लखनऊ: राजधानी समेत पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में आज गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से मौसम में परिवर्तन हुआ है. यह परिवर्तन 9 जनवरी तक जारी रहेगा. प्रदेश भर में रुक रुक कर कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश होने की संभावना है. उत्तर प्रदेश में इस समय कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. दिन में छाए बादल व चल रही हवाएं प्रदेशवासियों को ठिठुरने पर मजबूर कर रही हैं. सुबह-शाम गिरने वाला कोहरा और भी घना हो गया है इसके चलते यातायात व्यवस्था पर भी बुरा प्रभाव पड़ा है. मंगलवार को उत्तर प्रदेश का फर्रुखाबाद सबसे ठंडा जिला रहा. जहां पर न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
चारों तरफ धुआं ही धुआं
राजधानी लखनऊ में बुधवार सुबह घना कोहरा गिरा. इसकी वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो गई. सड़कों पर वाहन रेंगते हुए नजर आए. सड़क पर चारों तरफ धुआं ही धुआं नजर आ रहा है. घने कोहरे के साथ ही ठंडी हवाएं भी चल रही हैं. इससे ठंडक में इजाफा हुआ है. मंगलवार को दिन में तेज धूप निकलने से राजधानी वासियों को ठंडक से राहत मिली थी देर रात से ही कोहरा गिरना शुरू हुआ जो सुबह तक जारी है.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ
राजधानी लखनऊ में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को कुछ स्थानों पर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. सुबह शाम गिरने वाला कोहरा और भी घना होगा. अधिकतम तापमान 24 व न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
गोरखपुर
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है. वहीं अधिकतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम है.
वाराणसी
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से दो डिग्री अधिक है.
प्रयागराज
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मेरठ
मेरठ में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य वही अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 दशमलव 7 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
आगरा
आगरा में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है। वहीं अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री से अधिक है.
मेरठ में सर्द हुआ मौसम
पश्चिमी यूपी में मंगलवार की सुबह से बेमौसम तेज बूंदाबादी हो रही है. सर्दी के मौसम में जहां पारा लुढ़क कर ठिठुरन बढ़ गई है. वहीं किसानों की फसलों को फायदा भी पहुंचा है. कृषि वैज्ञानिकों के मुताबिक सर्द ऋतु में हुई बूंदाबादी से गेहूं, सरसों और सब्जियों की फसल को लाभ होगा. गेहूं और सरसों की फसल में बारिश से सिंचाई हो गई है. वहीं, पारा लुढ़क कर निचले पायदान पर पहुंच गया है. जिससे ठंड होने के आसार भी बढ़ गए हैं.
सर्दी के मौसम में अचानक बूंदाबादी होने से न सिर्फ तापमान में गिरावट आई है बल्कि ठंड भीबढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में रात के तापमान में गिरावट रहेगी. 20 जनवरी तक अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. जनवरी महीने में घने कोहरे का प्रकोप भी झेलना पड़ेगा.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से पूरे उत्तर प्रदेश में बारिश होने की संभावना है. कुछ स्थानों पर हल्की कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है. यह मौसम 9 जनवरी तक बना रहेगा इसके बाद मौसम फिर सामान्य होगा तापमान में कुछ गिरावट हो सकती है.
इसे भी पढे़ं- Weather Update: यूपी में बदला मौसम का मिजाज, जानें अपने शहर का हाल