लखनऊ: अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय द्वारा प्रदेश के इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट व फार्मेसी संस्थानों में प्रवेश के लिए चल रही काउंसलिंग का पहला चरण बृहस्पतिवार को पूरा हो गया था. जिसके बाद शुक्रवार दोपहर 2 बजे से अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में प्रदेश के सभी इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट कॉलेजों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग का दूसरा चरण शुरू कर दिया गया है.
बता दें कि गुरुवार को देर रात तक 22 हजार अभ्यर्थियों ने अपनी सीट फ्रीज य फ्लोट कर दी है. इस चरण में 33,656 अभ्यर्थियों को सीट एलॉट हुई थी. प्रवेश प्रक्रिया आयोजित करा रहे डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के अनुसार दूसरे चरण में 30 अक्टूबर से 2 नवंबर तक नए रजिस्ट्रेशन होंगे और रजिस्ट्रेशन का शुल्क जमा होगा.
30 अक्टूबर से 3 नवंबर तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा
30 अक्टूबर से 5 नवंबर तक ऑनलाइन चॉइस लॉक की जाएंगी. इनका सीट एलॉटमेंट 5 नवंबर को होगा. ऑनलाइन फ्रीज य फ्लोट 5 से 8 नवंबर तक होगी. निर्धारित शुल्क देकर कंफर्मेशन 5 से 8 नवंबर तक होगा. इसी अवधि में सीट विड्रॉ भी की जा सकेगी, इसमें सीट कंफर्मेशन के लिए जमा किए गए शुल्क में कटौती करके शुल्क वापस किया जाएगा. विश्वविद्यालय ने नए विद्यार्थियों को काफी सावधानी से डॉक्यूमेंट अपलोड करने की सलाह दी है.