लखनऊ : उत्तर प्रदेश में शैक्षिक सत्र 2021-22 में नया डिग्री कॉलेज खोलने या मौजूदा डिग्री कॉलेज में नया कोर्स शुरू करने के लिए आवेदन किया जा सकता है. उच्च शिक्षा विभाग की ओर से इसका कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. इस पर साफ किया गया है कि b.ed को छोड़कर सभी अन्य पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन किए जा सकते हैं
कोरोना संक्रमण को देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग की ओर से आवेदन की अंतिम तिथि 8 जुलाई कर दी गई है. उच्च शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव मोनिका एस गर्ग की तरफ से यह आदेश जारी किए गए हैं. साफ किया गया है कि 31 अगस्त तक इस प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा.
13 सितंबर से शुरू होनी है नए सत्र की पढ़ाई
उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा की ओर से बीते दिनों नए शैक्षिक सत्र 2021-22 को शुरू करने का कार्यक्रम पहले ही घोषित किया जा चुका है. प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत अगस्त के अंतिम सप्ताह तक विश्वविद्यालयों में दाखिले की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा. 13 सितंबर से नए सत्र की पढ़ाई शुरू करने की तैयारी है.
यह भी पढ़ें : AKTU ने परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाई, जानिए कब से और कैसे होंगे पेपर
यह है राज्य विश्वविद्यालयों के स्तर पर अनापत्ति के लिए आवेदन लेने का कार्यक्रम
- 8 जुलाई तक नए पाठ्यक्रमों के संचालन के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए आवेदन किया जा सकता है.
- 15 जुलाई तक विश्वविद्यालय को प्राप्त प्रस्तावों के भू संबंधी अभिलेखों का राजस्व विभाग से सत्यापन कराना होगा.
- 22 जुलाई तक विश्वविद्यालयों की ओर से अनापत्ति आदेश जारी किए जाएंगे. यह आदेश ऑनलाइन जारी किए जाएंगे.
- 18 अगस्त तक विश्वविद्यालयों को संबद्धता प्रदान करने के संबंध में आदेश जारी करने होंगे.
- 24 अगस्त तक शासन में आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं.
- 31 अगस्त तक इन सभी आपत्तियों पर अंतिम रूप से निस्तारण कर दिया जाए.