लखनऊ: थाना मड़ियाव क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी पहले मोहल्ले की रेकी करते थे और फिर चोरी की घटना को अंजाम देते थे.
दरअसल, आईआईएम रोड पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक गाड़ी पर सवार तीन अभियुक्तों को रोका. पुलिस को देखकर तीनों भागने लगे. पुलिस ने गाड़ी का पीछा कर तीनों को धर दबोचा. पूछताछ में तीनों ने कई चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की. पकड़े गए अपराधियों पर पहले से ही 9 मुकदमे दर्ज हैं.
इसे भी पढ़ें:- पांच जोन में बंटा सुलतानपुर शहर, घर-घर पहुंचेगा अमृत जल
इस मामले में डीसीपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने एक प्रेस कांफ्रेंस की. उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के पास से सोने की अंगूठियां, चांदी के पायल और कुछ नगद भी बरामद हुआ है. तीनों को जेल भेजा जा रहा है.
हम सभी का मुख्य उद्देश्य है कि राजधानी से क्राइम, गुंडागर्दी, चोरी और लूटपाट सभी को पूर्ण तरह से खत्म किया जाए. उसके लिए चाहे हमें कितनी भी मेहनत क्यों न करनी पड़े.
-डीसीपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी
इसे भी पढ़ें-भाजपा में शामिल होते ही सिंधिया को मिला राज्यसभा का टिकट