लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 3 और आईपीएस के तबादले किये गये. शासन ने आकाश कुलहरि, सुरेश राव आनंद और मुनिराज का तबादला किया है. उससे पहले 4 आईपीएस अधिकारी के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया है. 2006 बैच के आकाश कुलहरि को अपर पुलिस आयुक्त, कानपुर से फायर सर्विस भेजा गया है. यहां आकाश कुलहरि डीआईजी फायर सर्विस होंगे.
वहीं 2008 बैच के सुरेश आनंद राव को प्रभारी अपर पुलिस आयुक्त कानपुर बनाया गया है. इससे पहले सुरेश एसपी अभिसूचना थे. 2007 बैच के मुनिराज को एसपी अभिसूचना मुख्यालय बनाया गया है.
आपको बता दें कि इससे पहले सुबह शासन ने 4 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया था. जिसमें लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त 2000 बैच की आईपीएस अधिकारी रुचिता चौधरी को एसपी महिला एवं बाल सुरक्षा संघटन बनाया गया था. 2015 बैच की अपर्णा गौतम को पुलिस उपायुक्त लखनऊ के तौर पर तैनाती दी गयी थी. अभीतक अपर्णा पुलिस मुख्यालय से संबद्ध थीं.
इसे भी पढ़ें- केंद्रीय चुनाव आयोग के अफसर कल से तीन दिन लखनऊ में करेंगे चुनावी तैयारियों पर मंथन
2011 बैच के मोहम्मद नेजाम को पुलिस मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है. मोहम्मद नेजाम पुलिस अधीक्षक, यातायात थे. मोहम्मद नेजाम की जगह अष्टभुजा प्रसाद सिंह को एसपी यातायात बनाया गया था.