लखनऊ. राजधानी के पीजीआई इलाके में रहने वाली महिला ठगी का शिकार हो गई. ठगों ने सेना का जवान बनकर किराये पर कमरा लेने की बात कहकर महिला से अपने अकाउंट में पैसे (Thugs transferred money from woman) डलवा लिये. जिसके बाद पीड़िता इसकी शिकायत करने बैंक पहुंची. महिला ने बैंककर्मी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का आरोप है कि बैंककर्मी भी अपराधियों का साथ दे रहे हैं. मामले को लेकर पीड़िता ने पीजीआई थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.
पीजीआई की रहने वाली पीड़िता पूजा सरोज के मुताबिक, वह जिस मकान में रहती है उसका एक हिस्सा किराये पर देने के लिये एक विज्ञापन दिया था. कुछ दिन बाद उनके पास खुद को सेना में कैप्टन बताने वाले अक्षय कुमार का कॉल आया और मकान किराये पर लेने के लिये बातचीत कही. इस दौरान उसने सेना के नियमों का हवाला देते हुए पीड़िता से अपने बैंक अकाउंट में 30 हजार रुपए डलवा लिए. पैसे देने के बाद जब पीड़िता ने अक्षय को कॉल की तो फोन ऑफ़ जाने पर एहसास हुआ कि उनके साथ ठगी हुई है.
पीड़िता के मुताबिक, ठगी होने पर वह अपने बैंक गई और अपना खाता सीज कराने के साथ-साथ ठगी करने वाले के खाते की जानकारी ली. जिसके बाद महिला उक्त बैंक पहुंची तो वहां मौजूद कर्मचारी विवेक ने ठगी करने वाले का खाता सीज करने से मना कर दिया. यही नहीं सीट से उठकर उसी व्यक्ति को ये जानकारी देने लगा कि उसके खिलाफ शिकायत हुई है और उसका खाता सीज करने के लिये कहा जा रहा है. पीड़िता का आरोप है कि बैंककर्मी लगातार ठगी करने वाले का समर्थन कर रहा था.
पीजीआई इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार यादव ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : रोडवेज बसों में 70 फीसद से कम सवारियां बैठाने वाले ड्राइवर कंडक्टर नपेंगे, आमदनी कम होने के चलते लिया गया निर्णय