- यूपी में आज से 311 केंद्रों पर लगेगी कोरोना वैक्सीन
उत्तर प्रदेश में वैक्सीनेशन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई. कोरोना वैक्सीन की पहली खेप उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंच गई है. यूपी में 16 जनवरी को 311 वैक्सीनेशन केंद्रों कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. - कोरोना पर करारा प्रहार, देश में तीन हजार से ज्यादा सेंटर, जानें तैयारियां
भारत में पहले चरण का टीकाकरण कार्यक्रम आज शुरू होगा. टीकाकरण के लिए लगभग सभी राज्य को टीके मिल चुके हैं. टीकाकरण के लिए केंद्र ने कोविशिल्ड की 1.1 करोड़ खुराक और कोवाक्सिन की 55 लाख खुराक की खरीद के आदेश दिए हैं, जिसका उत्पादन हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक द्वारा किया गया है. - राम मंदिर निर्माण के लिए राज्यपाल आनंदी बेन और CM योगी ने दी समर्पण राशि
अयोध्या में बनने वाले भगवान राम की भव्य मंदिर निर्माण के लिए शुक्रवार को समर्पण निधि (samarpan nidhi) अभियान का शुभारंभ कर दिया गया. अभियान के तहत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी ने वीएचपी (VHP) की टीम को चेक के रुप में समर्पण राशि सौंपी. समर्पण राशि जुटाने के लिए एक महीने तक अभियान चलेगा. - आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी पर आज आ सकता है फैसला
रामपुर जिले में बनी जौहर यूनिवर्सिटी के बारे में आज (शनिवार) फैसला आ सकता है. यूनिवर्सिटी की जमीन के बारे में एडीएम प्रशासन रामपुर के न्यायालय में सुनवाई चल रही है. सभी की निगाहें कोर्ट के फैसले पर टिकी हैं. गौरतलब है कि सपा से वरिष्ठ सांसद मोहम्मद आजम खान के जौहर ट्रस्ट के तहत ही जौहर यूनिवर्सिटी की स्थापना की गई है. - एकेटीयू का 18वां दीक्षांत समारोह आज, तैयारियां पूरी
राजधानी लखनऊ में आज डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय का 18वां दीक्षांत समारोह मनाया जाएगा. इसके लिए एक दिन पूर्व पूर्वाभ्यास किया गया. इस अवसर पर संस्थान निदेशक प्रो. मनीष गौड़, डॉ अनुज शर्मा एवं लगभग 90 विद्यार्थी उपस्थित रहे. - कैदी फरार मामले में तीन पुलिसकर्मी गिरफ्तार
मुरादाबाद से ऑपरेशन के लिए मेरठ मेडिकल कॉलेज भेजा गया एक गैंगस्टर गुरुवार को फरार हो गया था. मामले में तीन पुलिसकर्मियों को दोषी मानते हुए उन पर मुकदमा दर्ज कर, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. - समाधान के लिए सरकार तैयार, बुलाने पर सुप्रीम कोर्ट की कमेटी में भी जाएंगे : तोमर
कृषि कानूनों पर जारी गतिरोध के बीच सुप्रीम कोर्ट की कमेटी बनने के बाद पैरलल वार्ता से जुड़े एक सवाल पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के प्रति सभी की प्रतिबद्धता है. आने वाले दिनों में भी रहेगी, इस पर किसी को शंका नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की कमेटी के सामने भी सरकार अपनी बात रखेगी. तोमर ने बताया कि किसान संगठनों के साथ अगली वार्ता 19 जनवरी को होगी. - लखनऊ में साइबर जालसाज सक्रिय, महिला के खाते से उड़ाए हजारों रुपये
राजधानी में कमिश्नरेट पुलिस को साइबर अपराधी लगातार चुनौती देते हुए नजर आ रहे हैं. जिस पर अंकुश लगाने में साइबर सेल नाकाम साबित हो रहा है. ताजा मामला सहादत गंज थाना क्षेत्र का है. यहां एक महिला के खाते से जालसाज ने 10 हजार पांच सौ की नगदी पार कर दी. इस घटना की जानकारी लगते ही महिला ने पुलिस को सूचना दी. वहीं पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. अब इस मामले की जांच साइबर सेल की मदद से की जा रही है. - डिजिटल पत्थर बताएंगे काशी के घाटों का इतिहास, स्मार्ट सिटी की तर्ज पर हुई शुरुआत
वाराणसी में स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत घाटों के पत्थर घाटों के इतिहास को बयां करेंगे. इसके लिए ऐसी तैयारी की गई है, जिसकी मदद से सिर्फ मोबाइल पर एक क्लिक से ही यहां आने वाले सैलानियों को उस घाट से संबंधित सभी जानकारियां उपलब्ध हो जाएगी. - KBC के मंच से देश जानेगा परमवीर चक्र विजेता योगेन्द्र यादव का ‘शौर्य’
कारगिल युद्ध में अपने अदम्य शौर्य का परिचय देते हुए बुलंदशहर के लाल परमवीर चक्र विजेता सूबेदार मेजर योगेंद्र यादव ने टाइगर हिल पर तिरंगा लहराया था. अब कौन बनेगा करोड़पति के मंच से 22 जनवरी को देश को अपनी और अन्य साथियों की शौर्यगाथा को सुनाएंगे. दरअसल योगेंद्र यादव ने केबीसी में स्पेशल गेस्ट के तौर पर भाग लिया है.
पढ़िए, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - इलाहाबाद हाईकोर्ट
यूपी में आज से 311 केंद्रों पर लगेगी कोरोना वैक्सीन... राम मंदिर निर्माण के लिए राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और CM योगी ने दी समर्पण राशि... आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी पर आज आ सकता है फैसला... जानिए, उत्तर प्रदेश सहित देश की बड़ी खबरें...
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें.
- यूपी में आज से 311 केंद्रों पर लगेगी कोरोना वैक्सीन
उत्तर प्रदेश में वैक्सीनेशन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई. कोरोना वैक्सीन की पहली खेप उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंच गई है. यूपी में 16 जनवरी को 311 वैक्सीनेशन केंद्रों कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. - कोरोना पर करारा प्रहार, देश में तीन हजार से ज्यादा सेंटर, जानें तैयारियां
भारत में पहले चरण का टीकाकरण कार्यक्रम आज शुरू होगा. टीकाकरण के लिए लगभग सभी राज्य को टीके मिल चुके हैं. टीकाकरण के लिए केंद्र ने कोविशिल्ड की 1.1 करोड़ खुराक और कोवाक्सिन की 55 लाख खुराक की खरीद के आदेश दिए हैं, जिसका उत्पादन हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक द्वारा किया गया है. - राम मंदिर निर्माण के लिए राज्यपाल आनंदी बेन और CM योगी ने दी समर्पण राशि
अयोध्या में बनने वाले भगवान राम की भव्य मंदिर निर्माण के लिए शुक्रवार को समर्पण निधि (samarpan nidhi) अभियान का शुभारंभ कर दिया गया. अभियान के तहत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी ने वीएचपी (VHP) की टीम को चेक के रुप में समर्पण राशि सौंपी. समर्पण राशि जुटाने के लिए एक महीने तक अभियान चलेगा. - आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी पर आज आ सकता है फैसला
रामपुर जिले में बनी जौहर यूनिवर्सिटी के बारे में आज (शनिवार) फैसला आ सकता है. यूनिवर्सिटी की जमीन के बारे में एडीएम प्रशासन रामपुर के न्यायालय में सुनवाई चल रही है. सभी की निगाहें कोर्ट के फैसले पर टिकी हैं. गौरतलब है कि सपा से वरिष्ठ सांसद मोहम्मद आजम खान के जौहर ट्रस्ट के तहत ही जौहर यूनिवर्सिटी की स्थापना की गई है. - एकेटीयू का 18वां दीक्षांत समारोह आज, तैयारियां पूरी
राजधानी लखनऊ में आज डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय का 18वां दीक्षांत समारोह मनाया जाएगा. इसके लिए एक दिन पूर्व पूर्वाभ्यास किया गया. इस अवसर पर संस्थान निदेशक प्रो. मनीष गौड़, डॉ अनुज शर्मा एवं लगभग 90 विद्यार्थी उपस्थित रहे. - कैदी फरार मामले में तीन पुलिसकर्मी गिरफ्तार
मुरादाबाद से ऑपरेशन के लिए मेरठ मेडिकल कॉलेज भेजा गया एक गैंगस्टर गुरुवार को फरार हो गया था. मामले में तीन पुलिसकर्मियों को दोषी मानते हुए उन पर मुकदमा दर्ज कर, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. - समाधान के लिए सरकार तैयार, बुलाने पर सुप्रीम कोर्ट की कमेटी में भी जाएंगे : तोमर
कृषि कानूनों पर जारी गतिरोध के बीच सुप्रीम कोर्ट की कमेटी बनने के बाद पैरलल वार्ता से जुड़े एक सवाल पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के प्रति सभी की प्रतिबद्धता है. आने वाले दिनों में भी रहेगी, इस पर किसी को शंका नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की कमेटी के सामने भी सरकार अपनी बात रखेगी. तोमर ने बताया कि किसान संगठनों के साथ अगली वार्ता 19 जनवरी को होगी. - लखनऊ में साइबर जालसाज सक्रिय, महिला के खाते से उड़ाए हजारों रुपये
राजधानी में कमिश्नरेट पुलिस को साइबर अपराधी लगातार चुनौती देते हुए नजर आ रहे हैं. जिस पर अंकुश लगाने में साइबर सेल नाकाम साबित हो रहा है. ताजा मामला सहादत गंज थाना क्षेत्र का है. यहां एक महिला के खाते से जालसाज ने 10 हजार पांच सौ की नगदी पार कर दी. इस घटना की जानकारी लगते ही महिला ने पुलिस को सूचना दी. वहीं पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. अब इस मामले की जांच साइबर सेल की मदद से की जा रही है. - डिजिटल पत्थर बताएंगे काशी के घाटों का इतिहास, स्मार्ट सिटी की तर्ज पर हुई शुरुआत
वाराणसी में स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत घाटों के पत्थर घाटों के इतिहास को बयां करेंगे. इसके लिए ऐसी तैयारी की गई है, जिसकी मदद से सिर्फ मोबाइल पर एक क्लिक से ही यहां आने वाले सैलानियों को उस घाट से संबंधित सभी जानकारियां उपलब्ध हो जाएगी. - KBC के मंच से देश जानेगा परमवीर चक्र विजेता योगेन्द्र यादव का ‘शौर्य’
कारगिल युद्ध में अपने अदम्य शौर्य का परिचय देते हुए बुलंदशहर के लाल परमवीर चक्र विजेता सूबेदार मेजर योगेंद्र यादव ने टाइगर हिल पर तिरंगा लहराया था. अब कौन बनेगा करोड़पति के मंच से 22 जनवरी को देश को अपनी और अन्य साथियों की शौर्यगाथा को सुनाएंगे. दरअसल योगेंद्र यादव ने केबीसी में स्पेशल गेस्ट के तौर पर भाग लिया है.