- पश्चिम बंगाल और असम में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे मोदी
पीएम मोदी आज पश्चिम बंगाल और असम में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. बता दें कि दोनों राज्यों में 27 मार्च को पहले चरण के मतदान कराए जाने हैं. चुनाव के नतीजे 2 मई को घोषित किए जाने हैं. - केंद्रीय चुनाव समिति की मैराथन बैठक, भाजपा उम्मीदवारों के नाम पर मंथन
भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शीर्ष भाजपा नेताओं ने पार्टी मुख्यालय में उम्मीदवारों के नामों पर मंथन किया गया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय, केंद्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो व कई अन्य भाजपा नेताओं ने भी बैठक में भाग लिया. सूत्रों के मुताबिक भाजपा कुछ और सांसदों को पश्चिम बंगाल के चुनावी रण में उतार सकती है. - फडणवीस बोले- मेरे कार्यकाल में उद्धव ने वाजे को बहाल करने का बनाया था दबाव
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे पर बयान दिया है. उन्होंने दावा किया कि जब वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे तब वर्ष 2018 में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को बहाल करने के लिए कहा था. उन्होंने आरोप लगाया कि शिवसेना ने इस मुद्दे पर उनपर दबाव बनाया था. - पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज करेंगे मथुरा का दौरा
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने दो दिवसीय दौरे पर आज मथुरा पहुंच रहे हैं. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री के साथ सपा के दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे. वह तकरीबन 1 बजे पूर्व मुख्यमंत्री गोविंद नगर क्षेत्र स्थित एक स्थानीय होटल में कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बैठक में भाग लेंगे, जिसके बाद अखिल भारतीय बंजारा उदासीन आश्रम पहुंचेंगे. उसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में पूजन अर्चन करने के लिए पहुंचेंगे और रात्रि में वृंदावन में स्थित सपा नेता के घर पर विश्राम करेंगे. - परिणय सूत्र में एक साथ बंधेंगे 3500 जोड़े, सीएम योगी देंगे आशीर्वाद
सामूहिक विवाह योजना के तहत राजधानी लखनऊ में होने वाले कार्यक्रम में आज 3500 जोड़े एक दूसरे के हो जाएंगे. सामूहिक विवाह कार्यक्रम भारतीय संस्कृति के अनुरूप बकायदा वेद मंत्रोच्चार के साथ संपन्न होगा. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्य अतिथि पहुंचेंगे और वर-वधु को आशीर्वाद देंगे. - पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण जारी, 2015 के आधार पर किया गया लागू
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए हाईकोर्ट के निर्देश के बाद बुधवार को देर रात पंचायती राज विभाग ने आरक्षण व्यवस्था जारी कर दी गई. पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने पंचायत चुनाव के लिए ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत अध्यक्ष के पद का आरक्षण जारी कर दिया. - यमुना एक्सप्रेस वे पर बस पलटी, 14 सवारियां घायल
आगरा में यमुना एक्सप्रेस वे के झरना नाले के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसा थाना खंदौली इलाके के यमुना एक्सप्रेसवे पर हुआ. हादसे समय बस के अंदर लगभग 100 सवारियां थी. दुर्घटना में महिलाओं और बच्चों सहित 14 लोग घायल हो गए. दुर्घटना का शिकार हुई बस गुड़गांव से पश्चिम बंगाल के लिए जा रही थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एसएन अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां पर थाना एमएम गेट पुलिस भी पहुंच गई. हादसे के बाद चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए. - दूसरे प्रदेशों से आने वाले यात्रियों का होगा कोरोना टेस्टः मुख्य सचिव
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने कोरोना के संबंध में नई गाइडलाइन जारी की है. कोरोना के संबंध में जारी नए निर्देश के अनुसार, अब दूसरे प्रदेशों से आने वाले यात्रियों की जांच होगी. एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन पर टेस्ट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. यदि किसी यात्री में लक्षण दिखाई देते हैं तो उसके लिए आरटीसीपीसीआर जांच कराया जाना अनिवार्य कर दिया गया है. - अयोध्या में बनाये जाने वाले सभी भवनों में हो यूनीफाॅर्मिटी : मुख्य सचिव
अयोध्या में हो रहे विभिन्न विकास कार्यो एवं विजन डाॅक्यूमेंट प्लान के संबंध में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि अयोध्या के विकास के लिए विभिन्न विभागों द्वारा जो कार्य चिन्हित किये गए हैं, उनकी कार्य योजना 2 दिवस में उपलब्ध करा दी जाए. उन्होंने कहा कि अयोध्या विजन डाॅक्यूमेंट में सभी विभागों के प्रमुख कार्यों को सम्मिलित किया जाए तथा इसके लिए आवास विभाग नोडल विभाग होगा. - अजित सिंह मर्डर: शिवेंद्र ने उगले राज, जेल से होता था पैसे का इंतजाम
मऊ के मोहम्मदाबाद गोहना के पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की हत्या में आरोपी शूटर शिवेंद्र सिंह उर्फ अंकुर ने बुधवार को पूछताछ में कई राज उगले. कस्टडी रिमांड पर आए शिवेंद्र ने बताया कि उसे शूटरों के ठहरने से लेकर शूटरों के खाने-पीने तक का इंतजाम करना होता था. इसके लिए धन आजमगढ़ जेल में बंद अखंड सिंह उपलब्ध कराता था.
पढ़िए, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
पश्चिम बंगाल और असम में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे मोदी...केंद्रीय चुनाव समिति की मैराथन बैठक, भाजपा उम्मीदवारों के नाम पर मंथन...पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज करेंगे मथुरा का दौरा...पढ़ें अब तक की अन्य बड़ी खबरें...
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें .
- पश्चिम बंगाल और असम में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे मोदी
पीएम मोदी आज पश्चिम बंगाल और असम में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. बता दें कि दोनों राज्यों में 27 मार्च को पहले चरण के मतदान कराए जाने हैं. चुनाव के नतीजे 2 मई को घोषित किए जाने हैं. - केंद्रीय चुनाव समिति की मैराथन बैठक, भाजपा उम्मीदवारों के नाम पर मंथन
भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शीर्ष भाजपा नेताओं ने पार्टी मुख्यालय में उम्मीदवारों के नामों पर मंथन किया गया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय, केंद्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो व कई अन्य भाजपा नेताओं ने भी बैठक में भाग लिया. सूत्रों के मुताबिक भाजपा कुछ और सांसदों को पश्चिम बंगाल के चुनावी रण में उतार सकती है. - फडणवीस बोले- मेरे कार्यकाल में उद्धव ने वाजे को बहाल करने का बनाया था दबाव
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे पर बयान दिया है. उन्होंने दावा किया कि जब वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे तब वर्ष 2018 में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को बहाल करने के लिए कहा था. उन्होंने आरोप लगाया कि शिवसेना ने इस मुद्दे पर उनपर दबाव बनाया था. - पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज करेंगे मथुरा का दौरा
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने दो दिवसीय दौरे पर आज मथुरा पहुंच रहे हैं. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री के साथ सपा के दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे. वह तकरीबन 1 बजे पूर्व मुख्यमंत्री गोविंद नगर क्षेत्र स्थित एक स्थानीय होटल में कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बैठक में भाग लेंगे, जिसके बाद अखिल भारतीय बंजारा उदासीन आश्रम पहुंचेंगे. उसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में पूजन अर्चन करने के लिए पहुंचेंगे और रात्रि में वृंदावन में स्थित सपा नेता के घर पर विश्राम करेंगे. - परिणय सूत्र में एक साथ बंधेंगे 3500 जोड़े, सीएम योगी देंगे आशीर्वाद
सामूहिक विवाह योजना के तहत राजधानी लखनऊ में होने वाले कार्यक्रम में आज 3500 जोड़े एक दूसरे के हो जाएंगे. सामूहिक विवाह कार्यक्रम भारतीय संस्कृति के अनुरूप बकायदा वेद मंत्रोच्चार के साथ संपन्न होगा. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्य अतिथि पहुंचेंगे और वर-वधु को आशीर्वाद देंगे. - पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण जारी, 2015 के आधार पर किया गया लागू
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए हाईकोर्ट के निर्देश के बाद बुधवार को देर रात पंचायती राज विभाग ने आरक्षण व्यवस्था जारी कर दी गई. पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने पंचायत चुनाव के लिए ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत अध्यक्ष के पद का आरक्षण जारी कर दिया. - यमुना एक्सप्रेस वे पर बस पलटी, 14 सवारियां घायल
आगरा में यमुना एक्सप्रेस वे के झरना नाले के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसा थाना खंदौली इलाके के यमुना एक्सप्रेसवे पर हुआ. हादसे समय बस के अंदर लगभग 100 सवारियां थी. दुर्घटना में महिलाओं और बच्चों सहित 14 लोग घायल हो गए. दुर्घटना का शिकार हुई बस गुड़गांव से पश्चिम बंगाल के लिए जा रही थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एसएन अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां पर थाना एमएम गेट पुलिस भी पहुंच गई. हादसे के बाद चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए. - दूसरे प्रदेशों से आने वाले यात्रियों का होगा कोरोना टेस्टः मुख्य सचिव
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने कोरोना के संबंध में नई गाइडलाइन जारी की है. कोरोना के संबंध में जारी नए निर्देश के अनुसार, अब दूसरे प्रदेशों से आने वाले यात्रियों की जांच होगी. एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन पर टेस्ट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. यदि किसी यात्री में लक्षण दिखाई देते हैं तो उसके लिए आरटीसीपीसीआर जांच कराया जाना अनिवार्य कर दिया गया है. - अयोध्या में बनाये जाने वाले सभी भवनों में हो यूनीफाॅर्मिटी : मुख्य सचिव
अयोध्या में हो रहे विभिन्न विकास कार्यो एवं विजन डाॅक्यूमेंट प्लान के संबंध में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि अयोध्या के विकास के लिए विभिन्न विभागों द्वारा जो कार्य चिन्हित किये गए हैं, उनकी कार्य योजना 2 दिवस में उपलब्ध करा दी जाए. उन्होंने कहा कि अयोध्या विजन डाॅक्यूमेंट में सभी विभागों के प्रमुख कार्यों को सम्मिलित किया जाए तथा इसके लिए आवास विभाग नोडल विभाग होगा. - अजित सिंह मर्डर: शिवेंद्र ने उगले राज, जेल से होता था पैसे का इंतजाम
मऊ के मोहम्मदाबाद गोहना के पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की हत्या में आरोपी शूटर शिवेंद्र सिंह उर्फ अंकुर ने बुधवार को पूछताछ में कई राज उगले. कस्टडी रिमांड पर आए शिवेंद्र ने बताया कि उसे शूटरों के ठहरने से लेकर शूटरों के खाने-पीने तक का इंतजाम करना होता था. इसके लिए धन आजमगढ़ जेल में बंद अखंड सिंह उपलब्ध कराता था.