लखनऊ: योगी सरकार के तमाम निर्देशों के बावजूद भी उत्तर प्रदेश में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश पुलिस में लगातार ट्रांसफर और पोस्टिंग का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को तीन जिलों के पुलिस अधीक्षक में फेरबदल करते हुए ट्रांसफर किया गया है.
इन अधिकारियों के हुए ट्रांसफर
- शुक्रवार को जारी किए निर्देशों के तहत पुलिस अधीक्षक हमीरपुर हेमराज मीणा को पुलिस अधीक्षक बस्ती ट्रांसफर किया गया.
- पुलिस अधीक्षक बस्ती पंकज कुमार को पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ मुख्यालय संबद्ध किया गया.
- पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद श्लोक कुमार को पुलिस अधीक्षक हमीरपुर के पद पर तैनाती दी गई है.
शुक्रवार को किए गए ट्रांसफर में सबसे ज्यादा चर्चा बस्ती कप्तान पंकज कुमार को हटाए जाने की हो रही है. चर्चाएं हो रही हैं कि भाजपा नेता आदित्य नारायण उर्फ कबीर तिवारी की हत्या के बाद बवाल को सरकार ने गंभीरता से लिया है, जिसके बाद बस्ती जिले के डीएम और एसपी को हटाते हुए कार्रवाई की है. बवाल के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने डीएम और एसपी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे, जिसके बाद बस्ती कप्तान पंकज कुमार को डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध किया गया है.