लखनऊ : योगी सरकार ने यूपी के तीन आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. एसपी महोबा रहीं सुधा सिंह के पति को तबियत खराब होने के बाद अब कार्यवाहक एसपी बनाई गईं अपर्णा गुप्ता को स्थाई एसपी महोबा बना दिया गया है, वहीं आईपीएस कल्पना सक्सेना को एसपी पीटीएस मुरादाबाद बनाया गया है, वहीं दो पीपीएस अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं.
बीते दिनों बिजनौर एसपी दिनेश सिंह की अचानक तबियत खराब होने की वजह से उनकी पत्नी एसपी महोबा सुधा सिंह अवकाश पर चली गई थीं. शासन ने 2015 बैच की आईपीएस अपर्णा गुप्ता को महोबा की कार्यवाहक एसपी बनाया था. शुक्रवार को सरकार ने अपर्णा गुप्ता को महोबा का स्थाई एसपी बना दिया है, वहीं सुधा सिंह को 47वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद का सेनानायक बनाया गया है. 2010 बैच के आईपीएस कल्पना सक्सेना को एसपी पीटीएस मुरादाबाद बनाया गया है.
दो पीपीएस अधिकारियों के भी हुए तबादले : आईपीएस के अलावा डीजीपी मुख्यालय ने दो पीपीएस अधिकारियों के भी तबादले किए हैं. प्रयागराज में सहायक पुलिस आयुक्त के पद पर तैनात योगेंद्र सिंह को एसटीएफ में भेजा गया है, वहीं गाजियाबाद के सहायक पुलिस आयुक्त एलआईयू राजेश कुमार सिंह को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स में तैनाती दी गई है.
बीती 28 फरवरी को तीन आईपीएस अधिकारी रिटायर हो गए. इनमें लखनऊ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक बृजभूषण शर्मा भी शामिल थे. उनके रिटायर होने के बाद अब तक लखनऊ जोन को नया एडीजी नहीं मिल सका है. माना जा रहा है कि जल्द ही सरकार लखनऊ जोन के एडीजी की भी तैनाती कर देगी.