- 1 जुलाई से खुल रहे बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूल में पहुचेंगे अभी सिर्फ शिक्षक, करेंगे विभाग संबंधी काम
कोरोना काल में बंद चल रहे बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों को एक जुलाई से खोला जा रहा. इस दौरान स्कूलों में बच्चों को आना मना होगा. विद्यालय में फिलहाल सिर्फ शिक्षक पहुंचेंगे और विभाग संबंधी काम करेंगे. - सीएम योगी करेंगे कालिदास मार्ग से संचारी रोग अभियान की शुरुआत करेंगे
योगी आदित्यनाथ एक जुलाई की सुबह 10 बजे अपने सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग से संचारी रोग अभियान की शुरुआत करेंगे. एक माह तक चलने वाले इस अभियान का शुभारंभ उसी वक्त प्रदेश के सभी 75 जिलों में किया जाएगा. - एक जुलाई से बदल जाएंगे बैंकिंग सेवा और पीएफ से पैसे निकालने समेत कई नियम
एक जुलाई से कई नियमों में बदलाव देखने को मिलेंगे. इनमें सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखने, एटीएम से नकदी निकालने जैसे नियम शामिल हैं. - आज से लागू होगा अनलॉक-2
आज से देश में अनलॉक-2 लागू हो रहा है. वहीं सरकार की ओर से अनलॉक-2 गाइडलाइन जारी कर दी गई है. - आज से शुरू हो रही चारधाम यात्रा
कोरोना वायरस के कारण बंद चल रही चारधाम यात्रा आज से शुरू होगी. उत्तराखंडवासियों के साथ-साथ अन्य राज्यों के लोग भी चारधाम यात्रा कर सकेंगे. हालांकि बाहर जा रहे श्रद्धालुओं को क्वारंटाइन की अवधी पूरी करनी होगी. - राजस्थान के CM अशोक गहलोत कोरोना को लेकर आज करेंगे अहम बैठक
राजस्थान सीएम अशोक गहलोत कोरोना को लेकर अहम बैठक करेंगे. इस दौरान वे कई अहम पहलुओं पर चर्चा करेंगे. - पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दामों के विरोध में आम आदमी पार्टी आज विरोध प्रदर्शन
देश में लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी को लेकर आम आदमी पार्टी आज राष्ट्रीय स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेगी. - यूपी के गवर्नर आनंदीबेन पटेल मप्र के इंचार्ज गवर्नर के रूप में शपथ लेंगी
आज उत्तर प्रदेश की गवर्नर आनंदीबेन पटेल मध्य प्रदेश के इंचार्ज गवर्नर के रूप में शपथ लेंगी - आज MP सरकार बुधवार से "KILL CORONA" अभियान शुरू करेगी
आज एमपी सरकार किल कोरोना अभियान शुरू करेगी. अभियान के तहत, डोर-टू-डोर सर्वेक्षण किया जाएगा और साथ ही अन्य बीमारियों के लिए नागरिकों पर परीक्षण भी किए जाएंगे. - दिल्ली हाईकोर्ट गर्भवती महिलाओं की जांच के नतीजों को प्राथमिकता देने की याचिका पर कर सकता है सुनवाई
आज दिल्ली हाईकोर्ट गर्भवती महिलाओं की जांच के नतीजों को प्राथमिकता देने के लिए दिशानिर्देश जारी करने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई कर सकता है. - दिल्ली के दंग: फैसल फारुख की जमानत के खिलाफ दिल्ली पुलिस की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दंगों से जुड़े शिव विहार के राजधानी स्कूल के मालिक फैसल फारुख को जमानत मिली है. वहीं मिली जमानत के खिलाफ दिल्ली पुलिस की याचिका पर सुनवाई कर सकता है हाईकोर्ट.
- ‘महाराष्ट्र कृषि सप्ताह’ एक जुलाई से शुरू होगा
महाराष्ट्र में एक जुलाई को 'कृषि दिन' के रूप में मनाया जाता. वहीं महाराष्ट्र में बुधवार से एक सप्ताह का कार्यक्रम शुरू होगा, जिसका उद्देश्य किसानों को फसल उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए कृषि क्षेत्र में इस्तेमाल की जा रही आधुनिक तकनीकों के बारे में जानकारी देना होगा.