ETV Bharat / state

छावनी में तब्दील 'लुलु मॉल': हजारों पुलिसकर्मी के साथ ड्रोन से रखी जा रही है पैनी नजर, सुरक्षा के 3 पड़ाव से गुजर रहे हैं लोग

लखनऊ स्थित लुलु मॉल में नमाज विवाद के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. हजारों पुलिसकर्मी और निजी सुरक्षा गार्ड मॉल की सुरक्षा में लगाए गए हैं. गौरतलब है कि लुलु मॉल इस समय राजधानी लखनऊ में सबसे अधिक हाई सेक्यूरिटी जोन बन चुका है. पढ़िए मॉल की सुरक्षा को लेकर ईटीवी भारत की स्पेशल रिपोर्ट.

छावनी.
छावनी.
author img

By

Published : Jul 19, 2022, 1:30 PM IST

लखनऊ: लुलु मॉल को धर्म व राजनीति का अखाड़ा बनाए जाने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि मॉल को राजनीतिक अड्‌डा बनाने की साजिश की जा रही है. उन्होंने कहा है कि सड़कों पर प्रदर्शन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वहीं, दूसरी ओर राजधानी लखनऊ में लुलु मॉल इस समय सबसे अधिक हाई सेक्यूरिटी जोन बन चुका है. जहां लगभग 1 हजार पुलिस और निजी सुरक्षा गार्ड तैनात है. यहां ड्रोन से नजर रखी जा रही है. वहीं, 1 हजार से ज्यादा कैमरों में पल-पल की रिकॉर्डिंग हो रही है.

जानकारी देते संवाददाता गगन मिश्रा.

मॉल से 500 मीटर दूर से ही छावनी जैसा हो रहा एहसास
लखनऊ के लुलु मॉल को खुले हुए महज एक सप्ताह ही हुआ है, लेकिन इसकी चर्चा देश-दुनिया में हो रही है. हर कोई लुलु मॉल में जाने को बेकरार है लेकिन जब यहां कोई भी व्यक्ति आ रहा है, तो उसे एक पल यह एहसास हो रहा है कि वह शायद किसी हाई सेक्यूरिटी जोन या किसी छावनी में एंट्री कर रहा हो. दरअसल, मॉल से 500 मीटर दूरी पर ही लखनऊ पुलिस की बैरिकेडिंग लगी हुई है. यहां तैनात पीएसी के जवान आने जाने वालों पर नजर रख रही है. उनकी गाड़ियों की तलाशी की जा रही है. तलाशी इस बात कि कहीं गाड़ी में कोई बैनर, पोस्टर तो नहीं रखा हुआ है. गाड़ी की तलाशी होने के बाद ही पुलिस गाड़ी को आगे जाने देने की अनुमति दे रही है.

मॉल के एंट्री गेट पहुंचते ही पुलिस रख रही नजर
मॉल के करीब पहुंचते ही यहां आने वालों को फिर से गेट पर पुलिस व मॉल के निजी सुरक्षाकर्मियों का सामना करना पड़ रहा है. पुलिस यहां आने वाले संदिग्ध युवाओं के आधार कार्ड मांग रही है. लुलु मॉल के हर एंट्री गेट में 10 पुलिसकर्मी तैनात है. इनके पास बॉडी वॉर्न कैमरा है, जो सभी क्रियाकलापों को रिकॉर्ड कर रहा है. इनके साथ 5 निजी गार्ड भी मोर्चा संभाले हैं. हर आने जाने वालों पर नजर रखे हुए है. संदिग्ध लगने या फिर संदिग्ध एक्टिविटी होने पर उनसे पूछताछ की जा रही है.

लुलु मॉल में मौजूदा समय घूमने जाने के लिए दो नहीं बल्कि सुरक्षा का तीसरा पड़ाव भी पार करना पड़ रहा है. गेट के बाद मॉल में जाते ही 20 पुरुष व महिला पुलिस कर्मी सुरक्षा में तैनात है. ये पुलिसकर्मी उन लोगों पर नजर रखे हुए है. जो मॉल के अंदर डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर से होकर गुजर रहे हैं. यही नहीं ये सभी मॉल के आस पास होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं.

4 दिन से मॉल पर ही मौजूद है पुलिस अधिकारी
मॉल के पास में ही बने बूथ में एडीसीपी दक्षिण, एक एसीपी, 3 थाने मोहन लाल गंज, गोसाईगंज व सुशांत गोल्फ सिटी के इंस्पेक्टर मौजूद है. ये सभी अधिकारी बीते 4 दिन से लगातार लुलु मॉल की सुरक्षा व सुंदरकांड-नमाज पढ़ने वालों को खदेड़ने के लिए यहां तैनात है.

मॉल में तैनात है करीब 1 हजार सुरक्षाकर्मी
एडीसीपी दक्षिण राजेश श्रीवास्तव के मुताबिक, 13 जुलाई को लुलु मॉल में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल होने के बाद मचे घमासान को देखते हुए 15 जुलाई से ही लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के 4 थानों की पुलिस लुलु मॉल में ही डेरा डाले हुए है. इसके अलावा 2 कंपनी पीएसी भी मॉल की सुरक्षा में तैनात की गई हैं. लखनऊ पुलिस के 300 सब इंस्पेक्टर व सिपाहियों की तैनाती है. इसके अलावा लुलु मॉल प्रबंधन ने अपनी सुरक्षा में इजाफा करते हुए 250 सुरक्षा गार्ड और बढ़ाये है. मॉल के कोने कोने में फैले हुए है.

ड्रोन व बॉडी वार्म कैमरे से रखी जा रही है नजर
राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि मॉल के आस पास इलाकों में पुलिस ड्रोन से नजर रखी जा रही है. जिससे दूर से ही प्रदर्शनकारियों या कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले अराजक तत्वों पर नजर रखी जा सके. मॉल के एंट्रेंस के करीब व अंदर सादी वर्दी में मौजूद पुलिसकर्मियों के शर्ट में बॉडी वॉर्न कैमरा लगाया गया है. जो हर सख्स की फोटो कैद कर लेगा.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज अदा करने वाले युवकों में 4 की हुई पहचान, पूछताछ जारी

लखनऊ: लुलु मॉल को धर्म व राजनीति का अखाड़ा बनाए जाने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि मॉल को राजनीतिक अड्‌डा बनाने की साजिश की जा रही है. उन्होंने कहा है कि सड़कों पर प्रदर्शन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वहीं, दूसरी ओर राजधानी लखनऊ में लुलु मॉल इस समय सबसे अधिक हाई सेक्यूरिटी जोन बन चुका है. जहां लगभग 1 हजार पुलिस और निजी सुरक्षा गार्ड तैनात है. यहां ड्रोन से नजर रखी जा रही है. वहीं, 1 हजार से ज्यादा कैमरों में पल-पल की रिकॉर्डिंग हो रही है.

जानकारी देते संवाददाता गगन मिश्रा.

मॉल से 500 मीटर दूर से ही छावनी जैसा हो रहा एहसास
लखनऊ के लुलु मॉल को खुले हुए महज एक सप्ताह ही हुआ है, लेकिन इसकी चर्चा देश-दुनिया में हो रही है. हर कोई लुलु मॉल में जाने को बेकरार है लेकिन जब यहां कोई भी व्यक्ति आ रहा है, तो उसे एक पल यह एहसास हो रहा है कि वह शायद किसी हाई सेक्यूरिटी जोन या किसी छावनी में एंट्री कर रहा हो. दरअसल, मॉल से 500 मीटर दूरी पर ही लखनऊ पुलिस की बैरिकेडिंग लगी हुई है. यहां तैनात पीएसी के जवान आने जाने वालों पर नजर रख रही है. उनकी गाड़ियों की तलाशी की जा रही है. तलाशी इस बात कि कहीं गाड़ी में कोई बैनर, पोस्टर तो नहीं रखा हुआ है. गाड़ी की तलाशी होने के बाद ही पुलिस गाड़ी को आगे जाने देने की अनुमति दे रही है.

मॉल के एंट्री गेट पहुंचते ही पुलिस रख रही नजर
मॉल के करीब पहुंचते ही यहां आने वालों को फिर से गेट पर पुलिस व मॉल के निजी सुरक्षाकर्मियों का सामना करना पड़ रहा है. पुलिस यहां आने वाले संदिग्ध युवाओं के आधार कार्ड मांग रही है. लुलु मॉल के हर एंट्री गेट में 10 पुलिसकर्मी तैनात है. इनके पास बॉडी वॉर्न कैमरा है, जो सभी क्रियाकलापों को रिकॉर्ड कर रहा है. इनके साथ 5 निजी गार्ड भी मोर्चा संभाले हैं. हर आने जाने वालों पर नजर रखे हुए है. संदिग्ध लगने या फिर संदिग्ध एक्टिविटी होने पर उनसे पूछताछ की जा रही है.

लुलु मॉल में मौजूदा समय घूमने जाने के लिए दो नहीं बल्कि सुरक्षा का तीसरा पड़ाव भी पार करना पड़ रहा है. गेट के बाद मॉल में जाते ही 20 पुरुष व महिला पुलिस कर्मी सुरक्षा में तैनात है. ये पुलिसकर्मी उन लोगों पर नजर रखे हुए है. जो मॉल के अंदर डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर से होकर गुजर रहे हैं. यही नहीं ये सभी मॉल के आस पास होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं.

4 दिन से मॉल पर ही मौजूद है पुलिस अधिकारी
मॉल के पास में ही बने बूथ में एडीसीपी दक्षिण, एक एसीपी, 3 थाने मोहन लाल गंज, गोसाईगंज व सुशांत गोल्फ सिटी के इंस्पेक्टर मौजूद है. ये सभी अधिकारी बीते 4 दिन से लगातार लुलु मॉल की सुरक्षा व सुंदरकांड-नमाज पढ़ने वालों को खदेड़ने के लिए यहां तैनात है.

मॉल में तैनात है करीब 1 हजार सुरक्षाकर्मी
एडीसीपी दक्षिण राजेश श्रीवास्तव के मुताबिक, 13 जुलाई को लुलु मॉल में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल होने के बाद मचे घमासान को देखते हुए 15 जुलाई से ही लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के 4 थानों की पुलिस लुलु मॉल में ही डेरा डाले हुए है. इसके अलावा 2 कंपनी पीएसी भी मॉल की सुरक्षा में तैनात की गई हैं. लखनऊ पुलिस के 300 सब इंस्पेक्टर व सिपाहियों की तैनाती है. इसके अलावा लुलु मॉल प्रबंधन ने अपनी सुरक्षा में इजाफा करते हुए 250 सुरक्षा गार्ड और बढ़ाये है. मॉल के कोने कोने में फैले हुए है.

ड्रोन व बॉडी वार्म कैमरे से रखी जा रही है नजर
राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि मॉल के आस पास इलाकों में पुलिस ड्रोन से नजर रखी जा रही है. जिससे दूर से ही प्रदर्शनकारियों या कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले अराजक तत्वों पर नजर रखी जा सके. मॉल के एंट्रेंस के करीब व अंदर सादी वर्दी में मौजूद पुलिसकर्मियों के शर्ट में बॉडी वॉर्न कैमरा लगाया गया है. जो हर सख्स की फोटो कैद कर लेगा.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज अदा करने वाले युवकों में 4 की हुई पहचान, पूछताछ जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.