ETV Bharat / state

लखनऊ में रक्षाबंधन का बाजार गुलजार, खूब भा रही तिरंगा वाली राखी - राखीनुमा कंगन

लखनऊ के अमीनाबाद बाजार में 15 अगस्त के मौके पर तिरंगा वाली राखी के साथ भाई-भाभी राखी सेट और राखीनुमा कंगन आकर्षण केंद्र बना हुआ है.

etv  bharat
तिरंगा वाली राखी
author img

By

Published : Aug 7, 2022, 6:53 PM IST

लखनऊ: रक्षाबंधन भाई-बहन का पावन पर्व है. बहनें इस दिन का इंतजार साल भर करती है. इस साल दो दिन 11 और 12 अगस्त को रक्षाबंधन है. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत इस बार बाजार में तिरंगा वाली राखी आकर्षण का केन्द्र बनी है. बाजार में तिरंगा राखी के अलावा भैया-भाभी राखी का सेट और साथ ही भाभियों के लिए स्पेशल कंगन बाजार में मौजूद है. रक्षाबंधन हर साल सावन मास की पूर्णिमा तिथि पर रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाया जाता है.


तिरंगे वाली राखी
इस बार राखी का त्यौहार 11 तारीख को है और 3 दिन बाद 15 अगस्त है. ऐसे में इस बार बाजार में तिरंगा वाली राखी खूब चल रही है. बीते 2 साल से कोविड-19 के चलते कुछ नया स्टॉक नहीं आ रहा था. जिसमें कई तरह की डिजाइन है. बच्चों के लिए तिरंगे वाली लाइटिंग राखी उपलब्ध है. दुकानदारों का कहना है कि पिछले साल की तुलना में इस बार हमें अधिक बिक्री की उम्मीद है. कोरोना के बाद दो साल में जीवन पटरी पर लौटा है. इससे उम्मीद है कि इस बार राखी पर अच्छी बिक्री होगी.

बाजार में तिरंग वाली राखी और राखीनुमा कंगन का क्रेज
भैया-भाभी राखी सेटअमीनाबाद के बाजार में दुकानदार संतोष कुमार ने बताया कि इस बार हमारे यहां पर भैया भाभी का राखी सेट आया है. इस सेट में एक राखी भैया के लिए है और दूसरी राखी भाभी के लिए है. ज्यादातर बहनें अपने भाई और भाभी दोनों के लिए राखी खरीदती हैं. बहनें भइया और भाभी के लिए राखी खरीदते हुए ज्यादा कंफ्यूजन न हो इसीलिए भैया भाभी राखी सेट बाजार में लाया गया है. इस राखी सेट का दाम 100 से 150 सौ रुपए है.

यह भी पढे़ं:इस बार भाइयों की कलाई पर बंधेंगी 'बुलडोजर राखी', बाजारों में बनी आकर्षण का केंद्र

भाभियों के लिए राखी कंगन
दुकानदार संतोष ने बताया कि इस बार हमारी दुकान में भाभियों के लिए राखीनुमा कंगन आए हैं. यह कंगन लगभग सभी रंगों में उपलब्ध है. राखीनुमा कंगन में मोतियों का काम किया गया है जो किसी भी महिला को देखते ही पसंद आ जाए. इस कंगन कीमत 150 रुपए है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: रक्षाबंधन भाई-बहन का पावन पर्व है. बहनें इस दिन का इंतजार साल भर करती है. इस साल दो दिन 11 और 12 अगस्त को रक्षाबंधन है. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत इस बार बाजार में तिरंगा वाली राखी आकर्षण का केन्द्र बनी है. बाजार में तिरंगा राखी के अलावा भैया-भाभी राखी का सेट और साथ ही भाभियों के लिए स्पेशल कंगन बाजार में मौजूद है. रक्षाबंधन हर साल सावन मास की पूर्णिमा तिथि पर रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाया जाता है.


तिरंगे वाली राखी
इस बार राखी का त्यौहार 11 तारीख को है और 3 दिन बाद 15 अगस्त है. ऐसे में इस बार बाजार में तिरंगा वाली राखी खूब चल रही है. बीते 2 साल से कोविड-19 के चलते कुछ नया स्टॉक नहीं आ रहा था. जिसमें कई तरह की डिजाइन है. बच्चों के लिए तिरंगे वाली लाइटिंग राखी उपलब्ध है. दुकानदारों का कहना है कि पिछले साल की तुलना में इस बार हमें अधिक बिक्री की उम्मीद है. कोरोना के बाद दो साल में जीवन पटरी पर लौटा है. इससे उम्मीद है कि इस बार राखी पर अच्छी बिक्री होगी.

बाजार में तिरंग वाली राखी और राखीनुमा कंगन का क्रेज
भैया-भाभी राखी सेटअमीनाबाद के बाजार में दुकानदार संतोष कुमार ने बताया कि इस बार हमारे यहां पर भैया भाभी का राखी सेट आया है. इस सेट में एक राखी भैया के लिए है और दूसरी राखी भाभी के लिए है. ज्यादातर बहनें अपने भाई और भाभी दोनों के लिए राखी खरीदती हैं. बहनें भइया और भाभी के लिए राखी खरीदते हुए ज्यादा कंफ्यूजन न हो इसीलिए भैया भाभी राखी सेट बाजार में लाया गया है. इस राखी सेट का दाम 100 से 150 सौ रुपए है.

यह भी पढे़ं:इस बार भाइयों की कलाई पर बंधेंगी 'बुलडोजर राखी', बाजारों में बनी आकर्षण का केंद्र

भाभियों के लिए राखी कंगन
दुकानदार संतोष ने बताया कि इस बार हमारी दुकान में भाभियों के लिए राखीनुमा कंगन आए हैं. यह कंगन लगभग सभी रंगों में उपलब्ध है. राखीनुमा कंगन में मोतियों का काम किया गया है जो किसी भी महिला को देखते ही पसंद आ जाए. इस कंगन कीमत 150 रुपए है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.