ETV Bharat / state

यूपी रोडवेज में 7188 चालकों की होगी भर्ती, इस दिन लगेगा रोजगार मेला, ये है योग्यता - UP ROADWAYS EMPLOYMENT FAIR

UP ROADWAYS EMPLOYMENT : 28 नवंबर से लेकर 10 दिसंबर तक विभिन्न जिलों में अलग-अलग तिथियों पर लगेगा मेला.

28 नवंबर से 10 दिसंबर तक लगेगा रोजगार मेला.
28 नवंबर से 10 दिसंबर तक लगेगा रोजगार मेला. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 20, 2024, 7:10 AM IST

लखनऊ : रोजगार की तलाश कर रहे बेरोजगारों के लिए राहतभरी खबर है. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम नौकरी की सौगात लेकर आ रहा है. निगम को बसों के संचालन के लिए चालकों की तलाश है. इसके लिए यूपीएसआरटीसी की तरफ से प्रदेश के विभिन्न जिलों में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. ये मेले अलग-अलग तिथियों पर आयोजित किए जाएंगे. निगम की बसों में ड्राइवर बनने के इच्छुक अभ्यर्थी इस मेले में हिस्सा ले सकते हैं.

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी भर्ती की जानकारी.
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी भर्ती की जानकारी. (Photo Credit; ETV Bharat)

उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि अन्य सरकारी विभागों की तरह परिवहन निगम भी नौजवानों को रोजगार देने के लिए नवंबर के आखिरी सप्ताह में रोजगार मेले का आयोजन करेगा. परिवहन निगम 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार मेले का आयोजन कर संविदा पर चालकों की भर्ती करेगा.

28 नवंबर को नोयडा, आगरा, मुरादाबाद, लखनऊ और गोरखपुर में रोजगार मेले का आयोजन होगा. इसी कड़ी में 2 दिसंबर को गाजियाबाद, अलीगढ़, बरेली, अयोध्या व वाराणसी में मेला लगेगा. 6 दिसंबर को मेरठ, इटावा, हरदोई, देवीपाटन व आजमगढ़ में मेला लगेगा. 10 दिसंबर को सहारानपुर, झांसी, कानपुर, चित्रकूटधाम-बांदा और प्रयागराज में रोजगार मेला लगेगा.

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि रोजगार मेले के माध्यम से आगामी माह तक 7,188 चालकों की भर्ती संविदा के आधार पर की जाएगी. परिवहन मंत्री ने बताया कि महाकुंभ 2025 के सफल आयोजन के लिए परिवहन निगम 7000 बसों का संचालन करेगा. इनके संचालन के लिए चालकों की आवश्यकता होगी.

रोजगार मेले में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 23.6 वर्ष से अधिक होनी चाहिए. आठवीं कक्षा पास होना अनिवार्य है. हैवी ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) भी होना चाहिए. इसके अलावा न्यूनतम 2 साल तक गाड़ी चलाने का अनुभव होना चाहिए.

महाकुंभ के लिए चलाई जाएंगी कई बसें.
महाकुंभ के लिए चलाई जाएंगी कई बसें. (Photo Credit; ETV Bharat)

कुंभ मेला जनवरी 2025 में लगेगा. मेले को तीन चरणों में बांटा गया है. पहला चरण 12 से 23 जनवरी तक, दूसरा चरण 24 जनवरी से 7 फरवरी तक जबकि तीसरा तरण 8 फरवरी से 27 फरवरी तक है. मुख्य स्नान 13, 14, 29 जनवरी को है. इसी कड़ी में 3, 12 और 26 फरवरी को भी मुख्य स्नान है. मुख्य स्नान पर्व मौनी अमावस्या 29 जनवरी को पड़ेगा.

यह भी पढ़ें : युवाओं के लिए खुलेगा नौकरी का पिटारा; नामी कंपनियां करेंगी 4 हजार से ज्यादा युवाओं की नियुक्तियां, जानिए कितनी होगी सैलरी

लखनऊ : रोजगार की तलाश कर रहे बेरोजगारों के लिए राहतभरी खबर है. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम नौकरी की सौगात लेकर आ रहा है. निगम को बसों के संचालन के लिए चालकों की तलाश है. इसके लिए यूपीएसआरटीसी की तरफ से प्रदेश के विभिन्न जिलों में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. ये मेले अलग-अलग तिथियों पर आयोजित किए जाएंगे. निगम की बसों में ड्राइवर बनने के इच्छुक अभ्यर्थी इस मेले में हिस्सा ले सकते हैं.

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी भर्ती की जानकारी.
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी भर्ती की जानकारी. (Photo Credit; ETV Bharat)

उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि अन्य सरकारी विभागों की तरह परिवहन निगम भी नौजवानों को रोजगार देने के लिए नवंबर के आखिरी सप्ताह में रोजगार मेले का आयोजन करेगा. परिवहन निगम 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार मेले का आयोजन कर संविदा पर चालकों की भर्ती करेगा.

28 नवंबर को नोयडा, आगरा, मुरादाबाद, लखनऊ और गोरखपुर में रोजगार मेले का आयोजन होगा. इसी कड़ी में 2 दिसंबर को गाजियाबाद, अलीगढ़, बरेली, अयोध्या व वाराणसी में मेला लगेगा. 6 दिसंबर को मेरठ, इटावा, हरदोई, देवीपाटन व आजमगढ़ में मेला लगेगा. 10 दिसंबर को सहारानपुर, झांसी, कानपुर, चित्रकूटधाम-बांदा और प्रयागराज में रोजगार मेला लगेगा.

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि रोजगार मेले के माध्यम से आगामी माह तक 7,188 चालकों की भर्ती संविदा के आधार पर की जाएगी. परिवहन मंत्री ने बताया कि महाकुंभ 2025 के सफल आयोजन के लिए परिवहन निगम 7000 बसों का संचालन करेगा. इनके संचालन के लिए चालकों की आवश्यकता होगी.

रोजगार मेले में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 23.6 वर्ष से अधिक होनी चाहिए. आठवीं कक्षा पास होना अनिवार्य है. हैवी ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) भी होना चाहिए. इसके अलावा न्यूनतम 2 साल तक गाड़ी चलाने का अनुभव होना चाहिए.

महाकुंभ के लिए चलाई जाएंगी कई बसें.
महाकुंभ के लिए चलाई जाएंगी कई बसें. (Photo Credit; ETV Bharat)

कुंभ मेला जनवरी 2025 में लगेगा. मेले को तीन चरणों में बांटा गया है. पहला चरण 12 से 23 जनवरी तक, दूसरा चरण 24 जनवरी से 7 फरवरी तक जबकि तीसरा तरण 8 फरवरी से 27 फरवरी तक है. मुख्य स्नान 13, 14, 29 जनवरी को है. इसी कड़ी में 3, 12 और 26 फरवरी को भी मुख्य स्नान है. मुख्य स्नान पर्व मौनी अमावस्या 29 जनवरी को पड़ेगा.

यह भी पढ़ें : युवाओं के लिए खुलेगा नौकरी का पिटारा; नामी कंपनियां करेंगी 4 हजार से ज्यादा युवाओं की नियुक्तियां, जानिए कितनी होगी सैलरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.