लखनऊ: राजधानी की सब्जी मंडियों में रविवार को फुटकर सब्जियों के दाम कम हुए हैं. नीबू के दाम भी घटकर 40 रुपये प्रति किलो तक आ गए हैं. कटहल, घुइयां, भिंडी, लौकी और हरी मिर्च के दाम में भी मामूली कमी आई है. हालांकि, प्याज और लहसुन के दाम में बढ़ोतरी देखी गई. दशहरी आम के दाम में लगातर गिरावट देखी जा रही है. आढ़ती अब्दुल राइन का कहना है नासिक से आने वाली प्याज कोविड संक्रमण के चलते नहीं आ पा रही है. यही स्थिति रही तो दाम और चढ़ेंगे.
फलों के फुटकर भाव
फल के नाम | दाम (प्रति किलो) |
संतरा | 90-100 रुपये |
मौसमी | 80-100 रुपये |
सेब | 140-150 रुपये |
अनार | 80-100 रुपये |
केला | 40-60 रुपये (प्रति दर्जन) |
तरबूज | 10-15 रुपये |
खरबूजा | 20-30 रुपये |
लीची | 100-120 रुपये |
पपीता | 40 से 50 रुपये |
दशहरी आम | 60-80 रुपये |