लखनऊ: उत्तर प्रदेश में चल रहा मानसून लगभग समाप्त हो गया है. जिसके बाद प्रदेश में अब नम स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है. वहीं, मौसम सामान्यत: साफ रहने की संभावना जताई जा रही है. तेज धूप निकलने के कारण मौसम के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है.
मंगलवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जोकि सामान्य है. न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है जो सामान्य से थोड़ा अधिक है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को राजधानी में मौसम साफ रहेगा.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में बहुत ही हल्की बारिश उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर देखने को मिल सकती है. इसके अलावा ज्यादातर मौसम साफ रहेगा. मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश से मानसून लगभग समाप्त हो चला है. अधिकतर जिलों में मौसम साफ रहने की संभावना है.
इसे भी पढे़ं- UP Weather Update: अक्टूबर माह तक जारी रहेगी बारिश, जानिए आज का मौसम