ETV Bharat / state

अमर शहीद बाबा दीप सिंह के जन्मोत्सव पर कार्यक्रमों का होगा आयोजन

राजधानी लखनऊ में सिख पंथ के महान योद्धा अनोखे अमर शहीद बाबा दीप सिंह के जन्मोत्सव पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जन्मोत्सव पर फ्री मेडिकल कैंप और शस्त्र प्रदर्शनी समेत विभिन्न कार्यक्रम होंगे.

lucknow news
अनोखे अमर शहीद बाबा दीप सिंह .
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 6:27 AM IST

लखनऊ: सिख पंथ के महान योद्धा अनोखे अमर शहीद बाबा दीप सिंह जी के जन्म दिवस पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम का आयोजन बाबा दीप सिंह जी सोसाइटी एवं ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब यहियागंज की ओर से किया जाएगा. यह जानकारी गुरुद्वारा के सचिव मन मोहन सिंह हैप्पी ने दी.

बाबा पर आधारित फिल्म दिखाई जाएगी
हैप्पी ने बताया कि इस अवसर पर 24 जनवरी को 4 बजे गुरुद्वारा साहब में बाबा दीप सिंह जी के जीवन पर आधारित फिल्म 'अनोखे अमर शहीद बाबा दीप सिंह जी' दिखाई जाएगी. 25 और 26 जनवरी को श्रद्धापूर्वक जन्मोत्सव मनाया जाएगा. जन्मोत्सव में मुख्य रूप से सिंह साहिब ज्ञानी जसविंदर सिंह, पूर्व मुख्य ग्रंथि, श्री दरबार साहिब, स्वर्ण मंदिर अमृतसर से एवं रागी भाई सुरेंद्र सिंह मनी अमृतसर से विशेष रूप से पधार रहे हैं. 25 जनवरी की शाम 7 बजे से दीवान सजेगा और 26 जनवरी प्रात: 11 बजे से शाम 5 बजे तक दीवान सजेगा. दीवान की समाप्ति पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के ऊपर गुलाब के फूलों की वर्षा होगी.

मुफ्त चिकित्सा शिविर लगेगा
जन्मोत्सव पर मुख्य रूप से डॉक्टर अमरजोत सिंह के नेतृत्व में फ्री मेडिकल कैंप, फ्री मेडिसिन वितरण, लॉयन परमजीत सिंह जग्गी के नेतृत्व में ब्लड डोनेशन कैंप, जत्थेदार जसबीर सिंह के नेतृत्व में शस्त्र प्रदर्शनी एवं विभिन्न कार्यक्रम होंगे.

अवार्ड भी दिया जाएगा
इस अवसर पर समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं को बाबा दीप सिंह जी अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. बाबा दीप सिंह जी सोसायटी के संस्थापक एवं गुरुद्वारा सचिव मनमोहन सिंह हैप्पी ने बताया कि डॉक्टर गुरमीत सिंह जी के संयोजन में होने वाले इस कार्यक्रम में दोनों दिन राजधानी की सभी धार्मिक संस्थाएं एवं गुरुद्वारे शामिल होंगे. दोनों दिन गुरु का अटूट लंगर होगा.

लखनऊ: सिख पंथ के महान योद्धा अनोखे अमर शहीद बाबा दीप सिंह जी के जन्म दिवस पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम का आयोजन बाबा दीप सिंह जी सोसाइटी एवं ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब यहियागंज की ओर से किया जाएगा. यह जानकारी गुरुद्वारा के सचिव मन मोहन सिंह हैप्पी ने दी.

बाबा पर आधारित फिल्म दिखाई जाएगी
हैप्पी ने बताया कि इस अवसर पर 24 जनवरी को 4 बजे गुरुद्वारा साहब में बाबा दीप सिंह जी के जीवन पर आधारित फिल्म 'अनोखे अमर शहीद बाबा दीप सिंह जी' दिखाई जाएगी. 25 और 26 जनवरी को श्रद्धापूर्वक जन्मोत्सव मनाया जाएगा. जन्मोत्सव में मुख्य रूप से सिंह साहिब ज्ञानी जसविंदर सिंह, पूर्व मुख्य ग्रंथि, श्री दरबार साहिब, स्वर्ण मंदिर अमृतसर से एवं रागी भाई सुरेंद्र सिंह मनी अमृतसर से विशेष रूप से पधार रहे हैं. 25 जनवरी की शाम 7 बजे से दीवान सजेगा और 26 जनवरी प्रात: 11 बजे से शाम 5 बजे तक दीवान सजेगा. दीवान की समाप्ति पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के ऊपर गुलाब के फूलों की वर्षा होगी.

मुफ्त चिकित्सा शिविर लगेगा
जन्मोत्सव पर मुख्य रूप से डॉक्टर अमरजोत सिंह के नेतृत्व में फ्री मेडिकल कैंप, फ्री मेडिसिन वितरण, लॉयन परमजीत सिंह जग्गी के नेतृत्व में ब्लड डोनेशन कैंप, जत्थेदार जसबीर सिंह के नेतृत्व में शस्त्र प्रदर्शनी एवं विभिन्न कार्यक्रम होंगे.

अवार्ड भी दिया जाएगा
इस अवसर पर समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं को बाबा दीप सिंह जी अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. बाबा दीप सिंह जी सोसायटी के संस्थापक एवं गुरुद्वारा सचिव मनमोहन सिंह हैप्पी ने बताया कि डॉक्टर गुरमीत सिंह जी के संयोजन में होने वाले इस कार्यक्रम में दोनों दिन राजधानी की सभी धार्मिक संस्थाएं एवं गुरुद्वारे शामिल होंगे. दोनों दिन गुरु का अटूट लंगर होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.