- दीपोत्सव 2020: 6 लाख दीयों से जगमगाई अयोध्या, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड
राम की नगरी अयोध्या धनतेरस के मौके पर ही जगमग हो गई. छोटी दीपावली के मौके पर शुक्रवार को यहां दीपोत्सव मनाया गया. इस दौरान राम की पैड़ी के घाटों पर एक साथ 6,06,569 दीप जलाकर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया. इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी मौजूद रहीं. - 'अवधपुरी आए रघुराई', उल्लास के साथ अयोध्या में जीवंत हो उठा त्रेतायुग
'अवधपुरी आए रघुराई' चौपाई बजते ही सरयू के तट पर चारो ओर उल्लास छा गया. ऐसा लगा कि मानों त्रेतायुग जीवंत हो उठा हो. वनवास से लौटे सिया राम और लक्ष्मण स्वरूपों की मुख्यमंत्री योगी ने अगवानी की. राम का अभिषेक कर सीएम योगी ने लोक कल्याण का आशीर्वाद भी मांगा. - दीपों के महापर्व का आगाज, जानिए कब करें लक्ष्मी पूजन
दिवाली पर मां लक्ष्मी और गणेश के स्वागत की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. धनतेरस के साथ ही दीपों के महापर्व की शुरुआत हो चुकी है. मां अन्नपूर्णा से अन्न धन का आशीष पाकर श्रद्धालु अब घर-घर महालक्ष्मी के स्वागत की तैयारियां कर रहे हैं. शुभ मुहूर्त में महालक्ष्मी का आह्वान करके घरों की चौखट से गंगा घाट तक दीप रोशन होंगे. - एलओसी पर पाकिस्तान के 11 सैनिक ढेर, सेना ने तबाह किया बंकर
पाकिस्तानी सेना द्वारा जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शुक्रवार को गुरेज सेक्टर के इजमर्ग में संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया गया. इसके कुछ ही मिनटों के बाद कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में गोलीबारी की गई. जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के 11 सैनिक मारे गए. भारत के तीन जवान शहीद हो गए. भारतीय सेना ने पाकिस्तान के बंकर को तबाह कर दिया है - लखनऊ: खूब बिके दो पहिया और चार पहिया वाहन, जमकर हुई धनवर्षा
धनतेरस पर वाहनों के शौकीनों ने अपने पसंदीदा वाहनों की जमकर खरीदारी की. लखनऊ के 175 शोरूम से करीब 1,700 नई गाड़ियों की बिक्री हुई. इनमें 500 से ज्यादा लग्जरी कारें और 1200 से ज्यादा बाइक और स्कूटी को लोगों ने खरीदा. वहीं शुक्रवार शाम तक आरटीओ कार्यालय में 400 वाहनों का ही पंजीकरण हुआ, जिनमें 275 दो पहिया और 225 चार पहिया वाहन शामिल थे. - बेटी और दामाद के हत्यारे पिता समेत तीन गिरफ्तार
हरदोई जिले की कोतवाली शाहाबाद पुलिस ने ढाई साल पहले गुमशुदा हुई एक महिला की हत्या का खुलासा करते हुए उसके पिता समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक महिला के पिता ने पहले दामाद की हत्या की थी और शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था, इसके बाद बेटी द्वारा पुलिस से शिकायत करने की बात पर उसकी कुचलकर हत्या कर दी गई थी और शव को छिपा दिया गया था. एसपी अनुराग वत्स ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस घटना के खुलासे पर आई जी ने पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम दिए जाने की घोषणा की है. - लखनऊ: पुलिस कर्मियों के स्थानांतरण पर लगी रोक हटी, अब हो सकेगा ट्रांसफर
कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश में स्वास्थ्य कर्मियों से लेकर पुलिसकर्मियों के स्थानांतरण पर रोक लगाई गई थी. इतना ही नहीं अभी भी स्वास्थ्य विभाग और कई अन्य विभागों में स्थानांतरण पर रोक लगी हुई है. वहीं अब शुक्रवार को प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने एक आदेश जारी करके पुलिस विभाग में स्थानांतरण प्रक्रिया पर लगी रोक को हटा दिया है. अब पुलिस कर्मियों के स्थानांतरण की प्रक्रिया को चालू किया जा सकेगा. वहीं पुलिस विभाग में ऐसे कर्मी जो अपना निर्धारित समय पूरा कर चुके हैं. उनके भी स्थानांतरण को चालू किया जा सकेगा. अपर मुख्य सचिव गृह के इस आदेश के बाद अब पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर प्रक्रिया चालू होगी. - मध्य प्रदेश: दर्दनाक सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत, कई घायल
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में पोहरी थाना क्षेत्र के ककरा गांव के पास शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस से घायलों को पोहरी अस्पताल लाया गया. कई घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. जिसके चलते उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है. - लखनऊ: यूपी बीजेपी के प्रभारी बने पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह
भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधामोहन सिंह को उत्तर प्रदेश का प्रभारी घोषित किया है. राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने सभी राज्यों के प्रभारियों की घोषणा की है. इसमें उत्तर प्रदेश में भाजपा के प्रभारी राधामोहन सिंह के साथ तीन सह प्रभारियों की भी घोषणा की गई है. सह प्रभारियों में सुनील ओझा, सत्या कुमार और संजीव चौरसिया शामिल हैं. - तृणमूल के साथ गठबंधन को एआईएमआईएम तैयार, दीदी की बढ़ी टेंशन
असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने हाल ही में संपन्न बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन का खेल बिगाड़ा है. बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद राजनीतिक हलकों से आरोप लगाए गए कि वास्तव में ओवैसी का असली खेल अल्पसंख्यक वोटों को विभाजित करके बीजेपी को फायदा पहुंचाना है
पढ़िए, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - cm yogi adityanath
दीपोत्सव 2020 में 6 लाख दीयों से जगमगाई अयोध्या नगरी... एलओसी पर पाकिस्तान के 11 सैनिक ढेर, सेना ने तबाह किया बंकर... धनतेरस के अवसर पर खूब बिके दो पहिया और चार पहिया वाहन... पढ़ें अब तक की अन्य खबरें...
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें.
- दीपोत्सव 2020: 6 लाख दीयों से जगमगाई अयोध्या, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड
राम की नगरी अयोध्या धनतेरस के मौके पर ही जगमग हो गई. छोटी दीपावली के मौके पर शुक्रवार को यहां दीपोत्सव मनाया गया. इस दौरान राम की पैड़ी के घाटों पर एक साथ 6,06,569 दीप जलाकर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया. इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी मौजूद रहीं. - 'अवधपुरी आए रघुराई', उल्लास के साथ अयोध्या में जीवंत हो उठा त्रेतायुग
'अवधपुरी आए रघुराई' चौपाई बजते ही सरयू के तट पर चारो ओर उल्लास छा गया. ऐसा लगा कि मानों त्रेतायुग जीवंत हो उठा हो. वनवास से लौटे सिया राम और लक्ष्मण स्वरूपों की मुख्यमंत्री योगी ने अगवानी की. राम का अभिषेक कर सीएम योगी ने लोक कल्याण का आशीर्वाद भी मांगा. - दीपों के महापर्व का आगाज, जानिए कब करें लक्ष्मी पूजन
दिवाली पर मां लक्ष्मी और गणेश के स्वागत की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. धनतेरस के साथ ही दीपों के महापर्व की शुरुआत हो चुकी है. मां अन्नपूर्णा से अन्न धन का आशीष पाकर श्रद्धालु अब घर-घर महालक्ष्मी के स्वागत की तैयारियां कर रहे हैं. शुभ मुहूर्त में महालक्ष्मी का आह्वान करके घरों की चौखट से गंगा घाट तक दीप रोशन होंगे. - एलओसी पर पाकिस्तान के 11 सैनिक ढेर, सेना ने तबाह किया बंकर
पाकिस्तानी सेना द्वारा जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शुक्रवार को गुरेज सेक्टर के इजमर्ग में संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया गया. इसके कुछ ही मिनटों के बाद कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में गोलीबारी की गई. जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के 11 सैनिक मारे गए. भारत के तीन जवान शहीद हो गए. भारतीय सेना ने पाकिस्तान के बंकर को तबाह कर दिया है - लखनऊ: खूब बिके दो पहिया और चार पहिया वाहन, जमकर हुई धनवर्षा
धनतेरस पर वाहनों के शौकीनों ने अपने पसंदीदा वाहनों की जमकर खरीदारी की. लखनऊ के 175 शोरूम से करीब 1,700 नई गाड़ियों की बिक्री हुई. इनमें 500 से ज्यादा लग्जरी कारें और 1200 से ज्यादा बाइक और स्कूटी को लोगों ने खरीदा. वहीं शुक्रवार शाम तक आरटीओ कार्यालय में 400 वाहनों का ही पंजीकरण हुआ, जिनमें 275 दो पहिया और 225 चार पहिया वाहन शामिल थे. - बेटी और दामाद के हत्यारे पिता समेत तीन गिरफ्तार
हरदोई जिले की कोतवाली शाहाबाद पुलिस ने ढाई साल पहले गुमशुदा हुई एक महिला की हत्या का खुलासा करते हुए उसके पिता समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक महिला के पिता ने पहले दामाद की हत्या की थी और शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था, इसके बाद बेटी द्वारा पुलिस से शिकायत करने की बात पर उसकी कुचलकर हत्या कर दी गई थी और शव को छिपा दिया गया था. एसपी अनुराग वत्स ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस घटना के खुलासे पर आई जी ने पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम दिए जाने की घोषणा की है. - लखनऊ: पुलिस कर्मियों के स्थानांतरण पर लगी रोक हटी, अब हो सकेगा ट्रांसफर
कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश में स्वास्थ्य कर्मियों से लेकर पुलिसकर्मियों के स्थानांतरण पर रोक लगाई गई थी. इतना ही नहीं अभी भी स्वास्थ्य विभाग और कई अन्य विभागों में स्थानांतरण पर रोक लगी हुई है. वहीं अब शुक्रवार को प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने एक आदेश जारी करके पुलिस विभाग में स्थानांतरण प्रक्रिया पर लगी रोक को हटा दिया है. अब पुलिस कर्मियों के स्थानांतरण की प्रक्रिया को चालू किया जा सकेगा. वहीं पुलिस विभाग में ऐसे कर्मी जो अपना निर्धारित समय पूरा कर चुके हैं. उनके भी स्थानांतरण को चालू किया जा सकेगा. अपर मुख्य सचिव गृह के इस आदेश के बाद अब पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर प्रक्रिया चालू होगी. - मध्य प्रदेश: दर्दनाक सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत, कई घायल
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में पोहरी थाना क्षेत्र के ककरा गांव के पास शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस से घायलों को पोहरी अस्पताल लाया गया. कई घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. जिसके चलते उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है. - लखनऊ: यूपी बीजेपी के प्रभारी बने पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह
भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधामोहन सिंह को उत्तर प्रदेश का प्रभारी घोषित किया है. राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने सभी राज्यों के प्रभारियों की घोषणा की है. इसमें उत्तर प्रदेश में भाजपा के प्रभारी राधामोहन सिंह के साथ तीन सह प्रभारियों की भी घोषणा की गई है. सह प्रभारियों में सुनील ओझा, सत्या कुमार और संजीव चौरसिया शामिल हैं. - तृणमूल के साथ गठबंधन को एआईएमआईएम तैयार, दीदी की बढ़ी टेंशन
असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने हाल ही में संपन्न बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन का खेल बिगाड़ा है. बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद राजनीतिक हलकों से आरोप लगाए गए कि वास्तव में ओवैसी का असली खेल अल्पसंख्यक वोटों को विभाजित करके बीजेपी को फायदा पहुंचाना है