लखनऊ : यात्रियों की सुविधा के लिए चारबाग रेलवे स्टेशन (Charbagh railway station) पर नए फुटओवर ब्रिज से तीन लिफ्ट व एस्केलेटर्स को जोड़ा जाएगा, इससे यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी. रस्मअदायगी के तौर पर उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के चारबाग रेलवे स्टेशन को अपग्रेड करने का काम शुरू कर दिया गया है, जबकि स्टेशन पर वॉशेबुल एप्रेन की मरम्मत की जा रही है और सैलून साइडिंग की ओर बनाए गए नए फुटओवर ब्रिज को लिफ्ट व एस्केलेटर से जोड़ने का खाका खींच लिया गया है.
चारबाग रेलवे स्टेशन (Charbagh railway station) पर सब वे है, जो छह नंबर प्लेटफॉर्म तक जाता है, जबकि एक फुटओवर ब्रिज पहले से बना है. इसके बाद यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से सैलून साइडिंग की ओर एक नया फुटओवर ब्रिज बनाया गया, जो एक नंबर से सात नंबर प्लेटफॉर्म तक जाता है. इससे हर प्लेटफॉर्म तक पहुंचने में यात्रियों को राहत हो गई थी. अब यात्रियों की सुविधा के लिए हर प्लेटफॉर्म पर लिफ्ट व एस्केलेटर लगाया जाएगा. प्लेटफॉर्म नंबर दो-तीन, चार-पांच और छह-सात पर लिफ्ट-एस्केलेटर लग जाने से यात्रियों की आवाजाही आसान हो जाएगी.
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) सुरेश कुमार सपरा ने बताया कि नए फुटओवर ब्रिज को लिफ्ट व एस्केलेटर से जोड़ने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. अभी इस फुट ओवर ब्रिज के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर ही लिफ्ट व एस्केलेटर की सुविधा है. यात्री इसका भरपूर फायदा भी उठा रहे हैं.
एक दिसंबर से 28 फरवरी तक कोहरे के चलते 70 से ज्यादा ट्रेनें तीन माह के लिए निरस्त कर दी गई हैं. कोहरे से रद्द ट्रेनों की जानकारी यात्री रेलवे के इंक्वायरी नंबर 139 पर ले सकते हैं. इस बार सर्दी से पहले उत्तर, पूर्वोत्तर और मध्य रेलवे प्रशासन ने कोहरे की संभावना को देखते हुए लंबी दूरी की ट्रेनों को निरस्त करने का फैसला लिया है.
उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन की 209वीं दो दिवसीय स्थाई वार्ता तंत्र का समापन हो गया. इस दो दिवसीय वार्ता तंत्र में प्रशासन सम्बंधी अनेक महत्वपूर्ण विषयों के साथ-साथ रेल कर्मियों के हित एवं कल्याण से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर अधिकारियों एवं यूनियन के पदाधिकारियों के मध्य विस्तार से चर्चा हुई. यूनियन ने अपनी अनेक मांगों से प्रशासन को अवगत कराया और प्रशासन ने इन मांगों को नियमानुसार पूरा करने का आश्वासन दिया.
मंडल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा ने बताया कि सुगम और सुगठित रेल कार्यप्रणाली के संचालन व कर्मचारी हितों को ध्यान में रखते हुए उनको लाभान्वित करने के दृष्टिकोण से यह दो दिवसीय वार्ता संपन्न हुई. उन्होंने आशा व्यक्त की है कि आगामी समय में भी इस प्रकार के वार्ता तंत्र के माध्यम से प्रशासन और यूनियन के संयुक्त प्रयास से मंडल को अनेक उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त होंगी.
यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट ने जारी किया पुलिस आयुक्त को अवमानना का नोटिस, आदेश के बावजूद शिकायत पर कार्रवाई न करने का आरोप