ETV Bharat / state

हरी सब्जियों के दाम में आई मामूली गिरावट, लहसुन-प्याज के भाव चढ़े - vegetable market in lucknow

राजधानी लखनऊ की सब्जी मंडियों में हरी सब्जियों के दाम कुछ कम हुए हैं. हालांकि, प्याज और लहसुन के दाम में बढ़ोतरी देखी गई. आगे और प्याज के दाम बढ़ने की आशंका जतायी जा रही है.

राजधानी में सब्जियों के भाव
राजधानी में सब्जियों के भाव
author img

By

Published : May 30, 2021, 12:06 PM IST

लखनऊ: राजधानी की सब्जी मंडियों में रविवार को फुटकर सब्जियों के दाम कम हुए हैं. नीबू के दाम भी घटकर 40 रुपये प्रति किलो तक आ गए हैं. कटहल, घुइयां, भिंडी, लौकी और हरी मिर्च के दाम में भी मामूली कमी आई है. हालांकि, प्याज और लहसुन के दाम में बढ़ोतरी देखी गई. दशहरी आम के दाम में लगातर गिरावट देखी जा रही है. आढ़ती अब्दुल राइन का कहना है नासिक से आने वाली प्याज कोविड संक्रमण के चलते नहीं आ पा रही है. यही स्थिति रही तो दाम और चढ़ेंगे.

फलों के फुटकर भाव

फल के नामदाम (प्रति किलो)
संतरा90-100 रुपये
मौसमी80-100 रुपये
सेब140-150 रुपये
अनार80-100 रुपये
केला40-60 रुपये (प्रति दर्जन)
तरबूज10-15 रुपये
खरबूजा20-30 रुपये
लीची100-120 रुपये
पपीता40 से 50 रुपये
दशहरी आम60-80 रुपये

लखनऊ: राजधानी की सब्जी मंडियों में रविवार को फुटकर सब्जियों के दाम कम हुए हैं. नीबू के दाम भी घटकर 40 रुपये प्रति किलो तक आ गए हैं. कटहल, घुइयां, भिंडी, लौकी और हरी मिर्च के दाम में भी मामूली कमी आई है. हालांकि, प्याज और लहसुन के दाम में बढ़ोतरी देखी गई. दशहरी आम के दाम में लगातर गिरावट देखी जा रही है. आढ़ती अब्दुल राइन का कहना है नासिक से आने वाली प्याज कोविड संक्रमण के चलते नहीं आ पा रही है. यही स्थिति रही तो दाम और चढ़ेंगे.

फलों के फुटकर भाव

फल के नामदाम (प्रति किलो)
संतरा90-100 रुपये
मौसमी80-100 रुपये
सेब140-150 रुपये
अनार80-100 रुपये
केला40-60 रुपये (प्रति दर्जन)
तरबूज10-15 रुपये
खरबूजा20-30 रुपये
लीची100-120 रुपये
पपीता40 से 50 रुपये
दशहरी आम60-80 रुपये
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.