लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक होगी. कैबिनेट बैठक सुबह 11: 45 बजे लोकभवन में होगी. बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर लग सकती है. योगी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में कई प्रस्ताव तैयार किए हैं.
इन प्रस्तावों पर लग सकती है कैबिनेट की मुहर
- जेवर एयरपोर्ट क्षेत्र के बीच आने वाली सार्वजनिक भूमि को निःशुल्क नागरिक उड्डयन विभाग को देने के प्रस्ताव को भी आज कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है.
- मॉब लिंचिंग में जान गंवाने के मामलों में पीड़ित परिवार को मुआवजा देने के प्रस्ताव पर भी कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है.
- अधीनस्थ कृषि सेवा नियमावली 1993 में तीसरे संशोधन से संबंधित प्रस्ताव को भी कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है.
- हिंदी फिल्म सुपर-30 को टैक्स फ्री करने के किए गए योगी सरकार के एलान के तहत वैट के बराबर की धनराशि की प्रतिपूर्ति से संबंधित प्रस्ताव पर कैबिनेट की मुहर सकती है.
- राज्य की गुड़ एवं खांडसारी इकाइयों के एकमुश्त समाधान योजना से संबंधित प्रस्ताव पर भी आज कैबिनेट की मुहर लग सकती है.
- अल्पसंख्यक समुदायों के सार्वजनिक अंत्येष्टि स्थल पर अवस्थापना सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं संपर्क मार्ग से जोड़ने से संबंधित प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है.