ETV Bharat / state

लखनऊः एटीएम से चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, परिजनों ने किया हंगामा

लखनऊ पुलिस ने एटीएम से चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी.

etv bharat
पुलिस ने तीन चोरों के किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 23, 2020, 1:52 AM IST

लखनऊः पुलिस ने एटीएम से चोरी करने वाले तीन शातिरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामला राजधानी लखनऊ के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र का है, जहां तीन चोरों ने 20 फरवरी को एटीएम से चोरी की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्रवाई करके तीनों शातिरों को 20 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया था.

बैंक के हेड क्वार्टर की सूचना पर किया गया था गिरफ्तार
एसएचओ कृष्णा नगर रत्नेश कुमार सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों को घटना के बाद गिरफ्तार किया गया था, जिनमें एक नाबालिक है. सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद जांच की गई, जिसमें इन तीनों आरोपियों की पहचान हुई है. पुलिस को यूको बैंक के हेड क्वार्टर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग एक्सिस बैंक के एटीएम में छेड़छाड़ कर रहे हैं. गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों के पास से एक गैस कटर, लोहे का पाइप, बांका, अपाचे मोटरसाइकिल और 8,110 रुपये बरामद किए हैं.

पुलिस ने तीन चोरों के किया गिरफ्तार

आरोपियों के परिजनों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया हंगामा
पुलिस द्वारा एटीएम से चोरी के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों के परिजनों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हंगामा किया. आरोपियों के परिजनों ने हंगामा करते हुए आरोप लगाया कि पकड़े गए लोगों को फंसाया जा रहा है. आरोपी के परिजन सियाराम लोधी ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि रात को आरोपी एक साथ कुछ सामान लेने के लिए बाजार गए थे, वहां से आने में इन्हें देर हो गई. रास्ते में उनकी गाड़ी एसएचओ रत्नेश कुमार सिंह की गाड़ी से टकरा गई, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें: लखनऊः बाइक बोट घोटाले को लेकर ईडी की छापेमारी, न्यूज चैनल के दफ्तर पहुंची टीम

परिजनों को शायद अपने बच्चों की हरकतों के बारे में जानकारी नहीं होगी. इस वजह से उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है, लेकिन हमारे पास तीनों आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं. सीसीटीवी फुटेज में तीनों आरोपी देखे गए हैं, जिनके पास से चोरी में प्रयोग किए गए सामान भी बरामद हुए, पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है.
चिरंजीव नाथ सिन्हा, डीसीपी, सेंट्रल

लखनऊः पुलिस ने एटीएम से चोरी करने वाले तीन शातिरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामला राजधानी लखनऊ के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र का है, जहां तीन चोरों ने 20 फरवरी को एटीएम से चोरी की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्रवाई करके तीनों शातिरों को 20 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया था.

बैंक के हेड क्वार्टर की सूचना पर किया गया था गिरफ्तार
एसएचओ कृष्णा नगर रत्नेश कुमार सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों को घटना के बाद गिरफ्तार किया गया था, जिनमें एक नाबालिक है. सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद जांच की गई, जिसमें इन तीनों आरोपियों की पहचान हुई है. पुलिस को यूको बैंक के हेड क्वार्टर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग एक्सिस बैंक के एटीएम में छेड़छाड़ कर रहे हैं. गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों के पास से एक गैस कटर, लोहे का पाइप, बांका, अपाचे मोटरसाइकिल और 8,110 रुपये बरामद किए हैं.

पुलिस ने तीन चोरों के किया गिरफ्तार

आरोपियों के परिजनों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया हंगामा
पुलिस द्वारा एटीएम से चोरी के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों के परिजनों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हंगामा किया. आरोपियों के परिजनों ने हंगामा करते हुए आरोप लगाया कि पकड़े गए लोगों को फंसाया जा रहा है. आरोपी के परिजन सियाराम लोधी ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि रात को आरोपी एक साथ कुछ सामान लेने के लिए बाजार गए थे, वहां से आने में इन्हें देर हो गई. रास्ते में उनकी गाड़ी एसएचओ रत्नेश कुमार सिंह की गाड़ी से टकरा गई, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें: लखनऊः बाइक बोट घोटाले को लेकर ईडी की छापेमारी, न्यूज चैनल के दफ्तर पहुंची टीम

परिजनों को शायद अपने बच्चों की हरकतों के बारे में जानकारी नहीं होगी. इस वजह से उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है, लेकिन हमारे पास तीनों आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं. सीसीटीवी फुटेज में तीनों आरोपी देखे गए हैं, जिनके पास से चोरी में प्रयोग किए गए सामान भी बरामद हुए, पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है.
चिरंजीव नाथ सिन्हा, डीसीपी, सेंट्रल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.