1- राजधानी में बद्री सर्राफ के मालिक अभिषेक केसरवानी पर हुए हमले में पुलिस ने अष्टभुजा पाठक नाम के व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने अष्टभुजा को गिरफ्तार भी कर लिया है. पूछताछ में अष्टभुजा ने शूटरों से वारदात को अंजाम देने की बात बताई. पुलिस को अब शूटरों की तलाश है, जबकि अष्टभुजा पाठक ही मामले का मुख्य आरोपी निकला.
2- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधते कहा कि प्रदेश सरकार के खिलाफ बोलने वालों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है. अखिलेश ने कहा कि मौजूदा प्रदेश सरकार में किसानों पर उत्पीड़न बढ़ता ही जा रहा है.
3- अयोध्या में चल रहे चतुर्थ दीपोत्सव की तैयारियों के दौरान 50 हजार से ज्यादा दीये सजावट में कम पड़ गए हैं. 30 हजार दीयों के टूट जाने के कारण यह समस्या आई है. वहीं डीएम ने दीपोत्सव व्यवस्था की प्रभारी संस्था डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति से बात कर खामी पर नाराजगी जताई है. हालांकि बताया जा रहा है कि शाम तक दीयों की व्यवस्था कर ली जाएगी.
4- यूपी की राजधानी लखनऊ में दीपोत्सव-2020 पर कान्हा उपवन में गाय के गोबर से बने एक लाख दीये जलाए जाएंगे. इसका उद्देश्य दीपावली के त्यौहार पर पर्यावरण को सुरक्षित कर हर्षोल्लास का संदेश देना है.
5- एक ओर जहां कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है, वहीं त्योहारों पर बाजारों में बढ़ रही भीड़ से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना पुलिस-प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है. त्योहार मनाने की तैयारी में लोगों को कोरोना का कोई खौफ नजर नहीं आ रहा है. खरीदारी की इस आपाधापी में लोग ये भूल गए हैं कि कोरोना वायरस भी उनके साथ घर जा सकता है.