ETV Bharat / state

दूध पैकेट चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, ऐसे करते थे चोरी

राजधानी लखनऊ में दूध के पैकेट चोरी करने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने अभियुक्तों के पास से चोरी किए गए दूध की क्रेट और एक स्कूटी बरामद की है. दूध चोरों का यह गिरोह लंबे समय से इलाके में सक्रिय था.

author img

By

Published : Jan 8, 2021, 5:55 PM IST

तीन सदस्य गिरफ्तार
तीन सदस्य गिरफ्तार

लखनऊ: राजधानी की विकास नगर पुलिस ने किराने की दुकानों से दूध के पैकेट चुराकर छोटी दुकानों पर बेचने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. अभियुक्तों के पास से दूध के पैकेट से भरी क्रेट और एक स्कूटी बरामद हुई है.

कई इलाकों में की है चोरी
डीसीपी उत्तरी रईस अख्तर ने बताया कि सबोली विकास नगर निवासी राजकुमार की आर्या चौराहे पर रोहित कैफे के नाम से दुकान है. 28 दिसंबर को स्कूटी सवार 3 युवक आए और 5 क्रेट दूध के पैकेट चोरी कर ले गए. चोरों के गिरोह ने इलाके की कई अन्य दुकानों से भी दूध के पैकेटों की चोरी की है. सुधा सेचलानी, रितेश दीक्षित, अतुल मिश्रा, तरुण गुप्ता, सतीश मिश्रा, समर गुप्ता, रिंकू सिंह, शमशुद्दीन की दुकानों से दूध की क्रेट चोरी की गई हैं.

क्षेत्र में करते थे वारदात
गिरोह के तीनों चोर किराना दुकानदारों को टारगेट करते थे. सुबह जब गाड़ियां दुकान के बाहर दूध के कैरेट उतारतीं थीं, तभी यह लोग स्कूटी से दूध से भरी क्रेट उठा ले जाते थे. डीसीपी रईस कखतर ने बताया कि यह चोर गिरोह आस-पास के क्षेत्रों में घूमकर दूध की क्रेट चोरी करता था. चोरों की पहचान साहिल, सूरज सिंह और मोहम्मद आरिफ के रूप में हुई है. अभियुक्तों के पास से एक स्कूटी और चोरी की गईं दूध की क्रेटों को बरामद किया गया है. चोरों को मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

लखनऊ: राजधानी की विकास नगर पुलिस ने किराने की दुकानों से दूध के पैकेट चुराकर छोटी दुकानों पर बेचने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. अभियुक्तों के पास से दूध के पैकेट से भरी क्रेट और एक स्कूटी बरामद हुई है.

कई इलाकों में की है चोरी
डीसीपी उत्तरी रईस अख्तर ने बताया कि सबोली विकास नगर निवासी राजकुमार की आर्या चौराहे पर रोहित कैफे के नाम से दुकान है. 28 दिसंबर को स्कूटी सवार 3 युवक आए और 5 क्रेट दूध के पैकेट चोरी कर ले गए. चोरों के गिरोह ने इलाके की कई अन्य दुकानों से भी दूध के पैकेटों की चोरी की है. सुधा सेचलानी, रितेश दीक्षित, अतुल मिश्रा, तरुण गुप्ता, सतीश मिश्रा, समर गुप्ता, रिंकू सिंह, शमशुद्दीन की दुकानों से दूध की क्रेट चोरी की गई हैं.

क्षेत्र में करते थे वारदात
गिरोह के तीनों चोर किराना दुकानदारों को टारगेट करते थे. सुबह जब गाड़ियां दुकान के बाहर दूध के कैरेट उतारतीं थीं, तभी यह लोग स्कूटी से दूध से भरी क्रेट उठा ले जाते थे. डीसीपी रईस कखतर ने बताया कि यह चोर गिरोह आस-पास के क्षेत्रों में घूमकर दूध की क्रेट चोरी करता था. चोरों की पहचान साहिल, सूरज सिंह और मोहम्मद आरिफ के रूप में हुई है. अभियुक्तों के पास से एक स्कूटी और चोरी की गईं दूध की क्रेटों को बरामद किया गया है. चोरों को मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.