ETV Bharat / state

Petrol-Diesel Price Today: जानिए, UP में आज क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम - लखनऊ न्यूज

बुधवार को यूपी में पेट्रोल-डीजल के दामों में (Petrol Diesel Price) कोई बदलाव नहीं किया गया है. जानिए अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम...

यूपी में पेट्रोल-डीजल के दाम.
यूपी में पेट्रोल-डीजल के दाम.
author img

By

Published : Jul 21, 2021, 6:59 AM IST

लखनऊ: पेट्रोल-डीजल की कीमतें (Fuel Prices) देश भर में ऐतिहासिक ऊंचाई पर है. तेल कंपनियों ने बुधवार को पेट्रोल-डीजल के दाम जारी किए. यूपी में पेट्रोल-डीजल के दामों में (Petrol Diesel Price) आज कोई बदलाव नहीं किया गया है. बुधवार को राजधानी लखनऊ में पेट्रोल-डीजल के दाम 98.98 और 90.32 दर्ज किए गए हैं.

शहरपेट्रोल/रुपये लीटरडीजल/रुपये लीटर
आगरा98.6790.01
लखनऊ98.9890.32
वाराणसी99.7090.99
गोरखपुर98.9790.30
मेरठ98.6790.02
सहारनपुर99.6890.94
रायबरेली99.3690.67
बरेली99.0290.35
अलीगढ़99.0390.33
प्रयागराज98.8890.24
सुलतानपुर103.2492.26

पेट्रोल की कीमतों में 60 प्रतिशत हिस्सा सेंट्रल एक्साइज और राज्यों के टैक्स का होता है, जबकि डीजल में ये 54 प्रतिशत होता है. पेट्रोल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी 32.90 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल पर 31.80 रुपये प्रति लीटर है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आमतौर पर रोज बदलाव होते हैं. ये कीमतें बेंचमार्क अंतरराष्ट्रीय क्रूड कीमतों और फॉरेन एक्सचेंज रेट के आधार पर तय होती हैं.

पेट्रोल-डीजल की कीमतें समय समय पर बदलती रहती हैं. पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं. (How to check diesel petrol price daily). इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक (HPPrice) लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.

लखनऊ: पेट्रोल-डीजल की कीमतें (Fuel Prices) देश भर में ऐतिहासिक ऊंचाई पर है. तेल कंपनियों ने बुधवार को पेट्रोल-डीजल के दाम जारी किए. यूपी में पेट्रोल-डीजल के दामों में (Petrol Diesel Price) आज कोई बदलाव नहीं किया गया है. बुधवार को राजधानी लखनऊ में पेट्रोल-डीजल के दाम 98.98 और 90.32 दर्ज किए गए हैं.

शहरपेट्रोल/रुपये लीटरडीजल/रुपये लीटर
आगरा98.6790.01
लखनऊ98.9890.32
वाराणसी99.7090.99
गोरखपुर98.9790.30
मेरठ98.6790.02
सहारनपुर99.6890.94
रायबरेली99.3690.67
बरेली99.0290.35
अलीगढ़99.0390.33
प्रयागराज98.8890.24
सुलतानपुर103.2492.26

पेट्रोल की कीमतों में 60 प्रतिशत हिस्सा सेंट्रल एक्साइज और राज्यों के टैक्स का होता है, जबकि डीजल में ये 54 प्रतिशत होता है. पेट्रोल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी 32.90 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल पर 31.80 रुपये प्रति लीटर है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आमतौर पर रोज बदलाव होते हैं. ये कीमतें बेंचमार्क अंतरराष्ट्रीय क्रूड कीमतों और फॉरेन एक्सचेंज रेट के आधार पर तय होती हैं.

पेट्रोल-डीजल की कीमतें समय समय पर बदलती रहती हैं. पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं. (How to check diesel petrol price daily). इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक (HPPrice) लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.