ETV Bharat / state

CM योगी का महोबा दौरा आज, चित्रकूट में प्रियंका गांधी महिलाओं से करेंगी संवाद

यूपी में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोर शोर से लगी हुई है. हर रोज सभी पार्टियों के नेता चुनावी रैलियां कर रहे हैं. इसी के चलते हम आपको यूपी की कुछ बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे. यूपी की आज की राजनीतिक हलचल और जानिए पल-पल का हाल.

CM योगी का महोबा दौरा आज
यूपी में आज की राजनीतिक हलचल
author img

By

Published : Nov 17, 2021, 8:46 AM IST

Updated : Nov 17, 2021, 8:57 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. ऐसे में सभी पार्टियों भी चुनावी तैयारियों में जुट चुकी है. वहीं दौरों का कार्यक्रम भी शुरू हो गया है. इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महोबा पहुंच रहे हैं. यहां पीएम मोदी की रैली को ध्यान में रखते हुए सीएम योगी तैयारियों को परखेंगे. वहीं आज प्रियंका गांधी चित्रकूट में महिलाओं से संवाद करेंगी.

CM योगी का महोबा दौरा आज
पीएम नरेंद्र मोदी पूर्वांचल के बाद अब बुंदेलखंड को साधने की कोशिश करेंगे. 19 नवंबर को महोबा में अर्जुन सहायक परियोजना का उन्हें लोकार्पण करना है. इसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज महोबा पहुंच रहे हैं.

CM योगी का महोबा दौरा आज
CM योगी का महोबा दौरा आज

मुख्यमंत्री का यह है कार्यक्रम
प्रशासन के मुताबिक सुबह 11.05 बजे हेलीपैड पर अर्जुन बांध चरखारी पहुंचेंगे. 11.20 बजे तक अर्जुन सहायक परियोजना का स्थलीय निरीक्षण करेंगे. इसके बाद अर्जुन सहायक परियोजना का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. 11.35 बजे महोबा के पुलिस लाइन ग्राउंड (पीएम का प्रस्तावित सभा स्थल) के हेलीपैड पर पहुंचेंगे.

11.45 बजे कार्यक्रम स्थल पर आएंगे। दोपहर 12.30 बजे तक पीएम के कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. 12.40 बजे झांसी के लिए प्रस्थान करेंगे.

बुंदेलखंड के तीन जनपद महोबा, बांदा और हमीरपुर के लाखों किसानों के लिए सिंचाई की बड़ी उम्मीद को पूरा करने के लिए 19 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महोबा में अर्जुन सहायक परियोजना का लोकार्पण करेंगे.

प्रियंका गांधी का चित्रकूट में महिलाओं से संवाद
यूपी चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पूरी तरह से सक्रिय हैं।.इस अभियान के तहत चित्रकूट में प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार को कांग्रेस से जुड़ी तथा अन्य महिलाओं के साथ संवाद करेंगी. वह दिन के समय चित्रकूट में मंदाकिनी नदी के घाट पर 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगी. इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं तथा बालिकाएं शामिल होंगी. बीमारी के कारण पीतलनगरी मुरादाबाद में कांग्रेस की बैठक में शामिल न होने वाली पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अब फिर मैदान में उतरने को तैयार हो गई हैं.

प्रियंका गांधी का चित्रकूट में महिलाओं से संवाद
प्रियंका गांधी का चित्रकूट में महिलाओं से संवाद

इसे भी पढ़ें- UP में भाजपा की अग्निपरीक्षा, दांव पर लगी कई नेताओं की प्रतिष्ठा!

सपा की चौथे चरण की विजय रथ यात्रा गाजीपुर से होगी शुरू
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर पार्टी की तैयारियों को अमलीजामा पहनाने में जुटे हैं. अखिलेश यादव एक बार फिर चौथे चरण की विजय रथ यात्रा (Vijay Rath Yatra) की शुरूआत करने जा रहे हैं.

अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

पूर्वांचल में समाजवादी पार्टी को मजबूत करने में जुटे अखिलेश यादव 17 नवंबर से एक बार फिर रथ पर सवार होंगे. सपा प्रमुख अखिलेश यादव 17 नवंबर को गाजीपुर से अपने चौथे चरण की विजय रथ यात्रा की शुरुआत करेंगे. गाजीपुर से शुरू हुई विजय रथ यात्रा लखनऊ तक जाएगी. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 12 अक्टूबर से समाजवादी विजय रथ यात्रा की शुरूआत की थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. ऐसे में सभी पार्टियों भी चुनावी तैयारियों में जुट चुकी है. वहीं दौरों का कार्यक्रम भी शुरू हो गया है. इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महोबा पहुंच रहे हैं. यहां पीएम मोदी की रैली को ध्यान में रखते हुए सीएम योगी तैयारियों को परखेंगे. वहीं आज प्रियंका गांधी चित्रकूट में महिलाओं से संवाद करेंगी.

CM योगी का महोबा दौरा आज
पीएम नरेंद्र मोदी पूर्वांचल के बाद अब बुंदेलखंड को साधने की कोशिश करेंगे. 19 नवंबर को महोबा में अर्जुन सहायक परियोजना का उन्हें लोकार्पण करना है. इसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज महोबा पहुंच रहे हैं.

CM योगी का महोबा दौरा आज
CM योगी का महोबा दौरा आज

मुख्यमंत्री का यह है कार्यक्रम
प्रशासन के मुताबिक सुबह 11.05 बजे हेलीपैड पर अर्जुन बांध चरखारी पहुंचेंगे. 11.20 बजे तक अर्जुन सहायक परियोजना का स्थलीय निरीक्षण करेंगे. इसके बाद अर्जुन सहायक परियोजना का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. 11.35 बजे महोबा के पुलिस लाइन ग्राउंड (पीएम का प्रस्तावित सभा स्थल) के हेलीपैड पर पहुंचेंगे.

11.45 बजे कार्यक्रम स्थल पर आएंगे। दोपहर 12.30 बजे तक पीएम के कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. 12.40 बजे झांसी के लिए प्रस्थान करेंगे.

बुंदेलखंड के तीन जनपद महोबा, बांदा और हमीरपुर के लाखों किसानों के लिए सिंचाई की बड़ी उम्मीद को पूरा करने के लिए 19 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महोबा में अर्जुन सहायक परियोजना का लोकार्पण करेंगे.

प्रियंका गांधी का चित्रकूट में महिलाओं से संवाद
यूपी चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पूरी तरह से सक्रिय हैं।.इस अभियान के तहत चित्रकूट में प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार को कांग्रेस से जुड़ी तथा अन्य महिलाओं के साथ संवाद करेंगी. वह दिन के समय चित्रकूट में मंदाकिनी नदी के घाट पर 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगी. इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं तथा बालिकाएं शामिल होंगी. बीमारी के कारण पीतलनगरी मुरादाबाद में कांग्रेस की बैठक में शामिल न होने वाली पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अब फिर मैदान में उतरने को तैयार हो गई हैं.

प्रियंका गांधी का चित्रकूट में महिलाओं से संवाद
प्रियंका गांधी का चित्रकूट में महिलाओं से संवाद

इसे भी पढ़ें- UP में भाजपा की अग्निपरीक्षा, दांव पर लगी कई नेताओं की प्रतिष्ठा!

सपा की चौथे चरण की विजय रथ यात्रा गाजीपुर से होगी शुरू
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर पार्टी की तैयारियों को अमलीजामा पहनाने में जुटे हैं. अखिलेश यादव एक बार फिर चौथे चरण की विजय रथ यात्रा (Vijay Rath Yatra) की शुरूआत करने जा रहे हैं.

अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

पूर्वांचल में समाजवादी पार्टी को मजबूत करने में जुटे अखिलेश यादव 17 नवंबर से एक बार फिर रथ पर सवार होंगे. सपा प्रमुख अखिलेश यादव 17 नवंबर को गाजीपुर से अपने चौथे चरण की विजय रथ यात्रा की शुरुआत करेंगे. गाजीपुर से शुरू हुई विजय रथ यात्रा लखनऊ तक जाएगी. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 12 अक्टूबर से समाजवादी विजय रथ यात्रा की शुरूआत की थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 17, 2021, 8:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.