ETV Bharat / state

मौसमी सब्जियों के दाम में आई गिरावट, ये हैं फुटकर भाव - lucknow sabji mandi

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार को सब्जियों के दामों में मामूली गिरावट दर्ज की गई. हालांकि ज्यादातर सब्जियों के दाम स्थिर या कम हुए हैं, जिससे ग्राहक राहत महसूस कर रहे हैं.

lucknow news
दुबग्गा सब्जी मंडी में सब्जी के दाम हुए कम.
author img

By

Published : Feb 1, 2021, 8:49 AM IST

लखनऊ : राजधानी में हरी सब्जियों के दाम सोमवार को भी लगभग स्थिर नजर आए. सभी सब्जी मंडियों में मौसमी सब्जियों की आवक बढ़ी है. पिछले कई दिनों सब्जियों के दाम में मामूली गिरावट देखी जा रही है. दुबग्गा सब्जी मंडी में गोभी, बंद गोभी, मटर, पालक और टमाटर जैसी अनेक सब्जियों के दाम लोगों की पहुंच में हैं. ऐसे में ग्राहक राहत महसूस कर रहे हैं.

बाजार में मौसमी सब्जियों के अलावा अन्य अनसीजनल सब्जियों में कटहल भी आपको मिल जाएगा. कई सप्ताह से सब्जियों के दामों में ज्यादा तब्दीली नहीं आई है. इससे रसोई के बजट पर ज्यादा असर नहीं पड़ा है. यही कारण है कि ग्राहक हरी सब्जियों को अधिक से अधिक भोजन में शामिल कर रहे हैं. इतना ही नहीं मंडियों में सब्जियों की वैरायटी भी बढ़ी है. गाजर, चुकंदर और पत्तेदार सब्जियों की डिमांड अच्छी खासी रही.

जानिए, सोमवार को राजधानी में क्या है सब्जियों के भाव-

सब्जियों के नामदाम (प्रति किलो)
सोया-मेथी20-25 रुपये
प्याज30-40रुपये
आलू10-12 रुपये
टमाटर20-25 रुपये
फूलगोभी5-10 रुपये
भिंडी35 से 45 रुपये
बैगन10-20 रुपये
मिर्च40-50 रुपये
परवल40-50 रुपये
सेम20-30 रुपये
हरी धनिया30-40 रुपये
शिमला मिर्च25-30 रुपये
लौकी10-15 रुपये
कद्दू10-15 रुपये
मटर15-20 रुपये
अदरक 40 से 50 रुपये
चुकंदर 20 से 25 रुपये
कटहल 20 से 30 रुपये
पालक 15 से 20 रुपये

कड़ाके की सर्द के बीच मण्डियों में सब्जी हरी सब्जियों की भरमार है. यही कारण है कि सब्जियों के दाम आम लोगों की पहुंच में है. इससे ग्राहक काफी राहत महसूस कर रहे हैं. खास तौर पर मौसमी और विटमिन युक्त सब्जियों की खपत बढ़ी है.

लखनऊ : राजधानी में हरी सब्जियों के दाम सोमवार को भी लगभग स्थिर नजर आए. सभी सब्जी मंडियों में मौसमी सब्जियों की आवक बढ़ी है. पिछले कई दिनों सब्जियों के दाम में मामूली गिरावट देखी जा रही है. दुबग्गा सब्जी मंडी में गोभी, बंद गोभी, मटर, पालक और टमाटर जैसी अनेक सब्जियों के दाम लोगों की पहुंच में हैं. ऐसे में ग्राहक राहत महसूस कर रहे हैं.

बाजार में मौसमी सब्जियों के अलावा अन्य अनसीजनल सब्जियों में कटहल भी आपको मिल जाएगा. कई सप्ताह से सब्जियों के दामों में ज्यादा तब्दीली नहीं आई है. इससे रसोई के बजट पर ज्यादा असर नहीं पड़ा है. यही कारण है कि ग्राहक हरी सब्जियों को अधिक से अधिक भोजन में शामिल कर रहे हैं. इतना ही नहीं मंडियों में सब्जियों की वैरायटी भी बढ़ी है. गाजर, चुकंदर और पत्तेदार सब्जियों की डिमांड अच्छी खासी रही.

जानिए, सोमवार को राजधानी में क्या है सब्जियों के भाव-

सब्जियों के नामदाम (प्रति किलो)
सोया-मेथी20-25 रुपये
प्याज30-40रुपये
आलू10-12 रुपये
टमाटर20-25 रुपये
फूलगोभी5-10 रुपये
भिंडी35 से 45 रुपये
बैगन10-20 रुपये
मिर्च40-50 रुपये
परवल40-50 रुपये
सेम20-30 रुपये
हरी धनिया30-40 रुपये
शिमला मिर्च25-30 रुपये
लौकी10-15 रुपये
कद्दू10-15 रुपये
मटर15-20 रुपये
अदरक 40 से 50 रुपये
चुकंदर 20 से 25 रुपये
कटहल 20 से 30 रुपये
पालक 15 से 20 रुपये

कड़ाके की सर्द के बीच मण्डियों में सब्जी हरी सब्जियों की भरमार है. यही कारण है कि सब्जियों के दाम आम लोगों की पहुंच में है. इससे ग्राहक काफी राहत महसूस कर रहे हैं. खास तौर पर मौसमी और विटमिन युक्त सब्जियों की खपत बढ़ी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.