लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए भारतीय जनता पार्टी के दिग्गजों ने चुनावी रणनीति पर काम करना तेज कर दिया है. प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आज कानपुर और मथुरा दौरे पर रहेंगे. वहीं डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा कल विभिन्न आगरा में विभिन्न कार्यक्रम में भाग लेंगे.
इसके अलावा प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव बस्ती और बलरामपुर व सिद्धार्थ नगर में प्रसपा की रैली करेंगे और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लखनऊ में ही रहेंगे वहीं कल यानि 11 नंवबर को गृहमंत्री अमित शाह का वाराणसी आगमन है. यहां पर वह मिशन 2022 की तैयारियों की समीक्षा करेंगे.
सीएम योगी का आज कानपुर और मथुरा दौरा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को कानपुर आएंगे. मुख्यमंत्री मेट्रो के ट्रायल रन का शुभारंभ करेंगे और फिर केडीए सभागार में जीका वायरस से निपटने को लेकर हो रहे कार्यों की समीक्षा करेंगे. वैक्सीनेशन की प्रगति भी जानेंगे. इसके बाद वह श्याम नगर जाएंगे और वहां जीका संक्रमितों के स्वजन से मिलेंगे. वहीं आज ही सीएम योगी मथुरा भी जाएंगे. यहां पर सीएम योगी ब्रज रज उत्सव का शुभारंभ करने के साथ ही हुनर हॉट भी देखेंगे. श्रीकृष्ण जन्मस्थान जाकर दर्शन भी करेंगे.
डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा आगरा और केशव प्रसाद मौर्य दिल्ली में
डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा कल विभिन्न आगरा में विभिन्न कार्यक्रम में भाग लेंगे और शाम को लखनऊ के छठ पूजा कार्यक्रम में शामिल होंगे. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री आगरा में रहकर जनसभा के साथ ही पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक और मंथन करेंगे. वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कल निजी कार्यकर्मो में दिल्ली में होंगे.
गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर 12 नवंबर को आएंगे वाराणसी
गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर 12 नवंबर को वाराणसी आयेंगे. इस दौरान वह यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों की जायजा लेंगे. मिशन 2022 की तैयारियों की समीक्षा करेंगे और पदाधिकारियों से चुनावी तैयारियों की जानकारी लेंगे. गृह मंत्री बीजेपी संगठन की कार्यशाला में शामिल होंगे. इस दौरान यूपी बीजेपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान मौजूद रहेंगे. बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने के प्रयास.
इसे भी पढ़ें-सपा में सम्मान मिला तो अपनी पार्टी का विलय करने के लिए भी हूं तैयार: शिवपाल यादव
अखिलेश यादव लखनऊ में
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लखनऊ में रहेंगे. इस दौरान अखिलेश यादव पत्रकारों से बातचीत कर सकते हैं.
प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव बस्ती और बलरामपुर व सिद्धार्थ नगर में
प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव बस्ती और बलरामपुर व सिद्धार्थ नगर में प्रसपा की रैली में शामिल होगे. इस दौरान शिवपाल सिंह यादव कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
अजय कुमार लल्लू लखनऊ में
यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू आज लखनऊ में ही रहेंगे. वहीं आज प्रियंका गांधी लखनऊ आ सकती हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप