लखनऊः राजधानी में तीन सिपाहियों को झूठ बोलकर अपने मित्र की शादी में जाना भारी पड़ गया. इन तीनों सिपाहियों को अनोखी सजा दी गई है. मित्र सिपाही की शादी में जिला छोड़ कर वाराणसी जाने वाले तीन सिपाहियों के लिए सजा मुकरर्र की गई है. तीनों को पुलिस लाइंस में 28 मई की सुबह पांच किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी. डीसीपी ईस्ट संजीव सुमन के तुगलकी फरमान की लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस में खूब चर्चा हो रही है.
बिना बताए साथी की शादी में गए थे वाराणसी
बता दें कि असिसटेंट कमिश्नर गोमती नगर के तहत कार्य कर रहे कांस्टेबल लक्ष्मी नारायण, अनिल यादव और आशुतोष यादव 29 अप्रैल को सिपाही ओमकार पटेल की शादी में शामिल होने के लिए वाराणसी चले गए थे. गैर जनपद जाने की सूचना उन्होंने किसी को नहीं दी थी, वे झूठ बोल कर इस शादी में शामिल हुए थे. जांच के बाद उन पर ये आरोप सही पाया गया है. जिसके बाद डीसीपी ईस्ट ने इन तीनों की सजा मुकर्रर की है.
यह भी पढ़ें-इलाहाबाद हाईकोर्ट ने की योगी सरकार की सराहना, इलाज के लिए उठाये कदमों से संतुष्ट
बिना रुके लगानी होगी दौड़
उप आयुक्त पूर्वी की ओर से सहायक पुलिस आयुक्त गोमती नगर को पत्र जारी कर के तीनों कांस्टेबल को रिजर्व पुलिस लाइन में 28 मई को सुबह छह बजे भेजने के लिए पत्र लिखा गया है. यहां तीनों सिपाहियों को पांच-पांच किलोमीटर की दौड़ बिना रुके लगानी पड़ेगी, जिसके बाद उनकी ये सजा पूरी मानी जाएगी. इस बाबत डीसीपी ईस्ट संजीव सुमन से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.