ETV Bharat / state

Corona Vaccination: उत्तर प्रदेश में कोरोना को मात देने की तैयारी, जुलाई में लगेगी वैक्सीन की 3 करोड़ डोज - covid 19

उत्तर प्रदेश में कोविड संक्रमण (covid 19) से बचाव के लिए चलाया जा रहा टीकाकरण (Vaccination) महाअभियान और तेज हो गया है. जुलाई माह में तीन गुना अधिक टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है. हर दिन 10 लाख लोगों को वैक्सीन लगायी जाएगी.

तीन करोड़ लगेगी वैक्सीन
तीन करोड़ लगेगी वैक्सीन
author img

By

Published : Jun 7, 2021, 10:56 PM IST

लखनऊ: राज्य में कोरोना महामारी (covid 19) को मात देने के लिए प्रदेश सरकार के निर्देश पर टीकाकरण (Vaccination) का महाअभियान जारी है. सरकार कोविड 19 की तीसरी लहर को लेकर हेल्थ सिस्टम को अपग्रेड कर रही है. प्रदेश के अब सभी जिलों में युद्धस्तर पर वैक्सीनेशन शुरू होगा. यूपी में जून माह में जहां एक करोड़ वैक्सीन के डोज का लक्ष्य तय किया गया है, वहीं जुलाई में तीन करोड़ वैक्सीन की डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके तहत हर दिन 10 लाख लोगों को वैक्सीन लगायी जाएगी.


15 जनवरी से शुरू हुआ था टीकाकरण

अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल के मुताबिक यूपी में जनवरी से कोरोना टीकाकरण अभियान (Corona vaccination campaign) शुरू हुआ था. पहले हेल्थ वर्कर के टीकाकरण का फैसला किया गया. इसके बाद फ्रंट लाइन वर्करों का वैक्सीनेशन हुआ. इसके बाद 60 वर्ष से ऊपर और 45 वर्ष से अधिक बीमार लोगों का वैक्सीनेशन किया गया. अब 45 साल से ऊपर के सभी लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. साथ ही 18+ से 44 वर्ष तक के लोगों का टीकाकरण सभी 75 जिलों में जारी है. अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल के मुताबिक, जून में एक करोड़ लोगों को वैक्सीन लगायी जाएगी. जुलाई से तीन माह तक हर माह तीन-तीन करोड़ डोज लगेगी. इसके लिए नर्सिंग स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग दी जाएगी.

रिक्शा वालों के लिए स्पेशल अभियान

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक, यूपी में दो करोड़ 2 लाख 54 डोज लगायी जा चुकी है. एक दिन में करीब 3 लाख 88 हजार डोज लगायी गयी है. अगले सोमवार से रेहड़ी वाले, ऑटो चालक, रिक्शा चालक, प्राइवेट बस कंडक्टर, सब्जी वाले आदि का वैक्सीनेशन किया जाएगा.

युवाओं में वैक्सीन को लेकर उत्साह

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने बताया कि युवाओं में वैक्सीन को लेकर उत्साह है. 45 साल से ऊपर में कई जनपदों में स्लॉट खाली जा रहे हैं. गांव के लोग वैक्सीन को लेकर किसी अफवाह में नहीं पड़ें. सभी लोग टीकाकरण अवश्य कराएं. विभिन्न जिलों में सोमवार को अभिभावक स्पेशल बूथ की तर्ज पर महिला स्पेशल बूथ संचालित किए गए. यह बूथ महिला या संयुक्त अस्पताल में लगाए गए. सभी जनपदों में इन बूथों की संख्या दो-दो रही. यहां महिलाओं ने आकर टीका लगवाया.

सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन नि:शुल्क

सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन की डोज नि:शुल्क है, जबकि निजी अस्पतालों में वैक्सीन महंगी है. मार्च माह में निजी अस्पतालों में 250 रुपये टीका का सिंगल डोज का लिया जाता था. इन अस्पतालों को 150 रुपये प्रति डोज वैक्सीन सरकार उपलब्ध कराती थी. वहीं, अप्रैल से सरकार ने निजी अस्पतालों से खुद कंपनियों से वैक्सीन खरीदकर लगाने का फरमान सुनाया.

यहां 1200 से अधिक में लग रहा वैक्सीन

राजधानी में तीन अस्पताल अपोलो, रिजेंसी, सहारा हॉस्पिटल ने अपने यहां वैक्सीनेशन सेंटर बनाया. इसमें अपोलो ने कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield vaccine) की एक डोज 850, कोवैक्सीन (Covaxin vaccine) की एक डोज 1250 रुपये तय की है. रिजेंसी हॉस्पिटल में कोवैक्सीन की एक डोज 1260 रुपये तय की गई है.

इसे भी पढ़ें- 21 जून यानी योग दिवस से सबको मिलेगा मुफ्त टीका

लखनऊ: राज्य में कोरोना महामारी (covid 19) को मात देने के लिए प्रदेश सरकार के निर्देश पर टीकाकरण (Vaccination) का महाअभियान जारी है. सरकार कोविड 19 की तीसरी लहर को लेकर हेल्थ सिस्टम को अपग्रेड कर रही है. प्रदेश के अब सभी जिलों में युद्धस्तर पर वैक्सीनेशन शुरू होगा. यूपी में जून माह में जहां एक करोड़ वैक्सीन के डोज का लक्ष्य तय किया गया है, वहीं जुलाई में तीन करोड़ वैक्सीन की डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके तहत हर दिन 10 लाख लोगों को वैक्सीन लगायी जाएगी.


15 जनवरी से शुरू हुआ था टीकाकरण

अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल के मुताबिक यूपी में जनवरी से कोरोना टीकाकरण अभियान (Corona vaccination campaign) शुरू हुआ था. पहले हेल्थ वर्कर के टीकाकरण का फैसला किया गया. इसके बाद फ्रंट लाइन वर्करों का वैक्सीनेशन हुआ. इसके बाद 60 वर्ष से ऊपर और 45 वर्ष से अधिक बीमार लोगों का वैक्सीनेशन किया गया. अब 45 साल से ऊपर के सभी लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. साथ ही 18+ से 44 वर्ष तक के लोगों का टीकाकरण सभी 75 जिलों में जारी है. अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल के मुताबिक, जून में एक करोड़ लोगों को वैक्सीन लगायी जाएगी. जुलाई से तीन माह तक हर माह तीन-तीन करोड़ डोज लगेगी. इसके लिए नर्सिंग स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग दी जाएगी.

रिक्शा वालों के लिए स्पेशल अभियान

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक, यूपी में दो करोड़ 2 लाख 54 डोज लगायी जा चुकी है. एक दिन में करीब 3 लाख 88 हजार डोज लगायी गयी है. अगले सोमवार से रेहड़ी वाले, ऑटो चालक, रिक्शा चालक, प्राइवेट बस कंडक्टर, सब्जी वाले आदि का वैक्सीनेशन किया जाएगा.

युवाओं में वैक्सीन को लेकर उत्साह

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने बताया कि युवाओं में वैक्सीन को लेकर उत्साह है. 45 साल से ऊपर में कई जनपदों में स्लॉट खाली जा रहे हैं. गांव के लोग वैक्सीन को लेकर किसी अफवाह में नहीं पड़ें. सभी लोग टीकाकरण अवश्य कराएं. विभिन्न जिलों में सोमवार को अभिभावक स्पेशल बूथ की तर्ज पर महिला स्पेशल बूथ संचालित किए गए. यह बूथ महिला या संयुक्त अस्पताल में लगाए गए. सभी जनपदों में इन बूथों की संख्या दो-दो रही. यहां महिलाओं ने आकर टीका लगवाया.

सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन नि:शुल्क

सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन की डोज नि:शुल्क है, जबकि निजी अस्पतालों में वैक्सीन महंगी है. मार्च माह में निजी अस्पतालों में 250 रुपये टीका का सिंगल डोज का लिया जाता था. इन अस्पतालों को 150 रुपये प्रति डोज वैक्सीन सरकार उपलब्ध कराती थी. वहीं, अप्रैल से सरकार ने निजी अस्पतालों से खुद कंपनियों से वैक्सीन खरीदकर लगाने का फरमान सुनाया.

यहां 1200 से अधिक में लग रहा वैक्सीन

राजधानी में तीन अस्पताल अपोलो, रिजेंसी, सहारा हॉस्पिटल ने अपने यहां वैक्सीनेशन सेंटर बनाया. इसमें अपोलो ने कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield vaccine) की एक डोज 850, कोवैक्सीन (Covaxin vaccine) की एक डोज 1250 रुपये तय की है. रिजेंसी हॉस्पिटल में कोवैक्सीन की एक डोज 1260 रुपये तय की गई है.

इसे भी पढ़ें- 21 जून यानी योग दिवस से सबको मिलेगा मुफ्त टीका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.