- कानपुर: झकरकटी बस स्टैंड को उड़ाने के लिए पाकिस्तान से आया धमकी भरा कॉल
यूपी के कानपुर में लोगों को पाकिस्तान से लगातार धमकी भरे फोन आ रहे हैं. आज जिले के झकरकटी बस स्टैंड को उड़ाने के लिए पाकिस्तान से कॉल आया. जिसके बाद से कानपुर प्रशासन अलर्ट पर है. बता दें कि कल हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव और उनके सलाहकार को परिवार सहित जान से मारने की धमकी भरा फोन पाकिस्तान से आया था. - अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर, 4 की मौत
आजमगढ़ जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के गिरधरपुर के समीप एक अनियंत्रित ट्रक और ऑटो में आमने-सामने टक्कर हो गई. इस हादसे में दो बच्चों समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि ऑटो में सवार 6 लोग घायल हो गए. घायलों में से तीन लोगों की हालत गंभीर बताई गई है. स्थानीय लोग और पुलिस की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. - पत्नी को बुरी तरह पीटा फिर बोला तीन तलाक, मुकदमा दर्ज
देश में तीन तलाक जैसे कुरीति के खिलाफ कानून बनाने के बाद भी ऐसे मामलों में कमी नही आ रही है. ताजा मामला वाराणसी के चौकाघाट क्षेत्र के काजीशाहदुल्लाहपुर का है. यहां पीड़िता शबनम को उसके पति अब्दुल कुद्दुस ने मंगलवार की शाम बुरी तरह से मारा और फिर तीन तलाक दे दिया. लोगों के बीच बचाव के बाद किसी प्रकार से शबनम ने अपनी जान बचायी. - यूपी में मिले कोरोना के 1,043 नए मामले
उत्तर प्रदेश में 1,043 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद अब प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 14,155 हो गई है. जिनका इलाज प्रदेश भर के विभिन्न कोविड-19 हॉस्पिटल में चल रहा है. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 13 मरीजों की मौत हो चुकी है. - किसानों से बातचीत के बाद बोले कृषि मंत्री- 50 फीसदी सहमति बनी
कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने बुधवार को कहा कि सरकार और किसान संगठनों के बीच हुई छठे दौर की वार्ता में बिजली संशोधन विधेयक 2020 और एनसीआर एवं इससे सटे इलाकों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के संबंध में जारी अध्यादेश संबंधी आशंकाओं को दूर करने को लेकर सहमति बन गई. - AMU में नर्सिंग कॉलेज के प्रस्ताव को राष्ट्रपति की मिली मंजूरी
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में नए वर्ष में कॉलेज ऑफ नर्सिंग की शुरुआत होने जा रही है. विश्वविद्यालय के विजिटर राष्ट्रपति ने इस प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है. अब तक एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग स्कूल संचालित होता है. एएमयू में नर्सिंग कॉलेज बनने के बाद यहां स्नातक और परास्नातक स्तर के कोर्स संचालित होंगे. जेएन मेडिकल कॉलेज के विस्तार को देखते हुए यह एक अहम उपलब्धि मानी जा रही है. - राजकीय सम्मान के साथ शहीद को दी गई अंतिम विदाई
श्रीनगर में शहीद हुए जवान का पार्थिव शरीर बुधवार देर शाम को अलीगढ़ के थाना इगलास क्षेत्र के गांव खेड़ा पिसाया पहुंचा. यहां राजकीय सम्मान और सलामी के साथ जवान का अंतिम संस्कार किया गया. जवान की शहादत पर क्षेत्र और पैतृक गांव में सन्नाटा पसर गया. इस दौरान प्रदेश के शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह के साथ कोल विधायक, इगलास विधायक सहित पुलिस व जिले के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. - सीएम आवास के सामने महिला ने की आत्मदाह की कोशिश
राजधानी में विधानसभा और सीएम आवास के सामने आत्मदाह के प्रयास की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं. यहां गैर जनपदों के लोग अपनी फरियाद लेकर पहुंचते हैं और सुनवाई न होने के बाद आत्मदाह जैसा कदम भी उठाते नजर आ रहे हैं. ऐसी ही एक घटना बुधवार को सीएम आवास के बाहर देखने को मिली. यहां पर बाराबंकी से आई महिला ने खुद पर मिट्टी तेल छिड़क लिया लेकिन जब तक आग लगाती, तब तक वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे हिरासत में ले लिया. - पुल-पुलिया की मरम्मत के लिए 300 करोड़ स्वीकृत: महेंद्र सिंह
प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह ने राजधानी लखनऊ के सिंचाई सभागार में नहरों के पुल-पुलिया की मरम्मत व सिल्ट सफाई के निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं. अभियंताओं को संबोधित करते हुए जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिया के क्षतिग्रस्त होने से आम जनता के साथ-साथ किसानों को आने-जाने में समस्या होती है, इसलिए इनकी मरम्मत होनी चाहिए. - नए साल पर योगी सरकार का सिपाहियों को तोहफा
योगी सरकार ने जहां इस बार दीपावली के मौके पर कर्मचारियों को बोनस का तोहफा दिया था. तो वहीं अब नए साल के मौके पर सिपाहियों को बड़ा तोहफा दिया है. नए साल शुरू होने से पहले 2005 और 2006 बैच के पुलिसकर्मियों को प्रमोशन दिया गया है. जिसमें 16 हजार 929 सिपाही शामिल हैं. वहीं अब प्रमोशन पाकर सिपाहियों में खुशी की लहर है. दरअसल, लंबे समय से यह सिपाही अपने प्रमोशन का इंतजार कर रहे थे. जिसे अब योगी सरकार ने पूरा किया है.
पढ़िए, देश और प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर
कानपुर के झकरकटी बस स्टैंड को उड़ाने के लिए पाकिस्तान से आया धमकी भरा कॉल...आजमगढ़ में अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर, 4 की मौत...किसानों से बातचीत के बाद बोले कृषि मंत्री- 50 फीसदी सहमति बनी...पढ़ें अब तक की अन्य बड़ी खबरें...
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें .
- कानपुर: झकरकटी बस स्टैंड को उड़ाने के लिए पाकिस्तान से आया धमकी भरा कॉल
यूपी के कानपुर में लोगों को पाकिस्तान से लगातार धमकी भरे फोन आ रहे हैं. आज जिले के झकरकटी बस स्टैंड को उड़ाने के लिए पाकिस्तान से कॉल आया. जिसके बाद से कानपुर प्रशासन अलर्ट पर है. बता दें कि कल हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव और उनके सलाहकार को परिवार सहित जान से मारने की धमकी भरा फोन पाकिस्तान से आया था. - अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर, 4 की मौत
आजमगढ़ जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के गिरधरपुर के समीप एक अनियंत्रित ट्रक और ऑटो में आमने-सामने टक्कर हो गई. इस हादसे में दो बच्चों समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि ऑटो में सवार 6 लोग घायल हो गए. घायलों में से तीन लोगों की हालत गंभीर बताई गई है. स्थानीय लोग और पुलिस की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. - पत्नी को बुरी तरह पीटा फिर बोला तीन तलाक, मुकदमा दर्ज
देश में तीन तलाक जैसे कुरीति के खिलाफ कानून बनाने के बाद भी ऐसे मामलों में कमी नही आ रही है. ताजा मामला वाराणसी के चौकाघाट क्षेत्र के काजीशाहदुल्लाहपुर का है. यहां पीड़िता शबनम को उसके पति अब्दुल कुद्दुस ने मंगलवार की शाम बुरी तरह से मारा और फिर तीन तलाक दे दिया. लोगों के बीच बचाव के बाद किसी प्रकार से शबनम ने अपनी जान बचायी. - यूपी में मिले कोरोना के 1,043 नए मामले
उत्तर प्रदेश में 1,043 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद अब प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 14,155 हो गई है. जिनका इलाज प्रदेश भर के विभिन्न कोविड-19 हॉस्पिटल में चल रहा है. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 13 मरीजों की मौत हो चुकी है. - किसानों से बातचीत के बाद बोले कृषि मंत्री- 50 फीसदी सहमति बनी
कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने बुधवार को कहा कि सरकार और किसान संगठनों के बीच हुई छठे दौर की वार्ता में बिजली संशोधन विधेयक 2020 और एनसीआर एवं इससे सटे इलाकों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के संबंध में जारी अध्यादेश संबंधी आशंकाओं को दूर करने को लेकर सहमति बन गई. - AMU में नर्सिंग कॉलेज के प्रस्ताव को राष्ट्रपति की मिली मंजूरी
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में नए वर्ष में कॉलेज ऑफ नर्सिंग की शुरुआत होने जा रही है. विश्वविद्यालय के विजिटर राष्ट्रपति ने इस प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है. अब तक एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग स्कूल संचालित होता है. एएमयू में नर्सिंग कॉलेज बनने के बाद यहां स्नातक और परास्नातक स्तर के कोर्स संचालित होंगे. जेएन मेडिकल कॉलेज के विस्तार को देखते हुए यह एक अहम उपलब्धि मानी जा रही है. - राजकीय सम्मान के साथ शहीद को दी गई अंतिम विदाई
श्रीनगर में शहीद हुए जवान का पार्थिव शरीर बुधवार देर शाम को अलीगढ़ के थाना इगलास क्षेत्र के गांव खेड़ा पिसाया पहुंचा. यहां राजकीय सम्मान और सलामी के साथ जवान का अंतिम संस्कार किया गया. जवान की शहादत पर क्षेत्र और पैतृक गांव में सन्नाटा पसर गया. इस दौरान प्रदेश के शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह के साथ कोल विधायक, इगलास विधायक सहित पुलिस व जिले के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. - सीएम आवास के सामने महिला ने की आत्मदाह की कोशिश
राजधानी में विधानसभा और सीएम आवास के सामने आत्मदाह के प्रयास की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं. यहां गैर जनपदों के लोग अपनी फरियाद लेकर पहुंचते हैं और सुनवाई न होने के बाद आत्मदाह जैसा कदम भी उठाते नजर आ रहे हैं. ऐसी ही एक घटना बुधवार को सीएम आवास के बाहर देखने को मिली. यहां पर बाराबंकी से आई महिला ने खुद पर मिट्टी तेल छिड़क लिया लेकिन जब तक आग लगाती, तब तक वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे हिरासत में ले लिया. - पुल-पुलिया की मरम्मत के लिए 300 करोड़ स्वीकृत: महेंद्र सिंह
प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह ने राजधानी लखनऊ के सिंचाई सभागार में नहरों के पुल-पुलिया की मरम्मत व सिल्ट सफाई के निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं. अभियंताओं को संबोधित करते हुए जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिया के क्षतिग्रस्त होने से आम जनता के साथ-साथ किसानों को आने-जाने में समस्या होती है, इसलिए इनकी मरम्मत होनी चाहिए. - नए साल पर योगी सरकार का सिपाहियों को तोहफा
योगी सरकार ने जहां इस बार दीपावली के मौके पर कर्मचारियों को बोनस का तोहफा दिया था. तो वहीं अब नए साल के मौके पर सिपाहियों को बड़ा तोहफा दिया है. नए साल शुरू होने से पहले 2005 और 2006 बैच के पुलिसकर्मियों को प्रमोशन दिया गया है. जिसमें 16 हजार 929 सिपाही शामिल हैं. वहीं अब प्रमोशन पाकर सिपाहियों में खुशी की लहर है. दरअसल, लंबे समय से यह सिपाही अपने प्रमोशन का इंतजार कर रहे थे. जिसे अब योगी सरकार ने पूरा किया है.
Last Updated : Dec 31, 2020, 9:12 AM IST