लखनऊ: 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर यूपी की राजधानी में व्यापारियों ने तिरंगा यात्रा निकाली. हाथों में तिरंगा झंडा और भारत माता के जयकारों के साथ व्यापारियों ने तिरंगा यात्रा निकाली. यात्रा का ढोल-नगाड़ी और पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया. यात्रा में सैकड़ों की संख्या में व्यापारी शामिल रहे.
भारत माता की पूजा करने के बाद यात्रा की शुरुआत श्री सिद्धनाथ मंदिर से की गई. इस अवसर पर जगह-जगह तिरंगा यात्रा का फूलों की वर्षा के साथ स्वागत किया गया. ढोल नगाड़ों के बीच निकाली गई इस यात्रा में देशभक्ति के गीतों गाए गए.
घर-घर से गुजरने लगे भारत माता की जय कारों की गूंज
गणतंत्र दिवस के दिन निकाली गई इस यात्रा का स्वागत हर गली और चौराहों पर किया गया. देशभक्ति के गीतों और भारत माता के जयकारों के बीच निकाली गई तिरंगा यात्रा को देखने के लिए लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला. स्थानीय लोग अपने घरों की छतों और बाहर सड़कों पर निकल कर देशभक्ति के गीतों में झूमते दिखाई दिए.
इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में 72वें गणतंत्र दिवस की धूम