लखनऊ: मोहनलालगंज पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को अवैध तमंचा सहित गिरफ्तार कर लिया. लुटेरों के पास से पुलिस ने एक तमंचा 315 बोर, एक बाइक, एक मोबाइल फोन और 3,300 रुपये नकद बरामद किया है.
प्रभारी निरीक्षक मोहनलालगंज डीएन मिश्रा ने बताया कि मोहनलालगंज से सिसेंडी रोड पर 25 जनवरी की रात इन शातिर लुटेरों ने एक युवक से मोबाइल फोन वा कुछ पैसे लूट लिए थे. इसी मामले में पुलिस तीनों शातिर लुटेरों की तलाश कर रही थी. बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली कि जिस हुलिये के हिसाब से तीन लुटेरों को पुलिस तलाश कर रही है, वह तीनों सिसेंडी मोहनलालगंज के पास देखे गए हैं.
मुखबिर के बताए पते पर मोहनलालगंज पुलिस टीम ने पहुंचकर तीनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में तीनों ने लूट की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल कर ली. ये शातिर लुटेरे पहले भी कई लूट की वारदात को अंजाम दे चुके हैं.
पुलिस पूछताछ में इन्होंने अपना नाम मोहित रावत, अरुण रैदास व जय राजपूत बताया. तीनों शातिर लुटेरे कोतवाली मोहनलालगंज क्षेत्र के ही रहने वाले हैं. पुलिस तीनों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.