ETV Bharat / state

कंटेनर और एक्सयूवी की टक्कर में तीन की मौत, ड्राइवर घायल

लखनऊ के सरोजनी नगर इलाके में मंगलवार की देर रात दरोगाखेड़ा में हादसा हो गया. रोड पर अचानक सामने आए जानवर से बचने के चक्कर में एक्सयूवी डिवाइडर से टकराकर दूसरी ओर से आ रहे कंटेनर से जा भिड़ी. इस हादसे में तीन भाइयों की मौत हो गई. जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया.

road accident in lucknow
सड़क हादसे में तीन की मौत
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 4:17 AM IST

लखनऊ: सरोजनी नगर इलाके में मंगलवार की देर रात दरोगाखेड़ा में हादसा हो गया. रोड पर अचानक सामने आए जानवर से बचने के चक्कर में एक्सयूवी डिवाइडर से टकराकर दूसरी ओर से आ रहे कंटेनर से जा भिड़ी. इस हादसे में तीन भाइयों की मौत हो गई. जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान अनवारुल हक, अकबारुल हक और मोहम्मद हलीम के रूप में हुई है. हादसे में मारे गये अनवारुल हक और अकबारुल हक सगे भाई थे. जबकि मोहम्मद हलीम चचेरा भाई था.

एयरपोर्ट से लौटते वक्त हुआ हादसा
पुलिस ने बताया जनपद कौशांबी के गौरिया निवासी अनवारुल हक सउदी अरब में रहते हैं. मंगलवार को वह वहां से वापस लौटे थे. अनवारुल को रिसीव करने उसका भाई अकबारुल हक और चचेरा भाई हलीम अमौसी एयरपोर्ट आए हुए थे. गांव से ही उन्होंने एक एक्सयूवी बुक की थी. ड्राइवर वसीम के साथ सभी शाम को लखनऊ पहुंचे. देर रात फ्लाइट आने के बाद अनवारुल को लेकर वापस गांव जाने के लिए निकले थे. तभी इसी बीच दरोगाखेड़ा के पास एक्सयूवी के सामने अचानक कोई जानवर आ गया.

तेज रफ्तार के चलते हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक देर रात फ्लाइट आने के बाद अनवारुल को लेकर वापस गांव जाने के लिए सभी निकले थे. तभी इसी बीच दरोगाखेड़ा के पास एक्सयूवी के सामने अचानक कोई जानवर आ गया. एक्सयूवी की रफ्तार तेज होने के चलते ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और डिवाइडर पार कर एक्सयूवी कानपुर की तरफ से आ रही कंटेनर में जा टकराई. इस हादसे में एक्सयूवी सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जहां अनवारुल, अकबारुल और हलीम को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं वसीम का इलाज चल रहा है.

लखनऊ: सरोजनी नगर इलाके में मंगलवार की देर रात दरोगाखेड़ा में हादसा हो गया. रोड पर अचानक सामने आए जानवर से बचने के चक्कर में एक्सयूवी डिवाइडर से टकराकर दूसरी ओर से आ रहे कंटेनर से जा भिड़ी. इस हादसे में तीन भाइयों की मौत हो गई. जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान अनवारुल हक, अकबारुल हक और मोहम्मद हलीम के रूप में हुई है. हादसे में मारे गये अनवारुल हक और अकबारुल हक सगे भाई थे. जबकि मोहम्मद हलीम चचेरा भाई था.

एयरपोर्ट से लौटते वक्त हुआ हादसा
पुलिस ने बताया जनपद कौशांबी के गौरिया निवासी अनवारुल हक सउदी अरब में रहते हैं. मंगलवार को वह वहां से वापस लौटे थे. अनवारुल को रिसीव करने उसका भाई अकबारुल हक और चचेरा भाई हलीम अमौसी एयरपोर्ट आए हुए थे. गांव से ही उन्होंने एक एक्सयूवी बुक की थी. ड्राइवर वसीम के साथ सभी शाम को लखनऊ पहुंचे. देर रात फ्लाइट आने के बाद अनवारुल को लेकर वापस गांव जाने के लिए निकले थे. तभी इसी बीच दरोगाखेड़ा के पास एक्सयूवी के सामने अचानक कोई जानवर आ गया.

तेज रफ्तार के चलते हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक देर रात फ्लाइट आने के बाद अनवारुल को लेकर वापस गांव जाने के लिए सभी निकले थे. तभी इसी बीच दरोगाखेड़ा के पास एक्सयूवी के सामने अचानक कोई जानवर आ गया. एक्सयूवी की रफ्तार तेज होने के चलते ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और डिवाइडर पार कर एक्सयूवी कानपुर की तरफ से आ रही कंटेनर में जा टकराई. इस हादसे में एक्सयूवी सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जहां अनवारुल, अकबारुल और हलीम को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं वसीम का इलाज चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.