ETV Bharat / state

UP ATS ने जाली करेंसी की तस्करी करने वाले गैंग के सरगना समेत दो को किया गिरफ्तार - UP ATS ACTION

UP ATS Action : पश्चिम बंगाल से तस्करी कर उत्तर प्रदेश में भारत की जाली करेंसी सप्लाई कर रहे थे.

यूपी एटीएस की गिरफ्त में आरोपी.
यूपी एटीएस की गिरफ्त में आरोपी. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 20, 2024, 7:48 AM IST

वाराणसी : यूपी एटीएस ने पश्चिम बंगाल से तस्करी कर उत्तर प्रदेश में भारत की जाली करेंसी सप्लाई करने वाले गैंग के सरगना सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 1 लाख 97 हजार रुपये की फेंक करेंसी बरामद की गई है. दोनों के नाम मोहम्मद सुलेमान अंसारी और इदरीश बताए जा रहे हैं. दोनों आरोपी बिहार के रहने वाले हैं.





UP ATS के अनुसार लगातार सूचना मिल रही थी कि बिहार के बैशाली जिले के रहने वाले मोहम्मद सुलेमान अंसारी द्वारा एक गैंग संचालित किया जा रहा है. गैंग के सदस्य मालदा (पश्चिम बंगाल) से अपने विभिन्न कैरियरों द्वारा भारतीय की जाली मुद्रा उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में सप्लाई कर रहे हैं. सूचना पुष्ट होने पर ATS की फील्ड इकाई वाराणसी ने मंगलवार को सारनाथ क्षेत्र वाराणसी से मोहम्मद सुलेमान अंसारी और उसके एक अन्य सहयोगी इदरीश को 1 लाख 97 हजार की फेंक भारतीय मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया गया.



आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग पश्चिम बंगाल के मालदा में रहकर टायर पंचर बनाने का कार्य करते थे. इसी दौरान हमारी मुलाकात मालदा निवासी जाकिर से हुई, जो भारत की जाली मुद्रा की सप्लाई करता है. जाकिर ने लालच दिया कि जाली मुद्रा की सप्लाई में तीन से चार गुना का मुनाफा है. मेरे द्वारा दिए गए जाली नोट आसानी से मार्केट में चलाए जा सकते हैं. उसकी बातों में आकर हम लोगों ने जाकिर से जाली मुद्रा लेकर सप्लाई शुरू कर दी. इसी क्रम में आज भी हम लोग मालदा से ट्रेन से जाली भारतीय मुद्रा लेकर वाराणसी सप्लाई करने आए थे. मोहम्मद सुलेमान अंसारी ने बताया कि वह पूर्व में भी जाली भारतीय मुद्रा के साथ बिहार पुलिस द्वारा पकड़ा गया था. जिसमें वह छह माह हाजीपुर जेल में निरुद्ध रहा था.

वाराणसी : यूपी एटीएस ने पश्चिम बंगाल से तस्करी कर उत्तर प्रदेश में भारत की जाली करेंसी सप्लाई करने वाले गैंग के सरगना सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 1 लाख 97 हजार रुपये की फेंक करेंसी बरामद की गई है. दोनों के नाम मोहम्मद सुलेमान अंसारी और इदरीश बताए जा रहे हैं. दोनों आरोपी बिहार के रहने वाले हैं.





UP ATS के अनुसार लगातार सूचना मिल रही थी कि बिहार के बैशाली जिले के रहने वाले मोहम्मद सुलेमान अंसारी द्वारा एक गैंग संचालित किया जा रहा है. गैंग के सदस्य मालदा (पश्चिम बंगाल) से अपने विभिन्न कैरियरों द्वारा भारतीय की जाली मुद्रा उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में सप्लाई कर रहे हैं. सूचना पुष्ट होने पर ATS की फील्ड इकाई वाराणसी ने मंगलवार को सारनाथ क्षेत्र वाराणसी से मोहम्मद सुलेमान अंसारी और उसके एक अन्य सहयोगी इदरीश को 1 लाख 97 हजार की फेंक भारतीय मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया गया.



आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग पश्चिम बंगाल के मालदा में रहकर टायर पंचर बनाने का कार्य करते थे. इसी दौरान हमारी मुलाकात मालदा निवासी जाकिर से हुई, जो भारत की जाली मुद्रा की सप्लाई करता है. जाकिर ने लालच दिया कि जाली मुद्रा की सप्लाई में तीन से चार गुना का मुनाफा है. मेरे द्वारा दिए गए जाली नोट आसानी से मार्केट में चलाए जा सकते हैं. उसकी बातों में आकर हम लोगों ने जाकिर से जाली मुद्रा लेकर सप्लाई शुरू कर दी. इसी क्रम में आज भी हम लोग मालदा से ट्रेन से जाली भारतीय मुद्रा लेकर वाराणसी सप्लाई करने आए थे. मोहम्मद सुलेमान अंसारी ने बताया कि वह पूर्व में भी जाली भारतीय मुद्रा के साथ बिहार पुलिस द्वारा पकड़ा गया था. जिसमें वह छह माह हाजीपुर जेल में निरुद्ध रहा था.

यह भी पढ़ें : यूपी में ही क्यों आते रोहिंग्या मुसलमान; फिर खतरनाक इरादों को लेकर रायबरेली में बनाया जाता था भारतीय, देखे रिपोर्ट - Rohingya Muslims in UP

यह भी पढ़ें : यूपी ATS के लिए चुनौती बने ISI के 10 एजेंट, पाकिस्तानी हसीना ने किया है तैयार - ISI Agents In India

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.