लखनऊ : राजधानी लखनऊ की सब्जी मंडियों में हर तरह की सब्जियां इस समय उपलब्ध हैं. हरी सब्जियों की मांग पहले की अपेक्षा बढ़ गई है. प्रदेश के विभिन्न शहरों में बारिश होने से कुछ सब्जियों के रेट दर में वृद्धि हो सकती है. सब्जियों के रेट में पूरी तरह से उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. वहीं कुछ सब्जियां रेट दर में राहत दे रही हैं, जिससे लोग सब्जी को खरीद कर अपने घर की गृहस्थी को चला पा रहे हैं, जैसे- लौकी, फूल गोभी, बैगन जैसी सब्जियां सस्ते दामों में बिक रही है.
जानिए, आज सब्जियों का फुटकर भाव-
सब्जियों के नाम | दाम/ प्रति किलो |
सोया मेथी | 20 रुपये |
प्याज | 30-40 रुपये |
आलू | 30-35 रुपये |
टमाटर | 35-40 रुपये |
फूलगोभी | 25-30 रुपये |
भिंडी | 35-40 रुपये |
बैगन | 15-20 रुपये |
मिर्च | 50-60 रुपये |
परवल | 60-80 रुपये |
सेम | 60-70 रुपये |
धनिया | 40-50 रुपये |
शिमला मिर्च | 60-80 रुपये |
नया आलू | 40-45 रुपये |
पालक | 10-15 रुपये |
लौकी | 30-40 रुपये |
राजधानी लखनऊ में त्योहार सीजन में सब्जियों की रेट में पूरी तरह से गिरावट देखने को मिल रही है, जिसकी वजह से इसका बोझ निम्न वर्ग और मध्यम वर्ग के लोगों पर कम पड़ेगा. लेकिन वहीं कुछ सब्जियां बारिश होने से महंगी होंगी.