ETV Bharat / state

Lucknow Police Alert : लखनऊ में निकलेंगे बारावफात व गणेश विसर्जन के जुलूस, ड्रोन से होगी निगरानी

बारावफात और गणपति विसर्जन जुलूस को लेकर राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम (Baravafat and Ganpati immersion procession) किये गये हैं. पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में गाइडलाइन जारी की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 27, 2023, 10:33 PM IST

देखें पूरी खबर

लखनऊ : बारावफात और गणपति विसर्जन को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था (Baravafat and Ganpati immersion procession) के संबंध में गाइडलाइन जारी की है. लखनऊ के ज्वॉइंट कमिश्नर ने महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए हैं. जिसमें बताया गया कि बारावफात के करीब 89 जुलूस और गणेश विसर्जन की 59 जुलूस और शोभा यात्रा निकाली जानी है, जिसकी सुरक्षा की तैयारी कर ली गई है. बड़े जुलूस की ड्रोन से निगरानी रखी जायेगी.

गुरुवार को कई महत्वपूर्ण जुलूस निकलेंगे. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर लखनऊ पुलिस अलर्ट हो गई है. शहर में शांति सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है. इसके लिए पुलिस ने शहर के अलग-अलग एरिया में गुरुवार को 8 डीसीपी, 18 एडीसीपी, 47 एसीपी समेत 7228 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई है. साथ ही पीएसी, आरएफ, एटीएस कमांडो समेत पीआरवी वाहनों को भी तैनात किया गया है. जेसीपी लॉ एंड आर्डर उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि 'शहर में शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए शहर के सभी थानों को अलर्ट किया गया है. उन्होंने बताया कि बारावफात का जुलूस अमीनाबाद के झंडेवाला पार्क से शुरू होकर ऐशबाग ईदगाह तक जाएगा. इस दौरान शहर के अलग-अलग जगहों से बारावफात पर कुल 89 जुलूस निकाले जा रहे हैं. इसके अलावा गणेश चतुर्थी पर कुल 59 जगहों पर 59 शोभायात्रा विसर्जन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.'



40 संवेदनशील चौराहों पर एक्स्ट्रा फोर्स : जेसीपी ने बताया कि 'शहर में कुल 40 जगहों को संवेदनशील चौराहे चिन्हित किया गया है, यहां पर एक्स्ट्रा फोर्स के अलावा इन सभी जगहों की मॉनिटरिंग ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी कैमरों से भी किया जाएगा. ऐसे में अगर कोई हुड़दंग मचाते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. जुलूस के चलते सभी धर्मगुरुओं से हुआ संवाद किया जा चुका है, निर्धारित समय से जुलूस निकाले और खत्म करें. बेवजह जुलूस में देरी न करें, वहीं सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर रहेगी. जो भी कोई गलत पोस्ट करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जुलूस की मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम तैयार कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें : कानपुर में 27 और 29 को होगा गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन, 28 को निकलेगा बारावफात का जुलूस

यह भी पढ़ें : गणेशोत्सव का समापन : बप्पा को दी गई विदाई, 400 से ज्यादा प्रतिमाएं विसर्जित

देखें पूरी खबर

लखनऊ : बारावफात और गणपति विसर्जन को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था (Baravafat and Ganpati immersion procession) के संबंध में गाइडलाइन जारी की है. लखनऊ के ज्वॉइंट कमिश्नर ने महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए हैं. जिसमें बताया गया कि बारावफात के करीब 89 जुलूस और गणेश विसर्जन की 59 जुलूस और शोभा यात्रा निकाली जानी है, जिसकी सुरक्षा की तैयारी कर ली गई है. बड़े जुलूस की ड्रोन से निगरानी रखी जायेगी.

गुरुवार को कई महत्वपूर्ण जुलूस निकलेंगे. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर लखनऊ पुलिस अलर्ट हो गई है. शहर में शांति सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है. इसके लिए पुलिस ने शहर के अलग-अलग एरिया में गुरुवार को 8 डीसीपी, 18 एडीसीपी, 47 एसीपी समेत 7228 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई है. साथ ही पीएसी, आरएफ, एटीएस कमांडो समेत पीआरवी वाहनों को भी तैनात किया गया है. जेसीपी लॉ एंड आर्डर उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि 'शहर में शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए शहर के सभी थानों को अलर्ट किया गया है. उन्होंने बताया कि बारावफात का जुलूस अमीनाबाद के झंडेवाला पार्क से शुरू होकर ऐशबाग ईदगाह तक जाएगा. इस दौरान शहर के अलग-अलग जगहों से बारावफात पर कुल 89 जुलूस निकाले जा रहे हैं. इसके अलावा गणेश चतुर्थी पर कुल 59 जगहों पर 59 शोभायात्रा विसर्जन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.'



40 संवेदनशील चौराहों पर एक्स्ट्रा फोर्स : जेसीपी ने बताया कि 'शहर में कुल 40 जगहों को संवेदनशील चौराहे चिन्हित किया गया है, यहां पर एक्स्ट्रा फोर्स के अलावा इन सभी जगहों की मॉनिटरिंग ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी कैमरों से भी किया जाएगा. ऐसे में अगर कोई हुड़दंग मचाते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. जुलूस के चलते सभी धर्मगुरुओं से हुआ संवाद किया जा चुका है, निर्धारित समय से जुलूस निकाले और खत्म करें. बेवजह जुलूस में देरी न करें, वहीं सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर रहेगी. जो भी कोई गलत पोस्ट करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जुलूस की मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम तैयार कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें : कानपुर में 27 और 29 को होगा गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन, 28 को निकलेगा बारावफात का जुलूस

यह भी पढ़ें : गणेशोत्सव का समापन : बप्पा को दी गई विदाई, 400 से ज्यादा प्रतिमाएं विसर्जित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.