लखनऊ: सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कुशीनगर, अंबेडकरनगर, बलिया और गोरखपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज कुशीनगर में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करेंगे. भाजपा सांसद मनोज तिवारी भी आज महराजगंज में रहेंगे.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज गोरखपुर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर और बलरामपुर में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में सभा व प्रचार करेंगे तो कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा आज पनियारा, नौतनवा और फरेंदा विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा करने के साथ ही महाराजगंज में डोर टू डोर कैंपेन भी करेंगी. वहीं, बसपा सुप्रीमो मायावती आज गोरखपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी.
इसे भी पढ़ें - बलिया में इस शख्स ने भरे मंच पर 'ड्रीम गर्ल' को मारा धक्का! देखें ये वीडियो
बात अगर प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव की करें तो वो आज राजधानी लखनऊ में रहेंगे. इधर, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू अपने चुनावी क्षेत्र तमकुही में प्रचार करेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप