ETV Bharat / state

यूपी में कोरोना के मिले 3 नए मरीज, 109 तक पहुंची संक्रमितों की संख्या

उत्तर प्रदेश में कोरोना के 3 नए केस मिले हैं. जिसमें 2 कोरोना मरीज गौतमबुद्ध नगर और 1 राजधानी लखनऊ का है.

ETV Bharat
ETV Bharat
author img

By

Published : Jan 1, 2023, 10:39 PM IST

Updated : Jan 1, 2023, 10:58 PM IST

लखनऊ: प्रदेश में कोरोना के मरीज लगातार अब बढ़ रहे हैं. रविवार को कोरोना के 3 मामलों की पुष्टि हुई है. इस दौरान कोरोना संक्रमण के 3 मरीज रिकवर होकर घर लौटें. वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के कुल 109 मामले हैं, जिसमें से 49 एक्टिव केस हैं.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कोरोना संक्रमित पाए गए 2 मरीज गौतमबुद्ध नगर के है. जबकि एक मरीज लखनऊ का रहने वाला है. प्रदेशभर में 43 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. बाकी मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया हैं. सबसे ज्यादा मामलें मेरठ से सामने आए हैं. यहां 7 एक्टिव केस हैं. वहीं, गौतमबुद्ध नगर और कुशीनगर में 6-6 एक्टिव केस हैं. इसके अलावा अम्बेडकर नगर और गोरखपुर में 4-4, अमरोहा, लखनऊ और महाराजगंज में 3-3 कोरोना के सक्रिय मामले हैं. दिसंबर 2022 में राज्य में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 103 रहीं. शुक्रवार को प्रदेश भर में कुल 24,531 कोरोना जांच हुई थी, जिसमें से ये दो मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए और बाकी सभी मरीजों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई.

लखनऊ में कोरोना के तीन एक्टिव केस

कोरोना वायरस ने चीन, जापान समेत अन्य देशों में भले ही कहर बरपा रखा हो, लेकिन लखनऊ में अभी राहत है. रविवार को एक नया कोविड मरीज मिला. यहां लगभग 1000 लोगों ने कोरोना वायरस की जांच कराई थी. सीएमओ डॉ मनोज अग्रवाल ने बताया कि कोरोना वायरस की जांच बढ़ा दी गई है. पिछले सप्ताह 500 से 800 लोगों की जांच हो रही थी. अब यह संख्या 1000 तक पहुंच गई है. धीरे-धीरे जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में कोरोना के तीन सक्रिय मामले हैं. इनके संपर्क में आने वालों की कोरोना जांच कराई गई थी. सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी में आने वाले मरीजों की होगी कोविड जांच

उधर, सरकारी अस्पतालों की इमरजेंसी में भर्ती होने वाले मरीजों की कोविड जांच होगी. अस्पताल सीएमएस डॉ. जीपी गुप्ता के मुताबिक, इमरजेंसी में भर्ती होने वाले मरीजों की जांच शुरू कर दी गई है. वहीं, सिविल अस्पताल सीएमएस डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि इमरजेंसी में भर्ती मरीजों की एंटीजेन जांच कराई जा रही है. जो लक्षण वाले मरीज हैं, उनकी आरटीपीसीआर जांच कराई जा रही है. इसके अलावा लोकबंधु चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर ने बताया कि इमरजेंसी में आरटीपीसीआर और एंटीजेन दोनों जांच हो रही है.

यह भी पढ़ें: लखनऊ में सेनीटाइजेशन अभियान तेज, सरकारी अस्पतालों में 50 फीसदी स्टाफ कोरोना संक्रमित

लखनऊ: प्रदेश में कोरोना के मरीज लगातार अब बढ़ रहे हैं. रविवार को कोरोना के 3 मामलों की पुष्टि हुई है. इस दौरान कोरोना संक्रमण के 3 मरीज रिकवर होकर घर लौटें. वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के कुल 109 मामले हैं, जिसमें से 49 एक्टिव केस हैं.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कोरोना संक्रमित पाए गए 2 मरीज गौतमबुद्ध नगर के है. जबकि एक मरीज लखनऊ का रहने वाला है. प्रदेशभर में 43 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. बाकी मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया हैं. सबसे ज्यादा मामलें मेरठ से सामने आए हैं. यहां 7 एक्टिव केस हैं. वहीं, गौतमबुद्ध नगर और कुशीनगर में 6-6 एक्टिव केस हैं. इसके अलावा अम्बेडकर नगर और गोरखपुर में 4-4, अमरोहा, लखनऊ और महाराजगंज में 3-3 कोरोना के सक्रिय मामले हैं. दिसंबर 2022 में राज्य में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 103 रहीं. शुक्रवार को प्रदेश भर में कुल 24,531 कोरोना जांच हुई थी, जिसमें से ये दो मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए और बाकी सभी मरीजों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई.

लखनऊ में कोरोना के तीन एक्टिव केस

कोरोना वायरस ने चीन, जापान समेत अन्य देशों में भले ही कहर बरपा रखा हो, लेकिन लखनऊ में अभी राहत है. रविवार को एक नया कोविड मरीज मिला. यहां लगभग 1000 लोगों ने कोरोना वायरस की जांच कराई थी. सीएमओ डॉ मनोज अग्रवाल ने बताया कि कोरोना वायरस की जांच बढ़ा दी गई है. पिछले सप्ताह 500 से 800 लोगों की जांच हो रही थी. अब यह संख्या 1000 तक पहुंच गई है. धीरे-धीरे जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में कोरोना के तीन सक्रिय मामले हैं. इनके संपर्क में आने वालों की कोरोना जांच कराई गई थी. सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी में आने वाले मरीजों की होगी कोविड जांच

उधर, सरकारी अस्पतालों की इमरजेंसी में भर्ती होने वाले मरीजों की कोविड जांच होगी. अस्पताल सीएमएस डॉ. जीपी गुप्ता के मुताबिक, इमरजेंसी में भर्ती होने वाले मरीजों की जांच शुरू कर दी गई है. वहीं, सिविल अस्पताल सीएमएस डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि इमरजेंसी में भर्ती मरीजों की एंटीजेन जांच कराई जा रही है. जो लक्षण वाले मरीज हैं, उनकी आरटीपीसीआर जांच कराई जा रही है. इसके अलावा लोकबंधु चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर ने बताया कि इमरजेंसी में आरटीपीसीआर और एंटीजेन दोनों जांच हो रही है.

यह भी पढ़ें: लखनऊ में सेनीटाइजेशन अभियान तेज, सरकारी अस्पतालों में 50 फीसदी स्टाफ कोरोना संक्रमित

Last Updated : Jan 1, 2023, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.