभावना है. पश्चिमी और पूर्वी इलाकों के आइसोलेटेड स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है.
इसे भी पढ़ें- UP Weather Update: पूर्वी व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इन इलाकों में हो सकती है हल्की बारिश, जानें